- पुलिस से शिकायत कर महिला ने पुत्र के दोस्त को बनाया आरोपी
मधुपुर/संवाददाता। मोहल्ले के पड़ोस मे रहने वाला युवक ने महिला के बैंक खाते से घोखाधड़ी कर 82 हजार का निकासी कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक खाते से रुपए निकालने जाने का मैसेज देखा। इसके बाद महिला ने बैंक से जमा निकासी का डिटेल्स निकाला। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
घटना मधुपुर शहर के केला बगान के अब्दुल अजीज रोड निवासी उमा देवी नामक महिला की है।
मामले मे महिला ने अपने पड़ोस मे रहने वाले युवक विकाश वर्मा को आरोपी बनाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। आरोपी युवक उसके पुत्र शिबू यादव का दोस्त है। महिला ने पुलिस को बताया की उसके पुत्र का दोस्त विकास ने धोखे मे रखकर बैंक खाते से अवैध रूप से निकासी का लिया है। उसने बताया उसके बैक खाते मे तकरीबन 92 हजार रुपए जमा थे। बताया की आरोपी युवक 16 बार मे पैसे की निकासी किया है। बताया कि उसके पुत्र का दोस्ती का फायदा उठाकर मोबाइल लेकर यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग तारीख में पैसे का निकासी किया है। पुलिस से पूरे मामले की जांच कर कारवाई की मांग की गयी है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हजयात्रा से लौटे हाजी, परिजनों के चेहरे पर दिखी खुशी
पालोजोरी/संवाददाता। बीते 30 मई को पालोजोरी से हजयात्रा में गए हाजी पालोजोरी लौटने लगे हैं। पालोजोरी से समाजसेवी रफीक अंसारी के अलावे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. यूसुफ, पहरुडीह के कारी सिद्दीक और दुबराजपुर के सत्तार हजयात्रा कर लौट आये हैं। शनिवार के अहले सुबह रफीक अंसारी का स्वागत उनके परिजनों व ग्रामीणों ने कोलकाता एयरपोर्ट पर किया। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी हाजियों का स्वागत कर रहे थे। रफीक अंसारी ने बताया कि उनकी यात्रा काफी सुखद रही। हजयात्रा में उन्होंने पालोजोरी के अमन चैन की दुंआ मांगी है। वहीं पालोजोरी पहुँचने पर लोगों ने रफीक अंसारी का स्वागत नूरी मस्जिद के पास फूलमाला पहनाकर किया।
एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहकर बैंक खाते से एक लाख की निकासी
- साइबर क्राइम मामले में एमपी पुलिस का मधुपुर में छापा
मधुपुर/संवाददाता। एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर बैंक खाते से एक लाख अवैध निकासी मामले मे एमपी शिवनी जिला के कान्हीबाड़ा थाना पुलिस मोबाईल लोकेशन पर आरोपी की तलाश मंे मधुपुर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़बाद मे छापेमारी किया, लेकिन आरोपी पकड़ में ंनहीं आया। पुलिस ने आरोपी के भाई से पूछताछ कर रही है। एमपी पुलिस ने बताया की साइबर आरोपियों ने कान्हीबाड़ा मंे अपने को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को फोन कर बैंक खाते का केवाईसी करा ले नही तो बैंक खाता बंद हो जाएगा। इसके बाद केवाईसी के नाम पर एटीएम का पिन लेकर बैंक से 99 हजार 946 रुपए का निकासी कर लिया । घटना की जानकारी होने के बाद पीडित ने कान्हीबाड़ा थाना मे मामला दर्ज कराया। पुलिस अनुसंधान मे मोबाइल लोकेशन मधुपुर के बड़बाद मे मिला।
पर्यावरण संरक्षण को ले ग्रामीणों के बीच पौधे का वितरण
- आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने की पहल
सारवां/संवाददाता। आईसीआईसीआई फाउंडेशन फोर इंक्लुसिव ग्रोथ के बकरी मूल्य संवर्धन परियोजना के द्वारा शनिवार को देवघर जिला के सारवां प्रखंड के केन्दुआटांड़ गांव के साथ साथ विभिन्न पंचायत एवं गांव में बकरी पालन से जुड़ी महिला किसानों को पांच तरह के फलदार पौधा का वितरण किया गया। जिसमें दो तरह का आम, (आम्रपाली व लंगड़ा) नींबू, आंवला, कटहल इत्यादि है। प्रखंड में फाउंडेशन के द्वारा कुल 6000 फलदार पौधा को 1200 महिला किसानों के बीच वितरण करने का लक्ष्य किया गया है। जिसमें आज 10 गांव में वितरण कार्य पूर्ण हो गया है। गांव में पौधा वितरण करने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में सर्वप्रथम हरियाली हो लोगों का सोच पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़े और आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिग को रोकने में सहायक हो सके एवं आमदनी व आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर जियाखाड़ा पंचायत के उप मुखिया अरुण यादव एवं पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी एवं टीम देवघर उपस्थित रहकर सभी महिला किसानों को पौधा रोपने व संरक्षण से जुड़ी विषयों पर जानकारी दी।
