आज देश में बीजेपी संविधान को कुचलने की कोशिश कर रही है : जिलाध्यक्ष
गोड्डा। संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ वर्ष पूरे होने पर जिला कांग्रेस की ओर से शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस की ओर से इस दिन 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार विशेष कार्यक्रम तहत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि दी। कर्नाटक के बेलगावी में 39वें कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह की राहुल गांधी के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। आज हम सभी को उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। दिनेश प्रसाद यादव ने कहा आज देश में बीजेपी संविधान को कुचलने की कोशिश कर रही है, हमारे महापुरुषों की आलोचना की जा रही है जबकि गांधी जी ने कहा था जब तक हम जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर अपने भाइयों के साथ भेदभाव करेंगे, उन्हें अछूत मानते रहेंगे, तब तक स्वराज का संकल्प अधूरा ही रहेगा। जबकि आज गृह मंत्री ने बाबा साहब का अपमान तक कर दिया है, जो बहुत पीड़ादायक है। वरिष्ठ कांग्रेसी सचिदानंद साह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ता आज सत्य, अहिंसा और प्रेम के गांधीवादी आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी निष्ठा से तत्पर है। वहीं राकेश रोशन ने कहा गांधी जी ने कहा था जब तक देश के शिक्षाविदों, प्रोफेशनल्स, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे जागरूक लोगों की राजनीति में भागीदारी नहीं होगी, तब तक देश में परिवर्तन का संकल्प मुश्किल होगा। आज हम सभी को आगे आकर देश का धरोहर, इतिहास और महापुरुष का योगदान को बचना होगा।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी जगधात्री झा ने कहा महात्मा गांधी ने सभी देशवासियों से अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर, एकजुट होकर अत्याचारी ब्रिटिश हूकुमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया था। खिलाफत आंदोलन के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच उपजी खाई को पाटकर उन्होंने सभी को एकता के सूत्र में पिरोया हैं और हम सभी को आज देश को एकजुट रखने का प्रयास करना चाहिए।
वहीं ज्योतींद्र झा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि ऐसे दौर में जब बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां उड़ाकर, देश के नायकों का अपमान करके, जाति-धर्म के आधार पर नफरत भड़काकर देश की एकता को खंडित करना चाहती है, तब कांग्रेस पार्टी गांधी के दिखाए मार्ग पर चलकर उनके दिए संस्कारों, सीखों और मूल्यों को मजबूती से आत्मसात करने को तत्पर है। कांग्रेस पार्टी के कार्यसमिति की बैठक उसी बेलगाम में होने जा रहा है, जहां से गांधी जी ने भारत को सद्भाव, एकता, प्रेम और तानाशाह ताकतों के प्रति अवज्ञा का मूल्य सिखाया था। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब, सचिदानंद साह, अकबर अली, इरफान काजी, राकेश रोशन, जुगनू अली, सुशीला देवी, तापस घोषाल, पूनम कुमारी, नवल साह, लाडली खातून, दिनेश प्रसाद मंडल, विकास पासवान, सोनी सिंह, ठाकुर मंडल, मनोज यादव आदी महजूद थे।
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गोड्डा प्रीमियर लीग
नंदन वॉरियर्स व गोड्डा रॉयल्स पहुंचा सेमीफाइनल में
गोड्डा। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के 9वें मैच में नंदन वॉरियर्स ने एसटी ब्रदर्स को 8 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। नंदन वॉरियर्स की टीम पहले मैच में पराजित होने के बाद अगले तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। एसटी ब्रदर्स के कप्तान अरुण मरांडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। नीरज सिंह ने सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली। गुफरान अंसारी ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में नंदन वॉरियर्स ने तेजी से खेलते हुए सिर्फ 11 ओवर 2 गेंद में 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहम्मद तौसीफ ने 39 रन की पारी खेली। वैभव यादव ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। अजय मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद तौसीफ को मधु स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश मंडल ने दिया।
खेले गए दूसरे मैच में गोड्डा रॉयल्स ने गोड्डा टाइगर को 38 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा रॉयल्स ने 20वें ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रणय सिंह ने 27 रन की पारी खेली। गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने 4 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में गोड्डा टाइगर की टीम सिर्फ 88 रन पर ऑल आउट हो गई। आदेश गौतम ने 30 रन की पारी खेली। सत्यम सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल रंजन को जितेंद्र कुमार ने दिया। मोहम्मद किरमान अंसारी ने कमेंट्री की। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के सदस्य अमित बोस, बीरेंद्र पाठक, मिलन नाग, संजीव कुमार, सनोज कुमार, मुकेश मंडल, अजीत कुमार, अंजन, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बकरी ने हाथी के शक्ल वाले मरे बच्चे को दिया जन्म
देखने वालों की उमड़ी भीड़
