देवघर/वरीय संवाददाता। तिलक सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस साल भी जरूरतमंद लोगों असहायों के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया। विदित हो कि समिति प्रत्येक वर्ष वैसे लोगों को ठंड के मौसम में कंबल वितरण करते आ रही है। इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय, महासचिव डॉ विक्रम कुमार, वरिष्ठ संरक्षक पूर्व प्रधान जिला जज चंद्रशेखर पांडेय, राकेश राय, केंद्रीय डिफेंस टेक्निकल ट्रेनर अमित कुमार, कोषध्यक्ष राजेश कुमार शाही के अलावा काफी संख्या महिला-पुरुष उपस्थित थे। लगभग 100 लोगों के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया।
मकर संक्रांति पर बाबा वैद्यनाथ को लगा तिल-गुड़ का भोग
- श्रद्धालुओं की बाबा मंदिर में दिखी भीड़
देवघर/वरीय संवाददाता। मकर संक्रांति पर मंगलवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी दिखी। वही परंपरानुसार बाबा बैद्यनाथ को तिल व गुड़ अर्पित किया गया। सुबह पुरोहितों द्वारा कांचा जल अर्पण अर्पित किया गया। इसके बाद सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा द्वारा सरकारी पूजा की गई। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद सरदार पंडा ने परंपरा के अनुसार बाबा वैद्यनाथ को तिल व गुड़ भी अर्पित किया। वहीं बाबा बैद्यनाथ को खिचड़ी का भी भोग लगाया गया। ज्ञात हो कि पपरंपरानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ को तिल व गुड़ अर्पण करने के बाद ही आमलोग तिल या तिल से बने सामग्री का उपयोग करते हैं। हालांकि हालिया वर्षों में मकर संक्रांति के काफी पूर्व बाजार में तिलकुट की बिक्री शुरू हो जाने के कारण इसे कुछ लोग ही मान रहे हैं। बावजूद प्राचीन परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति पर बाबा को तिल अर्पण किया जाता है। वहीं संक्रांति पर भीषण ठंड के बावजूद बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से ही जुटी रही। मानसरोवर तट अवस्थित फुट ओवर ब्रिज से श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह पहुंच रहे थे। यह सिलसिला पूरे दिन बाबा मंदिर का पट बंद होने तक लगातार जारी रहा। वहीं दूसरी ओर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में विविध प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला भी मकर संक्रांति पर चलता रहा। साथ ही बाबा वैद्यनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर जुटने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी। वहीं व्यवस्था देखने के लिए उपायुक्त विशाल सागर भी पहुंचे और श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित जलार्पण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर लोग पूजा अर्चना के बाद अपने घरों में दही, चूड़ा, तिलकुट, अनाज के बने लड्डू आदि को ग्रहण किया। बाजार में दही और तिलकुट की खूब बिक्री हुई। मकर संक्रांति के कारण बाजार में लोगों की भीड़ कम देखी गयी।
अलग-अलग सड़क हादसे में नौ लोग घायल, इलाजरत
- घोरमारा के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरायी
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की अहले सुबह देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर घोरमारा के आगे एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ निवासी लालदेव यादव, बाजार समिति निवासी आनंद सिंह, दुमका जिला के तालझारी थाना निवासी नन्दलाल यादव सहित दो अज्ञात व्यक्ति शामिल है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सदर अस्पताल स्थित बैधनाथधाम ओपी पुलिस तीनों अंज्ञात कि पहचान करने में जुट गई है। वहीं अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में रांगा मोड़ निवासी अजीत महथा, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी संजय यादव, पवन यादव और बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के करमाटांड निवासी संदीप यादव का नाम शामिल है।
दो दुकान में आग लगने से लगभग तीन लाख की क्षति
देवघर/संवाददाता। देवघर नगर निगम क्षेत्र के मीना बाजार में देर रात दो दुकानों में आग लग गई। हालांकि अग्निशामक वाहन के पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय दुकानदार द्वारा ही आग पर काबू कर लिया गया। दो दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख रुपए की क्षति बतायी गयी है। बताया जाता है कि जब आग लगी उसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को घटना की सूचना दी। देर रात को उक्त स्थान पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, घटना को लेकर स्थानीय दुकान संचालक ने बताया कि देवघर नगर निगम हर वर्ष 50 लाख रुपया से भी अधिक का टेंडर कराता है। यहां से राजस्व की वसूली होती है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है। सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात थी लेकिन वह भी नहीं लगा, ना ही यहां होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। ऐसे में पूरे मीना बाजार में भय का माहौल बना हुआ रहता है।
मानसिक तनाव में रह रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के तिवारी चौक स्थित शिव बिहार कॉलोनी में फांसी लगाकर एक 39 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम प्रमोद कुमार सिंह है। पुलिस को दिये बयान में मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने कहा है कि उसका पति छोटा सा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। कहा है कि दुकान से उतनी कमाई भी नहीं थी की बच्चे का स्कूल फीस भी समय पर भर सके । जमीन को लेकर भी भाई से विवाद चल रहा था। कहा है कि कुछ दिनों से वह काफी मानसिक तनाव में चल रहा था। मंगलवार को दिन के नौ बजे के आसपास वह बच्चे के साथ कमरे में थी। उसी क्रम में पति ने बाहर से कमरे का दरवाजा लगा दिया और बरामदे में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। उसके काफी चिल्लाने पर बगल में काम कर रहे मिस्त्री दौड़कर पहुंचा उपरांत उसके कमरे का दरवाजा खोला। उसके बाद उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस वहां पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
