-तंबाकू सेवन करने से होती है कई जानलेवा बीमारी : सीएस
पाकुड़/संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम को जनमानस तक पहुंचाने के लिए शहर स्थित पुराना सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली शहर का भ्रमण किया। तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि तंबाकू सेवन से कई जानलेवा बीमारी होती है। दिवस को लेकर शहर सिथत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. टेकरीवाल ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल के गंगा राम टुडू ने बताया प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तंबाकू के सेवन से हर वर्ष लाखों लोगों की मौत होती है। पैनल अधिवक्ता संजीत मुखर्जी ने कहा कि आगामी 14 जून तक चलने वाले मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मध्यस्थ अपने विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से नि:शुल्क निपटान कराएं। उपस्थित मेडिकल कर्मी, पीएलवी समेत सभी लोग ने संकल्प पत्र पढ़ कर शपथ ली। मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ. एहतेसामुद्दीन, जिला भीबीण्डी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
यातायात नियम पालन नहीं करने वाले का काटा गया चालान
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। नियमित वाहन जांच अभियान के तहत बुधवार को थाना के समीप अभियान चला कर यातायात नियम नहीं पालन करने वाले मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया। एएसआई बिरसा टूटी ने बताया एसपी के निर्देश पर दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही है। अभियान में दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर, हेलमेट सहित आवश्यक कागजातों की जांच की गयी। सभी वाहन चालकों को सड़क यातायात नियम का पालन करने, मोटरसाइकिल चलते समय हेलमेट का उपयोग करने के साथ आवश्यक कागजातों को लेकर चलने का निर्देश दिया।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की हुई बैठक
-पेयजल मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता
पाकुड़/संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की बैठक डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में कई योजनाओं की स्वीकृति के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई। डीसी रंजन ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सबसे पहले पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सभी अस्पतालों, सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। जिले के सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र का जो भवन जर्जर स्थिति में है, इस बार ग्राम सभा के माध्यम से पारित किया गया है। वैसे जर्जर भवन का मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि से शुद्ध पेयजल मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था करना एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना भी जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के मांगों को भी ध्यान में रखा जाएगा। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिृष्टमणी हेंब्रम, डीडीसी शाहिद अख्तर, सीएस डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास समेत अन्य उपस्थित थे।
अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में दो ट्रैक्टर किये गये जब्त
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को हिरणपुर, महेशपुर, पाकुड़िया और सदर प्रखंड में छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में सदर प्रखंड में अवैध तरीके से परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई। सदर प्रखंड में एसडीओ हरिवंश पंडित के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर के पास गिट्टी लदा ट्रैक्टर की जांच की गई। जांच के क्रम में ट्रैक्टर संख्या जेएच16 एच 262 से कागजात की मांग की गई। उक्त ट्रैक्टर द्वारा कागजात दिखाया नहीं जा सका, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। वहीं सीओ आलोक वरण केसरी ने थाना में मामला दर्ज कराया है। वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांचकी अंजना पथ पर चांदनगर के पास बिना नंबर की गिट्टी लदे ट्रैक्टर को परिवहन चालान के जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में चालक से कागजात की मांग की गई। चालक के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया। इस दौरान मौका देख ड्राइवर फरार हो गया। उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। वहीं झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली के तहत मामला दर्ज कराया गया। डीसी रंजन ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध परिवहन व खनन होने नहीं दिया जाएगा। अवैध परिवहन व खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों की हुई बैठक
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों की बैठक बुधवार को प्रखंड स्थित सभागार भवन में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ग्राम स्तर पर स्वच्छता कवरेज को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी। बताया गया कि वैसे योग्य परिवार जिसको अभी भी शौचालय नहीं मिला है एवं छूटे हुए हैं का सर्वे कर लाभुक का आधार कार्ड एवं पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर के साथ प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं या फिर एसबीएमजी के पोर्टल पर ऑनलाइन स्वयं से आवेदन कर सकते हैं। शौचालय निर्माण उपरांत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा मिलने वाली सहयोग राशि 12 हजार रुपए उसके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक विजय कुमार ठाकुर सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के जल सहिया उपस्थित थे।