अवैध कोयला ले जाते हुए चार व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना क्षेत्र के चितरा से सारठ-देवघर के रास्ते मोटरसाइकिल और साइकिल पर अवैध कोयला लादकर ले जाते हुए सारठ के शांति चौक के समीप पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार केा सुबह गश्ती के दौरान खबर मिली कि चितरा से सारठ के रास्ते मोटरसाइकिल और साइकिल पर अवैध कोयला ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देने के बाद सारठ-देवघर रोड में भ्रमण करने लगा और करीब सात बजे सुबह में सारठ के शांति चौक की ओर दो मोटरसाइकिल और तीन साइकिल चाालकों द्वारा अवैध कोयला लादकर आ रहे थे। जैसे ही उनलोगों की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वे लोग सभी कोयला रोड पर छोड़कर भागने लगे। पुलिस बलों की सहायता से दो मोटर साइकिल चालक और एक साइकिल चालक को पकड़ने में सफलता मिली जबकि दो साइकिल चालक भागने में सफल रहे। पकड़ाये गये चालकों से पूछने पर एक ने अपना नाम पलटू राणा, दूसरे ने अपना नाम मो. सजाउद्दीन अंसारी और तीसरे ने अपना नाम कुबेर चंद्र मंडल बताया। इनलोेगों से बरामद मोटरसाइकिल और साइकिल पर लदे कोयला से संबंधित कागजातों की मंाग करने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाये। वहीं साढ़े सात बजे के आसपास सारठ के प्रकाश होटल के पास एक मोटरसाइकिल और तीन साइकिल सवार अवैध कोयला लादकर ले जा रहे थे, जिसे रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस बल के सहयोग से एक साइकिल चालक को पकड़ा गया। उससे नाम पूछने पर अपना नाम पांडव कुमार मंडल बताया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और सभी अवैध कोयले को बरामद कर थाना लाया गया। सारठ थाना प्रभारी ने सारठ कांड संख्या 77/2023 के तहत मामला दर्ज कर सभी हिरासत व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कृषि मंत्री ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
सारवां/संवाददाता। सूबे के कृषि सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, देवघर के द्वारा बनाये जाने आठ करोड 43 लाख की लागत से सारवां से तीरनगर 12.9 किलोमीटर सडक राइडिंग क्लालिटी सुधार व मजबूतीकरण कार्य का तिलंबाटांड़ चौक, रघुनाथपुर डीएम मोड़ व तीरनगर में शिलान्या किया गया। कृषि मं9ी ने कहा कि इस सड़क केबन जाने से गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, भाुगलपुर के अलावा अन्य जगहों में जाने वाले सुविधा होगी। कहा कि जल्द ही छूटे सड़कों की मरम्मती करायी जाएगी। इस अवसर पर सोनारायठाढ़ी बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबूल अंसारी, बीस सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, अनिल राउत, कामदेव रवानी, पूर्व मुखिया श्रीकांत यादव, छोटू सिंह, बीरू, पंकज कुमार, दीपक झा, श्रीकांत सिंह, त्रिपुरारी मंडल, मुन्ना राय, मुकेश राव, अजय ठाकुर, मनीषा कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार, विभाग के जई राजेश मंडल, एनआरपी जेई प्रमोद भगत,सुबास, गुडडु झा, लालू मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में टीम बादल के सदस्य उपस्थित थे।
कस्तूरबा की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डेन रिकता चंद की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा द्वारा चिकित्सक डॉ जैकी शेखर, डॉ अभिनव भारद्वाज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर छात्राओं की जांच की गई। डॉ जैकी शेखर ने बताया कि कुल 125 छात्राओं की जांच की गई जिसमें मौसमी बीमारी से पीड़ितों को दवाई दी गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी प्रभाकर पत्रलेख, पिंटू कुमार, पिंटू सिंह आदि के साथ स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी।
