मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय पथरचपटी मोहल्ला कॉलेज रोड स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में गुरुवार को भारत के वीर बालक और बालिकाओं के शौर्य और वीरता पर आधारित वीर बाल दिवस मनाया गया।
मौके पर वीर बालक-बालिकाओं के तैलचित्र पर प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा एवं वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह ने पुष्पार्चन किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम में प्रियंका झा, साक्षी कुमारी, आलोक मिश्रा, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी और आर्या मोहनका ने देशभक्ति गीत, भजन, वीर बालक बालिकाओं की जीवनी और कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि भारत वीरों का देश रहा है। हम वीरभूमि की संतान हैं। आज अपने वीर बाल पूर्वजों को स्मरण करने का दिन है। प्रेरणा लेने और संकल्प लेने का दिन है। इन्होंने वीर बालकों की कई कहानियां भी सुनाई। शिवनाथ झा ने कहा कि बीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों में वीरता, शौर्य और साहस का विकास करना है। आज के कार्यक्रम में धार्मिक और ऐतिहासिक वीर बालक और बालिकाओं की जीवनी प्रस्तुत कर बच्चों ने अपने जीवन में ढालने का संदेश दिया है। परमानंद सिंह ने कहा कि आज विद्यालय के बच्चे अपने पौराणिक वीर बालक, बालिकाओं को भूलते जा रहे हैं। उनके स्मरण मात्र से हमारे अंदर वीरता और साहस की अनुभूति होती है जो आज के लिए अत्यावश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक विकास पांडे ने कहा कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष आज के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में करती है और उद्देश्य यह है कि हमारे बीच के बच्चे भी ऐतिहासिक पुरुष बने और उनकी प्रतिभा को पूरा देश ही नहीं परंतु पूरा विश्व याद कर सके। कार्यक्रम का संचालन रश्मि भारती ने और धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार तिवारी ने किया।
रेल समपार फाटक व रेल अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- मांग पूरा नहीं करने पर रेल व सड़क जाम करने की चेतावनी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के सबैजोर-भलुआपहाड़ी सड़क पर करीब 12 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे अंडरपास या रेल समपार फाटक निर्माण की मांग को लेकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। जिला परिषद सदस्य फारुख अंसारी, मुखिया सैबून खातुन, पंसस शमीम अंसारी, सदरे आलम, प्रेम यादव, बदरूद्दीन, शंभू प्रसाद यादव, गिरीश पंडित, मंजूर,राजेश पंडित मोहम्मद कलाम, अबू तालिब अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में आसनसोल रेल मंडल के सहायक अभियंता समेत संबंधित अधिकारियों से कहा है कि मधुपुर-गिरिडीह रेलवे दोहरीकरण में हमारे 12 गांव के ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेलवे अंडरपास या रेल समपार फाटक का निर्माण होना चाहिए। सभी ग्रामीण मधुपुर-गिरिडीह रेलवे लाइन के पास बड़ा नारायणपुर, सुग्गापहाड़ी टू, उदयपुरा पंचायत के पथरिया, पामरचक, भलुआपहाड़ी, नावाआहर, नावाडीह, उदयपुरा, पूर्णाडीह, दुधानी आदि गांव के रहने वाले हैं। इस क्षेत्र की लगभग 25 हजार आबादी का आवागमन बड़ा नारायणपुर के नवाबमोड़ से रेल लाइन पार करके ही होता है।सभी के बच्चों का स्कूल, बाजार, बीमार को अस्पताल, रोजी-रोजगार के लिए आना जाना होता है। मधुपुर-गिरिडीह फाटक संख्या- 2 से 4 के बीच कोई रेल समपार फाटक नहीं है। रेलवे रिकार्ड में एक गेट जिनकी संख्या तीन है वह अज्ञात है और संभवत: मानवरहित है, जिसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है। ऐसी परिस्थिति में हम सभी, हमारे बच्चे, घर गांव में महिला, बुजुर्ग, बीमार आदि अपने रिस्क पर उपरोक्त नबाव मोड़ के पास बने अवैध रास्ते से ही रेल लाइन पार करते हैं जो कि कानूनन गलत है। अब मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन का दोहरीकरण करने