सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने निकाला भव्य कलश शोभा यात्रा
कलश यात्रा के दौरान जय माता दी के नारों से पूरा शहर गूंज उठा
मिहिजाम। संवाददाता। मिहिजाम के छाता डंगाल शिवालय के प्रांगण परिसर पर 5 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। कलश यात्रा छाता डंगाल शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर चित्तरंजन स्टेशन फाटक होते हुए चिरेका रोड स्थित भव्य शिव मंदिर में पहुंचा, जहां शिव मंदिर प्रांगण स्थित कुआं से पवित्र जल को सभी कलश में भरा गया। कलश यात्रा के दौरान जय माता दी के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर तृप्त हुए। संध्या में महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में अयोध्या के संत अपने प्रवचन से लोगों को किया मंतमुग्ध। इस अवसर पर लखन रजक, सुरेश राय, मृदुल दास, विजय चौधरी, गणेश पासवान, अजय सिंह, कृष्ण गुप्ता, काजू शर्मा, अजय पासवान, कमल गुप्ता, बालमुकुंद दास, शांति देवी सहित संकड़ों श्रद्धालु बृंद उपस्थित हुए। यह आयोजन मिहिजाम के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जहां वे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इस 5 दिवसीय आयोजन में लोग श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग ले सकते हैं और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन मिहिजाम के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
जामताड़ा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने समाहरणालय परिसर अवस्थित नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नव निर्मित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रि-मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं जांच प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजा जाता है। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।
पिकनिक स्पॉट हो रहे गुलजार, नया साल का स्वागत व पिकनिक को लेकर उत्साह का माहौल
सैलानियों को लुभा रहे है गुमरो पहाड़ के पिकनिक स्पॉट
गुमरो पहाड़ आस्था व पिकनिक मनाने के लिए बेहद चर्चित
बिंदापाथर। संवाददाता। नया साल 2025 का स्वागत और स्वादिष्ट भोजन के साथ पिकनिक मनाने को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। हर साल की तरह इसबार भी नया साल का स्वागत और पिकनिक मनाने के लिए क्षेत्र में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस लोकप्रिय पर्व को लेकर युवापीढ़ी और बच्चों में अधिक उत्साह है। पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए स्पॉट तलाशने एवं आवश्यक सामग्री संग्रह करने की तैयारी जोरों पर है। क्षेत्र के अजय नदी, शीला नदी, गुमरो पहाड़ के अलावा नहर किनारे कई मनोरम स्थल जो सैलानियों को सहज ढंग से आकर्षित कर रहा है तथा इस स्थानों में पिकनिक प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है। यहां दूर-दूर क्षेत्र से लोग अपने परिवार और दोस्त मित्र के साथ अलग-अलग समूह में जमा होते हैं। डीजे की धुन में कहीं मौज-मस्ती तो कहीं लजीज खानपान के साथ मनोरम दृश्य में नजर आते हैं। कोई शाकाहारी तो कोई आमिषभोजी हर तबके के लोग अपने अपने अंदाज में इस पर्व में शामिल होते हैं।
खासकर जामताड़ा जिले के सीमा पर स्थित दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अन्तर्गत गुमरो पहाड़ आस्था व पिकनिक मनाने के लिए बेहद चर्चित है। पहाड़ी के तलहटी में पहाड़ बाबा का दर्शन-नमन करने के साथ-साथ पिकनिक प्रेमी पहाड़ी के चित्ताकर्षक नजारे के प्रति अनायास ही आकृष्ट होते हैं। छोटे बड़े पत्थर के ऊपर बैठकर यहां की ऐतिहासिक पहाड़ी के ऊपर से नीचे का नजारा देखना, सेल्फी लेना तथा कल-कल ध्वनि से बहता हुआ पानी में मौज मस्ती करना एक अलग आनंद का एहसास होता है। यही कारण है कि गुमरो पहाड़ पिकनिक प्रेमियों के लिए पहली पसंद माना जाता है। हर साल नया साल को जामताड़ा, दुमका एवं देवघर जिले से काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए गुमरो पहाड़ पहुंचते हैं। इस पहाड़ की खासियत यह है कि बड़े-बड़े चट्टानों से घिरा पहाड़ सैकड़ों फीट ऊंचा व सैकड़ों बीघा विशाल भूभाग में फैला है। इस पहाड़ की मनमोहक सुंदरता लोगों को लुभाती है। यह पहाड़ नामचीन पर्यटन स्थलों में से एक है। मालूम हो की प्रत्येक वर्ष अंतिम सावन के दिन पहाड़ बाबा का वार्षिक पूजा अर्चना का आयोजन होता है। गुमरो पहाड़ बड़े चट्टानों व बांसों से चारों ओर से घिरा हरियाली बिखेरता है। पहाड़ में कुल चार चोटियां हैं। पहाड़ के चट्टानों व मनोरम दृश्य को देख झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्य के लोग पहुंचते हैं। पहाड़ में कई जगहों पर मीठा पानी का झरना व शेरों के रहने की गुफा बनी है। सड़क किनारे पहाड़ में एक खास प्रकार की चट्टान के ऊपर लदा एक चट्टान इस प्रकार दिखता है कि कोई मानव बैठा हो। मानव आकृति की इस चट्टान को राहगीर कुदरत का करिश्मा मानते हैं। पहाड़ के ईद गिर्द में पिकनिक के लिए मन पसंद जगह तलाशना भी जटील सा हो उठता है। इसके लिए लोग पहले से ही जगह तलाशने की तैयारी कर लेते हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र के ये स्थल में दूर दराज क्षेत्र से पिकनिक प्रेमी बड़ी तादाद में जमा होते हैं। पहले तो पहाड़ बाबा की पूजार्चना तथा सालभर सुख, शांति एवं समृद्धि से गुजरने की हर कोई कामना करते हैं।
बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी आयोजित, बच्चे हुए पुरस्कृत
कुंडहित। प्रतिनिधि। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की ओर से दिए गए अद्वितीय बलिदान की याद में केंद्र सरकार ने 2022 से बाल बलिदान दिवस का आयोजन शुरू किया गया है। बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को कुंडहित मंडल के रणचापड़ विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल बलिदान दिवस के बारे में विस्तार से बताया और देश के बच्चों के अदम्य साहस और बलिदान की गाथा सुनाई। मौके पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं तमाम बच्चों को कॉपी कलम आदि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के बारे में भाजपा नेता श्री महतो ने बताया कि भाजपा हाईकमान के निर्देश पर देश के तमाम अंचलों के सरकारी विद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चे अपने देश के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित हो सके। मौके पर जिला महामंत्री गया प्रसाद मंडल, कुंडहित के मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, बाबूपुर पंचायत प्रभारी मृत्युंजय मंडल, ननीगोपल गोराई, तारापद मंडल, देवधन टुडू, सनत गोराई, अनंत मंडल, सुमन महतो, पूर्णचंद्र मंडल, अर्जुन बाउरी, मार्शल हेंब्रम तथा बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी का अनिश्चितकालीन हड़ताल महीना भर से जारी
जामताड़ा। संवाददाता। महाविद्यालय जामताड़ा में सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर महीने भर से महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कार्य भी बाधित है। वही महीना दिन बीत जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन, कॉलेज प्रशासन एवं सरकार की ओर से कोई भी पहल नहीं की गई है और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि गुरुवार को भी हड़ताल जारी रहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जामताड़ा के कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सहसंयोजक संजय मंडल ने कहा कि विगत महीनों भर से महाविद्यालय में हड़ताल चल रही है जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शैक्षिक समस्याओं से वंचित रहना पड़ रहा है, यह काफी निंदनीय बात है। यदि तीन दिनों के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार इस हड़ताल को लेकर जल्द से जल्द कोई कठोर कदम नहीं उठाती है तो हम सभी छात्र उग्र आंदोलन के लिए वाद होंगे जिसका जवाबदेही राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। वहीं धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि विभाग की ओर से हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। इसीलिए हम सभी कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति ने आश्वासन दिया था कि आप सबों की मांगों पर जल्द ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी हमारी मांगों को अब तक नहीं सुना गया है। इसीलिए पचहत्तरीय संघ सिद्ध कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। धरने पर बैठे संघ के सभी सदस्य ने एक साथ कहा कि सातवें वेतन देने और एसपी- एमएसीपी का लाभ देने में विश्वविद्यालय को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए थी, उल्टा हम लोगों के एसपी-एमएसीपी को काटकर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया कि हमलोग इस विश्वविद्यालय के कर्मचारी नहीं हैं। इसके अलावे अभी तक नहीं विश्वविद्यालय प्रशासन हमारे संघ के अधिकारियों से न मुलाकात की है, न ही कॉलेज प्रशासन की ओर से हम लोगों से कोई वार्ता किया गया है। मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजुम मुर्मू, सचिव तपस कुमार चौबे, महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, अरविन्द सिंह, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।
करमदाहा मेला की सबसे बड़ी नीलामी इलियास अंसारी ने 59 लाख 1000 में खरीदी डाक