पांच वर्ष के बच्चे साथ महिला प्रेमी संग फरार
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर शहर के एक मोहल्ला से अपने पांच वर्षीय बच्ची के साथ महिला तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब है। लापता महिला के पति ने पुलिस को शिकायत कर घटना की जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया की गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक घर नही लौटने पर खोजबीन किया गया, लेकिन कही पता नही चला। उनको संदेह है कि उनकी पत्नी को कोई बहला-फुसला कर भगा ले गया है। उसने बताया कि उसी दिन दो युवक उसके घर के सामने मडरा रहे थे। घर पर पर्स मंे रखा 50 हजार रुपए भी गायब है। पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। बताया जाता है की महिला पूर्व मे भी प्रेम-प्रंसग में शादी रचाई थी। मामले मे पुलिस सनहा दर्ज कर महिला की खोज में जुटी है।
केन्द्र सरकार की गलत नीति के खिलाफ कांग्रेस का धरना
मधुपुर/संवाददाता। शनिवार को अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय परिसर में करौं प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि के बैनर तले व प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना रैली का आयोजन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस कमिटि के देवघर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह, महामंत्री दिनेश मंडल सहित स्थानीय पंचायत गंजोबारी, सालतर, डिंडाकोली सिरसा रानीडीह, नागादोरी, वदिया और विरेनगड़िया से आये दर्जनों महिला-पुरुषों ने हिस्सा लेते हुए केन्द्र सरकार के गलत नीतियों विरूद्ध आवाज बुलंद किया। मुख्य अतिथि पद से प्रो. उदय प्रताप ने कहा कि जीवन उपयोगी जिंसों की अप्रत्याशित वृद्धि के फलस्वरूप गरीब-गुरुवा का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गयी है। महंगाई के चलते मजदूर एवं भूमिहीनों के घर पर एक शाम चूल्हा जलता है। मौके पर अजीत पंडित, भीम तुरी, कनाय भंडारी, विष्णु यादव कीर्तन तुरी, सत्यनारायण तुरी, सागर दास, राजीव चौधरी, मुन्नी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रेरणा भारती फुटबॉल क्लब बना लीग चैम्पियन
-डे बोर्डिंग सेंट मेरी क्लब देवघर को दूसरा स्थान
मधुपुर/संवाददाता। देवघर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रहे महिलाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता लीग मैच का शनिवार अंतिम तीन मैच खेला गया।
शहर के पथरचपटी रोड स्थित आमबगान मैदान में चल रहे प्रतियोगिता का पहला मैच हरिवंश राय फुटबॉल क्लब सिंहजोरी बनाम प्रेरणा भारती फुटबॉल क्लब मधुपुर के बीच खेला गया। जिसमें प्रेरणा भारती फुटबॉल क्लब की टीम दो गोल से विजयी रहा। दूसरे मैच डे बोर्डिंग संत मेरी देवघर वनाम एस टी क्लब ताराजोरी के बीच खेला गया जिसमें-डे बोर्डिंग संत मेरी देवघर ने दो गोल से विजय हासिल की। तीसरा मैच डे बोडिंग सेंट मेरी देवघर बनाम हरिवंश राय फुटबॉल क्लब सिंहजोरी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम अपने निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाता। इस तरह वर्ष 2023 के महिला वर्ग मे लीग चैम्पियन प्रेरणा भारती फुटबॉल क्लब मधुपुर तथा दूसरे स्थान पर डे बोर्डिंग सेंट मेरी देवघर की टीम रही। निर्णायक की भूमिका में राकेश सोरेन, बाबूलाल सोरेन, सूर्य देव बसेरा थे। हरिवंश राय फुटबॉल क्लब सिंहजोरी के प्रशिक्षक उमेश प्रसाद राय अपने टीम के साथ तथा डे बोर्डिंग सेंट मेरी क्लब के प्रशिक्षक राहुल राय अपने टीम के साथ उपस्थित हुए। प्रेरण भारती के प्रशिक्षक मो. शकील अपने खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहे ।
मैच के सफल संचालन में जिला फुटबॉल संध के सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन के साथ अरुण निर्झर, देवेस्वर हेम्ब्रम के साथ अन्य लोग भी थे।
रविवार से पुरुष वर्ग के आठ टीमों को लेकर लीग मैच शुरू किया जाएगा।