दामिन डाक बंगला परिसर में भव्य पूजा पंडाल निर्माण का कार्य जोरों पर
हिरणपुर। संवाददता। आगामी 3 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। इसके साथ ही पूरा जिला नवरात्रि उत्सव में डूब जाएगा। वैसे तो नवरात्रि के तिथि सप्तमी से मां दुर्गा का दर्शन प्रारंभ हो जाएगा। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर अभी से ही लोग पूरी तरह से उत्साहित देखे जा रहे हैं। पूजा को लेकर जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल व प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा है।
प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। दामिन डाक बंगला परिसर हिरणपुर में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर इस बार समिति के सदस्य कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। इस बार पूजा पंडाल पश्चिम बंगाल के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर की तरह बनाया जा रहा है। पंडाल पूरा होने के बाद आकर्षक विद्युत साज सज्जा किया जाएगा। पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा को भी भव्य रूप दिया जा रहा है। दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार साहा ने बताया कि पूजा को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है।
तीन अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन देवी शैलपुत्री की पूजन होगी। 10 अक्टूबर को देवी की बारी आगमन, नव पत्रिका प्रवेश, देवी कालरात्रि पूजन, 11 अक्टूबर को महाष्टमी पूजन, देवी महागौरी पूजा 12 अक्टूबर नवमी व दशमी पूजा, 13 अक्टूबर को महाआरती 14 अक्टूबर को महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम व 15 अक्टूबर को पुष्पांजलि व आरती होगी। उन्होंने कहा कि इस बार समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ इसमें लगने वाले विद्युत साज सज्जा भी लोगों को आकर्षित करेगी। वही मां की प्रतिमा का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
लैंपस में जमा गृह लक्ष्मी जमा वृद्धि योजना की राशि दिलाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से किया मुलाकात
पाकुड़ निसं। जिला के सोनाजोड़ी और पाकुड़ लैंपस में सैकड़ो लोगों का गृह लक्ष्मी जमावृद्धि योजना के तहत जमा किए गए राशि का भुगतान लंबे समय से नहीं होने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है वहीं इसी बीच जन संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचकर जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलको से मिलकर सोनाजोड़ी और पाकुड़ लैम्पस में पाकुड़ के आमजनों की गृहलक्ष्मी जमावृद्धि योजना के माध्यम से जमा राशि के विषय में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर विभाग के प्रधान सहायक रंजीत कुमार सिंह, मोर्चा के सह-संयोजक अनिकेत गोस्वामी, कयुम अंसारी, मो. वकील, प्रकाश साहा आदि मौजूद थे। वहीं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को श्री खलको ने बताया कि जन संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक हिसाबी राय के किए गये पत्राचार के आलोक में मुख्यमंत्री के अवर सचिव राममूर्ति सिंह जी पत्रांक 8505255/दिनांक 30-8-2024 के आलोक में सोनाजोड़ी एवं पाकुड़ लैम्प्स में जमाकर्ताओं की परिपक्वता राशि जल्द भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है। जिस पर कृत कार्रवाई से मुख्यमंत्री झारखंड को अवगत कराया जा सके। उक्त पत्र के आलोक में नीलाम पत्र पदाधिकारी-सह-जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाकुड़ ने ऋणधारकों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है।
विस चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्व का निष्पादन नोडल पदाधिकारी की देखरेख में ससमय पूरा करेंगे : डीसी
पाकुड़ निसं। जिला में विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से प्रारंभ कर दिया गया है और तैयारी का जायजा लेने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कोषांगवार विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इलेक्शन मोड में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एक साथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिस पदाधिकारी एवं कर्मी का जो दायित्व है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देखरेख में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर तिथि निर्धारण करने, वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन, कार्मिक, वाहन, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, सहित अन्य कोषांगों का समीक्षा कर कई अन्य निर्देश दिये। उन्होंने इलेक्शन के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग का हैंड बुक में दिए गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत
पाकुड़ निसं। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 1 के केबीन के पास पोल नंबर 150/41 150/40 के बीच शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी की टीम पहुंचकर मृतक के पहचान में जुट गई।