जामताड़ा। संवाददाता। जिले के नारायणपुर प्रखंड के बराकर नदी किनारे स्थित दुखिया बाबा मंदिर परिसर में 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 15 दिवसीय करमदाहा मेला के लिए सत्र 2024-25 की बंदोबस्ती की प्रक्रिया गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय में संपन्न हुई। उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की उपस्थिति में यह डाक 59 लाख 1000 रुपये में नीलाम हुई। इस नीलामी में कुल तीन आवेदनकर्ता थे, इलियास अंसारी, फिरोज अंसारी और ताजकिर अंसारी। चंदाडीह लखनपुर गांव के इलियास अंसारी ने सबसे अधिक 59 लाख की बोली लगाकर इस महत्वपूर्ण मेले की डाक अपने नाम की। डीडीसी ने बताया कि मेला डाक की यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है। इलियास अंसारी ने मेले की डाक प्राप्त करने के बाद जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की, क्योंकि इस बार बड़ी राशि में डाक हुआ है, और मेले में अधिक संख्या में लोग आ सकते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मेला की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और प्रशासन पूरी सजगता के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। करमदाहा मेला 15 जनवरी से प्रारंभ होगा और यह 15 दिन तक चलेगा। मेला में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्यों के दुकानदार भी अपनी दुकानें लगाते हैं, जिससे यह मेला राज्यभर में एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। मौके इकबाल हुसैन शमशेर आलम मुख्तार आलम आरिफ हुसैन, असीदुल, आफताब, जाहिद हुसैन, मिनहाज अंसारी, लालो अंसारी सहित अन्य मेला कमेटी के लोग मौजूद थे।
ओल्ड एज होम का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
फल व कंबल आदि का किया वितरण
जामताड़ा। संवाददाता। गुरुवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिला मुख्यालय के उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया एवं बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वृद्धजनों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं एवं कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। वहीं ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के बीच उन्होंने प्रशासनिक एवं स्वयं अपने स्तर से कंबल उपलब्ध कराए। इसके अलावा उन्होंने वृद्धजनों के बीच फलों आदि का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त को अपने बीच पाकर सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न थे, सभी ने अपने सुख दुख को बताया, जिसे उपायुक्त ने संयमपूर्वक सुना एवं त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर उन्होंने साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी, भोजन, किचन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम का संचालन कर रहे एनजीओ को गुणवत्ता पूर्ण खाना उपलब्ध कराने, ठंड को लेकर अलाव आदि व्यवस्था करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
बैंकर्स की पहल से लोगों को मिलेगा रोजगार, संवेदनशील होकर करें कार्य : उपायुक्त
जिला उद्योग केंद्र व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए विभिन्न संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएमईजीपी, पीएमएफएमइ ईवीएम पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रेषित आवेदनों, स्वीकृति के अलावा लंबित एवं अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के अनुसार बैंकवार दिए गए वित्तीय लक्ष्य, प्रेषित आवेदन, स्वीकृत आवेदन, लंबित आवेदन एवं उपलब्धि की समीक्षा करते हुए पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई में पेंडिंग पड़े आवेदनों को लेकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बैंकों से लंबित पड़े आवेदनों को लेकर कारणों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि उसे वैध कारण बताते हुए या तो अस्वीकृत करें या उसे स्वीकृति दें, लंबित किसी भी सूरत में न हो, इसका ध्यान रखें। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिया।
फसल बीमा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कुंडहित संवाददाता। गुरुवार को कुंडहित प्रखंड परिसर में फसल बीमा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा ने कहा कि रब्वी मौसम 2024 -25 की फसलो जैसे आलू, सरसों, चना, गेहूं इत्यादि के बीमा करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसान मात्र एक रुपए में फसल बीमा में नामांकन कर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते हैं। कहा की किसान अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447 में फोन कर सकते हैं। सभी किसान मित्र को कहा कि अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर किसानों के बीच फसल बीमा को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बीमा की अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के किसान प्रखंड कृषि कार्यालय कुंडहित में भी संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में श्री मिर्धा के अलावे प्रधान सहायक अबरार अहमद खान, जन सेवक वासुदेव सिंह, चंचल दास, विभीषण टुडू, राम किस्कु, किसान मित्र काजल रजवार एवं किसान उपस्थित थे।
नेहरु युवा केंद्र द्वारा कशीयांटाड़ गांव में सुशासन दिवस मनाया गया।