दिनदहाड़े 50 हजार नकदी की छिनतई
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से 50 हजार नकद की छिनतई कर फरार हो गये। मामले को लेकर जिले के सोनारायठाढ़ी निवासी युनूस राजा ने नगर थाना मेंे शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित युनूस राजा ने बताया की वह उड़ीसा काम करता है। मंगलवार को ट्रेन से जसीडीह स्टेशन उतरा उसके बाद देवघर पहुंचा। देवघर स्थित एटीएम से 50 हजार निकालकर अपने बंडी में रखा था। उपरांत वह घर के लिये बस पकड़ने देवघर बस पड़ाव दिन के तीन बजे के आसपास पहुंचा। वहीं एक दुकान में चाय पीने लगा तभी एक युवक उससे आकर उलझ गया। देखते -देखते दो और युवक वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर दिया और बंडी के पॉकेट में रख 50 हजार रुपए निकालकर फरार हो गये। इधर नगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है।
रिटायर्ड प्रोफेसर से 40 हजार की ठगी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड के राजेन्द्र नगर निवासी एक रिटायर्ड प्रोफेसर से 40 हजार रुपए की ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर भागलपुर के एसएम कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर अभय कुमार पांडेय ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि उनके फोन पर समधी बनकर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। उसे इलाज के लिये 50 हजार रुपए चाहिये। वह उसके झांसे में आकर 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। उनसे और रुपए की मांग की गयी तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इधर साइबर थाना पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
अनाथ बच्चों को कराया गया दही-चूड़ा का भोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के सचिव नीलम देवी के नेतृत्व में मंगलवार को स्पस्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय चूलहिया मोहनपुर में रह रहे अनाथ बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाया गया। संस्था के सचिव नीलम देवी ने कहा कि अपने घर में मकर संक्रांति मनाने से ज्यादा अच्छा इन अनाथ बच्चों के बीच मानना हमें अच्छा लगता है। इन बच्चों के बीच आकर लगता है कि अपनो के बीच खुशी बांटने आया हूं। समाज के सभी लोगों इन बच्चों के बीच खुशी बांटने की जरूरत है। मौके पर बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ मनोज कुमार शर्मा, निखिल सिंह, अधिवक्ता प्रखंड संगठन सचिव श्रीकांत यादव, पुरुषोत्तम यादव, हेमंत चौधरी, विद्यालय शिक्षक मनोज यादव, शिक्षक सोनी मरांडी उपस्थित थी। इस अवसर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते हुए इस अनाथालय के बच्चों को दही चूड़ा, तिलकुट व मीठा खिलाया गया। साथ ही नृत्य संगीत का भी आयोजन हुआ जहा बच्चों ने जमकर मस्ती की।
सिटी लेवल हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला सिविल सर्जन के निर्देशानुसार, देवघर नगर निगम अंतर्गत स्थित शहरी स्लम क्षेत्रों में निवास करने वाले उच्च जोखिम वर्ग के लोगों, सफाई कर्मियों, रिक्शा चलाने वाले, ठेला वाले, कूड़ा उठाने वाले की सिटी लेवल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन के के एन स्टेडियम तथा विकास भवन के समीप किया गया। इस सिटी लेवल हेल्थ कैंप में कुल 227 (पुरूष-105, महिला-122) लोगों को स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। इसमें एनसीडी अंतर्गत बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, बलगम का जांच कर जरूरतमंद लोगों को परिवार नियोजन की अस्थाई सुविधाएं भी दी गई। कैंप में जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कैंप में डॉ शब्दकांत मिश्रा, डॉ हुजैफा,डॉ चेतना भारती, फार्मासिस्ट बिरेंद्र सुमन, एएनएम सुधा सुमन, बबीता कुमारी, राजीव रंजन एनयूएच एम, पीएसआई इंडिया के शैलेंद्र पांडेय और प्रशांत सिंह, बीटीटी शंकर दयाल, कासिम अंसारी, सहायक कर्मी अमरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस बिहार ले जाने का विरोध
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन द्वारा झारखंड से यूनियन बैंक के आंचल कार्यालय को बिहार ले जाने की तैयारी का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा से उक्त मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्री कुमार ने कहा कि जोनल कार्यालय को झारखंड से बिहार स्थानांतरित करने से झारखंड के व्यापार और बैंक को आर्थिक नुकसान तो उठाना ही पड़ेगा साथ ही यहां के उद्योग एवं व्यवसाय पर भी सीधा असर पड़ेगा, इतना ही नहीं ऋण लेकर शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों पर भी सीधा असर पड़ेगा क्योंकि उन्हें ऋण लेने के लिए बार-बार पटना का चक्कर लगाना पड़ेगा जिससे उनके आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा श्रमिक नेता स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे राजनीतिक शुचिता, ईमानदारी एवं उच्च आदर्शों तथा मूल्यों के प्रतीक थे। श्रमिक नेता के रूप में श्रमिकों के हितों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद किए जाते रहेंगे। उनकी राजनीतिक ईमानदारी से आज के राजनीतिज्ञों को सीख लेने की जरूरत है।