मेहरमा। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटहरी गांव में बकरी ने हाथी शक्ल का बच्चा के जन्म देने को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। वहीं गली-मोहल्लों में कई लोग गजराज तो कई गणेश भगवान कह रहे हैं। इस करिश्मा को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। अपने घरों से लोग निकलकर बकरी के दिए गए हाथी शक्ल के बच्चे को देखने के लिए निकल रहे कई लोगों ने इसे कुदरत का करिश्मा भी बताया। कई लोग कलयुग का प्रकोप भी बता रहे हैं। हालांकि हाथी के शक्ल के बच्चे को देखने के लिए हजारों के तादाद में दूरदाराज के लोग जो है देखने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा जन्म लेते ही मर चुका था, फिर भी लोग उत्साह के साथ हाथी के शक्ल के गणेश भगवान को देखने के लिए जुटने लगी। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने बकरी के बच्चा को मिट्टी में दफन कर दिया गया।
सुदर्शन मंडल मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में कुर्मन ने जीता खिताब
गोड्डा। संवाददाता। सोनडीहा निवासी सुदर्शन मंडल के छठे पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुर्मन की टीम ने रामनगर की टीम को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सोनडीहा फुटबॉल ग्राउंड पर किया गया था। मौके पर उनके गांव सोनडीहा दुर्गा मंदिर के निकट स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी किया गया। सोनडीहा पंचायत के मुखिया गोपाल यादव, प्रेमनंदन मंडल, अश्विनी मंडल, गोपाल साह, दिलीप साह, विजय यादव, शंभु यादव, बीरबल यादव, शंभु साह, हरिकिशोर ठाकुर, मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित, अदाणी पावर प्लांट के अधिकारी अभिमन्यु सिंह, प्रवीण कुमार, सुब्रत देवनाथ, नीतीश दुबे, सीकेपी यादव समेत सभी ग्रामीणों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर स्वर्गीय सुदर्शन मंडल के छोटे भाई अश्विनी मंडल व पुत्र रितिक राज, रिषभ राज की ओर से उनके पिता चंद्रकुमार साह के हाथों ग्रामीणों के बीच सौ से अधिक बुजुर्गों व महिलाओं के बीच कंबल वितरण भी किया गया।
महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हनवारा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुशमाहारा गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने खलिहान में धान तैयार कर रही थी। इसी दौरान उसे अकेला देख आरोपी युवक की नियत खराब हो गई और उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह वहां से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत ही हनवारा थाना को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़िता के बयान और आवेदन के आधार पर आरोपी की पहचान बिंदेश्वरी यादव, 30 वर्ष पिता रमेश यादव, निवासी कुशमाहारा गांव के रूप में की है। आरोपी को गिरफ्तार कर कांड संख्या 71/2024 के तहत जेल भेज दिया गया है।
हनवारा थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर था, इसलिए त्वरित कार्रवाई की गई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने खलिहान में अकेली थी और धान तैयार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। घटना के बाद वह डर और सदमे में थी, लेकिन परिजनों का हौसला मिलने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हनवारा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी दोषी बच नहीं सकेगा। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हनवारा पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि न्याय की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की शाखा गोड्डा की बैठक आयोजित
महागामा। संवाददाता। गुरुवार को महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की झारखंड शाखा गोड्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गोड्डा शाखा के अध्यक्ष समुएल हांसदा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को श्रम कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे श्रमिकों को उनके अधिकार और योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा यह तय किया गया कि आगामी बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रवीण मिश्रा, सौरभ पासवान, सलोमी बास्की, कंचन देवी, वलारा किस्कू, संजीव हांसदा, संजय हांसदा, मानिक कुमार, मनोज राय, श्रीकांत महतो, अर्जुन दास सहित विभिन्न प्रखंडों से अन्य सदस्य उपस्थित थे।
फुटकर विक्रेताओं ने किया नगर पंचायत से अस्थाई रूप से उनकी दुकानों को व्यवस्थित करने की मांग
महागामा। संवाददाता। फुटकर विक्रेताओं ने नगर पंचायत से अस्थाई रूप से उनकी दुकानों को व्यवस्थित करने की मांग की है। इन विक्रेताओं का कहना है कि उनकी दुकानों को सही स्थान पर व्यवस्थित करने से न केवल उनका रोजगार सुरक्षित रहेगा, बल्कि नगर के बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ और अव्यवस्था भी कम होगी। फुटकर विक्रेता, जो दैनिक रूप से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लंबे समय से अस्थाई जगहों पर अपना व्यापार चला रहे हैं। लेकिन हाल ही में बढ़ती भीड़ और अतिक्रमण हटाने के कारण उन्हें अपनी दुकानें हटाने का सामना करना पड़ा है। विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास स्थाई दुकानें नहीं हैं और यदि उन्हें व्यवस्थित रूप से एक स्थान दिया जाए, तो न केवल उनका व्यापार बेहतर होगा बल्कि ग्राहक भी आसानी से खरीदारी कर सकें। विक्रेताओं ने नगर पंचायत से अनुरोध किया है कि वे ऐसे स्थान की व्यवस्था करें, जहां वे अस्थाई रूप से अपनी दुकानें लगा सकें। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे नगर के नियमों का पालन करेंगे और स्वच्छता व यातायात व्यवस्था में भी सहयोग करेंगे।
अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य तीसरे दिन भी जारी
महागामा। संवाददाता। अंचलाधिकारी डॉ. खगेन महतो के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत बसुआ चौक से केचुआ चौक तक मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। सरकारी जमीन व फुटपाथ पर बने कई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। अधिकारियों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस अभियान के अगले चरण में हटिया चौक, पुरानी मुख्य बाजार, रेफरल अस्पताल रोड और अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। अभियान में एसआई चुंडा उरांव, नगर पंचायत के जई कृष्ण कुमार पाठक, राहुल कुमार, सुनील उरांव, चंदन कुमार एवं नगर पंचायत कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहे।
वित्त सेवा विभाग के निदेशक एके ठाकुर ने की आकांक्षी जिला गोड्डा की समीक्षा बैठक
गोड्डा। संवाददाता। गुरूवार को सर्किट हाउस में वित्त सेवा विभाग के निदेशक ए. के ठाकुर की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला, गोड्डा की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन, स्वरोजगार के अवसरों और बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, गोड्डा ने बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ वित्तीय समावेशन के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की पहुंच बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया बैंकों द्वारा वित्तीय उत्पादों की जानकारी को सरल और सुलभ तरीके से प्रस्तुत किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। बैठक में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक नूतन राज ने कहा कि नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य किसानों, ग्रामीणों और छोटे व्यवसायियों को वित्त सेवाएं प्रदान करना है। हमारे संस्थान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएफएस के निदेशक श्री ठाकुर ने सीएएसए में निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक के उपरांत उपस्थित सभी विभागों के प्रमुख ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया गया कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।
उक्त बैठक में मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक चंदन कुमार चौहान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोड्डा श्रवण राम सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
बाईपास आधार आईडी से खुलेआम आधार कार्ड में बढ़ाया जा उम्र
आधार कार्ड से मतदाता सूची में सबसे अधिक सुधार हुई उम्र
उम्र सुधार के लिए अनाधिकृत आधार केंद्र संचालक वसूल रहा मोटी राशि
मेहरमा। संवाददाता। महागामा अनुमंडल के मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों पर अधिकृत एवं अनाधिकृत आधार केंद्र का संचालन हो रहा है। जहां प्रतिदिन लोगों की भीड़ इकट्ठा देखा जा सकता है। कई ऐसे लोग होते हैं जो परेशानी से बचने के लिए आधार केंद्र संचालक की मनमानी के कारण पैसा देकर कार्य कराने को मजबूर हो जाते हैं। बताते चलें की जितने भी अधिकृत आधार सेंटर हैं, वहां सभी कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क तय है। लेकिन निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा आधार से संबंधित सभी कार्यों में वसूली जाती है। इतना ही नहीं मेहरमा और ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर बाईपास आधार आईडी के सहारे बिना कोई वैध दस्तावेज के किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड में उम्र बढ़ा दिया जाता है जिसके एवज में मोटी राशि की वसूली करते हैं। भुक्तभोगी कई लोगों ने नाम प्रकाशित नहीं करने के शर्त पर बताया कि आधार कार्ड में किसी प्रकार का उम्र सुधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूल का सर्टिफिकेट वैध दस्तावेज सरकारी नियम के मुताबिक मांग जाता है। लेकिन अधिक उम्र वाले लोगों को अपना जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो जाते हैं जिसके कारण बाईपास आधार आईडी संचालक बिना कोई वैध जन्म प्रमाण पत्र का ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के सहारे आधार कार्ड में उम्र सुधार कर देते हैं और आधार कार्ड में उम्र सुधार के बाद मतदाता सूची में उम्र की सुधार कर ली जाती है और वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत सचिव या फिर प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर देते हैं। इधर चर्चा है कि बिना कोई दस्तावेज के आधार में उम्र बढ़ाने के लिए डेढ़ हजार से चार हजार रुपये तक की वसूली की जाती है।
इलाज के दौरान राशन डीलर की मौत
परिवार में छाया मातम
मेहरमा। संवाददाता। ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम पंचायत भगैया का 67 वर्षीय राशन डीलर बास्की राम का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हो गई। उन्हें अचानक पेट में दर्द उठा जिन्हें भगैया के क्लीनिक के साथ-साथ पीरपैंती में डॉक्टर से उपचार कराया, जहां उसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। जन वितरण प्रणाली के डीलर की मौत के कारण परिजनों में मातम छाया हुआ है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर बुजुर्ग राशन डीलर बास्की राम की मौत से डीलर संघ ने शोक जताया है।