बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के जिरूल मोड़ के समीप बाइक से गिर कर तीन युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बांझी, परतो टोला निवास संजलो बास्की (19), सोना मुर्मू (18) एवं जेटके कुम्हारजोरी के रामपुर निवासी प्राणिक टुडू एक बाइक में सवार होकर रामपुर जा रहे थे। इसी क्रम में जिरुल मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे तीनों युवक बाइक से गिर कर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ. विनोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
व्यवसायी का हावड़ा में अपहरण, छोड़ा!
बरहरवा। संवाददाता। कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड गांव के एक व्यवसायी का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर अपह्त अफजल हुसैन के छोटे भाई अनवर आलम ने कोटालपोखर में आवेदन देकर अपने बड़े भाई का अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उसका बड़ा भाई अफजल हुसैन 09 जून को सुबह 09 बजे घर से कोलकाता जाने के लिए निकाला था। उसी दिन रात्रि लगभग 11 बजे उसके अन्य भाई जहुर आलम के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अफजल के मोबाइल से फोन कर अफजल को बंधक बनाने की बात कहते हुए 40 लाख रुपये नकद हावड़ा पहुंचाये जाने की बात कही। बाद में उसी नंबर से छोटे भाई मनोवर आलम को कॉल कर उक्त रुपए की मांग की। 10 जून को शाम 6:15 बजे शाम को पुन: मनोवर आलम को कॉल कर 40 लाख से घटा कर 15 लाख रुपये की मांग की। कोटालपोखर थाना में कांड संख्या 26/23 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इधर सूत्र बताते हैं कि शेख को अपहरणकर्ताओं ने रकम लेकर छोड़ दिया है और अफजल वापस लौटने वाले हैं। हालांकि अफजल के वापस आने के बाद ही सच का पता चल पायेगा। इधर थाना प्रभारी सतीष आशिष तिर्की ने बताया कि अफजल के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।
राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बालक 14 में साहिबगंज बना उपविजेता
- 2 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य समेत कुल 5 पदक मिले
साहिबगंज। संवाददाता। 10 व 11 जून को रजरप्पा, रामगढ़ में संपन्न प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में भाग लेते हुए जिले के एथलिटों ने 02 स्वर्ण, 02 रजत व 01 कांस्य पदक जीता। वहीं बालक 14 वर्ष में जिले की टीम राज्य स्तर पर उपविजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त राम निवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी राजेश कुमार, माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, सकारीगली के अशोक साहनी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी। विदित हो कि सभी पदक विजेता खिलाड़ी डे-बोडिंर्ग सकरीगली के हैं। बालक वर्ग अंडर-16 शॉटपुट में मो अली, बालक 14 किड्स जेवलिन में पृथ्वी राज मंडल ने स्वर्ण, युवांश देव में रजत, बालक अंडर-16 जेवलिन थ्रो में विवेक यादव ने रजत व बालक-14 ट्रायथलन में युवांश देव में कांस्य पदक जीत साहिबगंज का नाम रोशन किया है।
मनरेगा के तीन बीपीओ इधर से उधर
साहिबगंज। संवाददाता। मनरेगा योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन के लिए जिला के तीन प्रखंड में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को डीसी रामनिवास यादव ने इधर से उधर किया है। ताकि मनरेगा का कार्य बेहतर रूप से हो सके। बमशंकर कुमार को बरहरवा से हटा कर मंडरो प्रखंड क्षेत्र, वहीं सत्यप्रकाश को मंडरो से हटा कर राजमहल प्रखंड क्षेत्र भेजा गया है। प्रकाश सोरेन को राजमहल से हटा कर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में तबादला किया गया है।
बारिश से राहत, शहर में 30.5 मिमी बारिश
साहिबगंज। संवाददाता। दोपहर बाद शहर में मौसम ने मिजाज बदला और बादल गरज के साथ बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बीके मेहता ने बताया कि शहर में 36 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ तेज हवा चली और 30.5 मिमी बारिश हुई। तापमान में गिरावट आई। बारिश के दौरान एसडीओ कोठी व कॉलेज रोड सहित कई इलाकों में पेड़ की डाली टूट कर गिरी। जिससे बिजली व आवागमन कुछ देर बाधित रहा। कई जगह विद्युत तार पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।