लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को सभी बीएलओ, निर्वाचन पर्यवेक्षक के साथ विशेष बैठक बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। 01 जनवरी, 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश बीडीओ संजय कुमार द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि पूर्व पुनरीक्षण गतिविधि के तहत बीएलओ द्वारा किये जाने वाले घर-घर सत्यापन का कार्य 23 जून से 21 अगस्त तक की अवधि के दौरान संपन्न कर लेने का निर्देश दिया गया। घर-घर सत्यापन कार्य के लिए बीएलओ को वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बीएलओ पंजी उपलब्ध कराया गया। उक्त पंजी में उपलब्ध विवरणी का सत्यापन परिवार के प्रमुख से बीएलओ द्वारा अनिबंधित योग्य नागरिक वैसे नागरिक जो 01अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं एवं भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। साथ ही वैसे भावी मतदाता या वैसे नागरिक जो 01 अप्रैल, 2024 से 01जुलाई 2024 एवं 01अक्टूबर, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं को घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। साथ ही मृत मतदाता, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार करने का आदेश बीएलओ और निर्वाचन पर्यवेक्षकों को दिया गया।
बैठक में बीपीआरओ केसी दास, निर्वाचन पर्यवेक्षक अनिल पहाड़िया, लक्ष्मी देहरीन, त्रिपुरारि राय सहित काफी संख्या में विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ उपस्थित थे।
सखुआ पत्ता लेकर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
पाकुड़/संवाददाता। स्थानीय नीति के विरोध को लेकर आदिवासी संगठनों ने 10-11 जून को बुलाये बंद को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए शुक्रवार को शहर स्थित सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क से सखुआ पत्ता लेकर जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल छात्र-छात्राओं ने मांग के समर्थन में जम कर नारेबाजी करते हुए शहर वासियों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर मौजूद छात्र नायक कमल मुर्मू ने बताया कि राज्य में स्थानीय नीति बनायी गयी है। स्थानीय नीति वापस लेने को लेकर उन लोगों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आगामी 10-11 जून को राज्य बंद का आह्वान किया गया है।