शहर में लगातार दूसरे दिन हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित
पाकुड़ निसं। शहर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित देखा जा रहा है। बुधवार को दिनभर वर्षा होने के बाद गुरुवार को सुबह से ही वर्षा होती देखी गई। वहीं वर्षा के कारण शहर में पूरी तरह से सन्नाटा देखा गया। वर्षा के कारण शहर में लगने वाले दैनिक हाट में अन्य दिनों की तुलना में ग्राहकों की भीड़ काफी कम देखी गई। सड़क पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया। सुबह से हो रही वर्षा के बीच सरकारी कार्यालय में भी एक तरह से सन्नाटा देखा गया। सरकारी अधिकारी व कर्मी कार्यालय तो पहुंचे लेकिन आम लोगों की काफी कमी देखी गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी वर्षा के कारण लोगों को परेशानी होती देखी गई। दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके साथ-साथ खेत में हुए जल जमाव की स्थिति बन गई है। जिला के कई प्रखंडों में भी वर्षा का प्रभाव देखा गया। वहीं अचानक दो दिनों से हो रही वर्षा को लेकर छत और रेनकोट की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है।
नए एसडीओ के पद पर साइमन मरांडी ने किया योगदान
पाकुड़ निसं। अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किए गए साइमन मरांडी ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा से पदभार ग्रहण किया। साइमन मरांडी इससे पूर्व पाकुड़िया के प्रखंड विकास पदाधिकारी की पद पर पदस्थापित थे।
एसडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर खुशी रथ को किया रवाना
स्कूली बच्चों को खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने का अभियान काबिले तारीफ : विजय
महेशपुर। संवाददाता। एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को थाना के सामने स्काउट गाइड के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर खुशी रथ को रवाना किया। यह रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के तनाव को खुशी में तब्दील करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची और खुशी क्लास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि इंसान की मुस्कुराने से शरीर में आठ मेगावाट के बराबर ऊर्जा भर जाती है। कहा कि खुशहाल जिंदगी का आधार ही सकारात्मकता है। इसी सकारात्मकता में खुशी छुपी हुई है। आज के इस भागमभाग और गलाघोंटू प्रतिस्पर्धा में समाज तनाव, डिप्रेशन में चला जा रहा है। यहां तक की बच्चे आत्महत्या करने लगे हैं। ऐसे में यह खुशी मिशन समाज के लिए अमृत के समान है। खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान की ओर से गांवों में खुशी चौपाल और स्कूल-कॉलेजों में खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने का यह अभियान काबिले तारीफ है। खासकर उस स्थिति में जब यह अभियान बिना किसी सरकारी या सामाजिक मदद के चलाया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों को खुशी क्लास में सहयोग करनी चाहिए। खुशी रथ रवानगी के बाद उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी में खुशी क्लास का आयोजन हुआ। मौके पर खुशी क्लास के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि मुश्किल-झंझावतों का मुकाबला कभी भी तनाव में रहकर नहीं किया जा सकता है। तनाव मुश्किलों को और बढ़ा देता है। खुशी, सकारात्मकता में इतनी ताकत है कि यह हर झंझावत से उबार कर मंजिल तक पहुंचा देती है। चौहान ने छात्रों से यह भी कहा कि अंको को कभी भी तनाव में नहीं लेना है। अंक मात्र सूचक है, जो बता देता है कि अभी आप कहां हो। उन्होंने मिसाइल मैन के कहे गए फेल शब्द को भी सकारात्मकता के साथ परिभाषित किया। बताया कि इसे कैसे प्रेरणा और चुनौती के रूप में ले सकते हैं। खुशी क्लास में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी एक स्वर में बोल उठे- टेंसन गो-हैप्पी कम। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक अक्टूबर तक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की जाएगी।
क्षतिग्रस्त घर के अंदर से मिला 6 सुतली बम, गृहस्वामी गिरफ्तार
पाकुड़ निसं। बीते दिनों मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के नगरनवी गांव के बागड़ी टोला के एक घर में हुए धमाके के बाद क्षतिग्रस्त हुए घर के अंदर से पुलिस ने 6 सुतली बम को बरामद किया है। वहीं घर के अंदर सुतली बम पाए जाने के बाद पुलिस ने घर के मालिक नमाज शरीफ शेख को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि जब घर में विस्फोट हुआ तो घर में कोई नहीं था। नमाज शरीफ बाहर काम करने गया था। मामले को लेकर मालपहाड़ी ओपी थाना के प्रभारी ने बताया कि विस्फोट के बाद घर के मलबे के अंदर से 6 सुतली बम बरामद किया गया है। वहीं बम बरामद होने के बाद गृह स्वामी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ किया जा रहा है। मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 240/24 दर्ज किया गया है।