पूर्वाह्न 10 बजे ग्रामीणों के साथ राज्यपाल करेंगे संवाद
पाकुड़/संवाददाता। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को पाकुड़ पहुंचेंगे। यह जानकारी डीसी वरुण रंजन के हवाले से जिला जनसंपर्क विभाग ने दी। बताया गया कि राज्यपाल जिला के आमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर गांव स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ पूर्वाह्न 10 बजे संवाद करेंगे। इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा। इसके बाद वे लिट्टीपाड़ा प्रंखड कार्यालय स्थित गुतुगलांग कल्याण ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वहां स्वयं सहायता समूह की सखी दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने डीसी वरुण रंजन, एसपी एचपी जनार्दनन, डीडीसी शाहिद अख्तर, एसी मंजू कुमारी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार दास, स्थापना उपसमाहर्ता विकास त्रिवेदी सहित तमाम जिला के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर कार्यक्रम का जायजा लिया। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये गये। डीसी ने पंचायत भवन में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सभी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आगमन को लेकर एसपी ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सभी जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल के पास एवं अन्य जगह पर महिला एवं पुरुष जवान तैनात करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया।
गांवों में चलाया गया एलआरपी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। राज्यपाल आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। वहीं एसपी के निर्देशानुसार गुरुवार को लिट्टीपाड़ा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में एलआरपी चलाया। थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के नेतृत्व में एलआरपी चलाया गया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के चितलोफॉर्म, सूरजबेड़ा, दाराजमट, लब्दाघाटी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में एलआरपी चलाया। मौके पर एसआई मिथुन कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
बीएलओ और पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जायसवाल की उपस्थिति में बीएलओ और पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को बतौर प्रशिक्षक सीओ तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अमित आर्य ने बारी-बारी से जानकारी देते बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण मेंे वैसे मतदाता जिन्होंने एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष पूरी कर ली, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा।
बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मिली जानकारी
महेशपुर/संवाददाता। चाइल्ड लाइन सबसेंटर में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट गड़बाड़ी की ओर से प्रखंड पलसा पंचायत भवन में मुखिया यमुना पहाड़िया की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान बाल विवाह, बाल मजदूर, अनाथ बच्चों के बारे में बताया गया। वहीं देखभाल योजना के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में प्रकाश चन्द्र घोष, नुरजहान बेगम मौजूद थीं।