जामताड़ा संवाददाता नेहरु युवा केंद्र जामताड़ा एवं माय भारत के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद युथ क्लब कशीयांटाड़ में गुरुवार को युवाओं के साथ सुशासन दिवस मनाया गया।मौके पर शिक्षक गणेश सिंह ने कहां की आज हम लोग एक साथ मिलकर सुशासन दिवस मनाया गया और युवाओं के बीच सुशासन दिवस के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इसके अलावे उपस्थित युवक-युवती के बीच सुशासन दिवस के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सुशासन दिवस का उद्देश्य देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरुक करना है। यह लोगों की कल्याण और बेहतरी को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। यह दिवस भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पर समर्पित कार्यक्रम है। सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी। इसीलिए हम लोग दिसंबर माह में सुशासन दिवस मनाते हैं और लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करते हैं। वही उन्होंने बताया कि वाजपेयी को उनके कुशल प्रशासन और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इस दिन सरकारे और गैर-सरकारी संगठन सुशासन से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को सुशासन के महत्व से परिचित कराना और सरकारी प्रशासन की जवाबदेही के पति जागरुकता फैलाना है। यह दिन समाज की कल्याण और बेहतरी को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है। मौके पर दीपक राउत, अनीषा कुमारी,कोमल कुमारी, नमिता कुमारी,ज्योति कुमारी,अर्चना कुमारी, कुमकुम कुमारी, आरती कुमारी, अजय रवानी,दिवाकर रवानी, गोपाल रवानी, राकेश मंडल, रोहित राउत, संजीव हांसदा, धनेश्वर मंडल , राहुल राउत सहित अन्य उपस्थित थे।
तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता प्रारंभ
नाला/संवाददाता दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर-नाला के सौजन्य से ब्लॉक मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फूटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। जानकारी हो कि प्रथम दिन रामगढ़, दुमका, निरसा, चिचूड़बिल, आसनसोल समेत कुल 8 टीम ने भाग लिया। उक्त टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। जिससे तालियों की गड़गड़ाहट खेल मैदान में लगातार गूंजती रही। प्रथम दिन का खेल के अंत में आसनसोल एवं सनराइज एफसी टीम ने सेमीफाइनल के लिए स्थान अधिकार किया है। कल यानी शुक्रवार को उक्त टीम के अलावा झारखंड और बंगाल के लिए नामी-गिरामी टीम भाग लेंगी। ज्ञात हो कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, झामुमो के जिला सचिव परेश यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने फीता काट कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया है । उद्घोषक सुरोजीत भट्टाचार्य एवं अजीत मुर्मू के द्वारा प्रस्तुत खेल विवरणी खेल प्रेमियों के लिए काफी रोचक रहा तथा खेल में निरपेक्षता कायम रखने में आसनसोल के रेफरी टीम अजहर झरिहर,विधान भंग, विश्वनाथ दास,नरेन हांसदा, अभिजीत पाल आदि ने अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर मुखिया अजित मुर्मू, साबिका सोरेन एवं सोनहरी हेंब्रम, झामुमो के प्रखंड सचिव जयधन हांसदा, विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, क्लब के अध्यक्ष रुपधन सोरेन, सचिव फनी सोरेन, कोषाध्यक्ष सुकुमार सोरेन के अलावा आशीष कुमार तिवारी, सानंद मोहन माजी, भव सिंधु लायेक, पंकज झा, दयामय घोष, जनार्दन भंडारी, अनंत कुमार मंडल, समर माजी,गुपीन सोरेन, कृष्णा टुडू, विपुल तिवारी, दिवाकर कर के साथ साथ खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।
कुंडहित में हुआ फसल बीमा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कुंडहित, संवाददाता। गुरुवार को कुंडहित प्रखंड परिसर में फसल बीमा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा ने कहा कि रब्वी मौसम 2024 -25 की फसलो जैसे आलू, सरसों, चना, गेहूं इत्यादि के बीमा करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसान मात्र एक रुपए में फसल बीमा में नामांकन कर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते हैं। कहा की किसान अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447 में फोन कर सकते हैं। सभी किसान मित्र को कहा कि अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर किसानों के बीच फसल बीमा को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बीमा की अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के किसान प्रखंड कृषि कार्यालय कुंडहित में भी संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में श्री मिर्धा के अलावे प्रधान सहायक अबरार अहमद खान, जन सेवक वासुदेव सिंह, चंचल दास, विभीषण टुडू, राम किस्कु, किसान मित्र काजल रजवार एवं किसान उपस्थित थे।