का कार्य चल रहा है। ऐसे में हम 25 हजार आबादी के समक्ष अपने गांव से मुख्य मार्ग 114 ए तक आकर विभिन्न यातायात साधन लेने की विकट समस्या सामने दिख रही है। ऐसी स्थिति में हम सभी ग्रामीण मधुपुर-गिरिडीह रेल पोल संख्या- 5/4 और 5/6 के बीच स्थित बने जल निकासी के लिए बने कलभर्ट जो मौजा नावाडीह में स्थित स्थल का सुझाव देते हुए अनुरोध करते हैं कि हजारों आबादी का आवागमन का सर्वेक्षण करते हुए उपरोक्त कलभर्ट के पास एक अंडर पास निर्माण कराया जाय अथवा नबाब मोड़ के पास वर्तमान में जो अस्थाई आवागमन रेल लाईन पार करने के लिए बना हुआ है उस स्थल पर रेल समपार फाटक का निर्माण कराया जाय। इससे हम सभी की समस्या का समाधान हो जायेगा। ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो भविष्य में सभी सड़क जाम या रेल रोको आंदोलन करने को बाध्य हो सकते हैं जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। दोपहर 12.30 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों से अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने ज्ञापन लिया और संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस बीच करीब आधे घंटे तक उक्त सड़क का आवागमन ठप रहा।
ग्राम पंचायत योजना सुविधा के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मधुपुर/संवाददाता। पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत योजना सुविधा के सदस्य के वार्ड सदस्यों,जल सहिया, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत प्रखंड के अलग-अलग कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास,पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह के मास्टर ट्रेनर महेश राम व प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। परिचय सत्र के बाद मास्टर प्रशिक्षक महेश राम द्वारा सभी ग्राम पंचायत योजना सुविधा के सदस्यों को ग्राम पंचायत को प्राप्त शक्तियां, उनका उपयोग, अधिकारों, कर्तव्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। ग्राम सभा से संबंधित सभी आवश्यक नियम जैसे ग्राम सभा की सूचना, ग्राम सभा कोरम,ग्राम सभा की अध्यक्षता, विशेष ग्राम सभा, पंचायत कार्यकारिणी, ग्रामस्तर की स्थाई समितियों,पंचायत स्तर की स्थाई समितियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ग्राम सभा मंे जीपीएफटी सदस्यों की क्या भूमिका है, कैसे जीपीएफटी सदस्य एक अच्छे पंचायत की परिकल्पना कर उसे अपने पंचायतों में लागू कर सकते है। वहीं किस तरह से वे योजनाओं का चयन कर वार्षिक योजना के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने समेत अन्य विषयों को लेकर चर्चा करते हुए बताया गया। प्रशिक्षक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी आवश्यक विषय पर बिंदुवार समझाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण शिविर का भरपूर लाभ उठाने और अपने अधिकारों, कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, नियम कानून की पर्याप्त समझ विकसित करने के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
चितरा में मनाया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्थापना दिवस
- वरिष्ठ कार्यकताओं को किया गया सम्मानित
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में भाकपा नेता पशुपति कोल के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी का झंडा फहराया गया। इसके बाद पार्टी नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेताओं को याद करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने कहा कि आज ही के दिन 26 दिसंबर सन 1924 को भारत के कानपुर शहर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना किया गया था। कहा कि लाल झंडे के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मजदूरों से अंग्रेजों द्वारा 12 घंटे काम लिया जाता था। जिसका विरोध भी कम्युनिस्ट पार्टी ने ही सबसे पहले की और श्रम कानून में संशोधन करवाई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में भाकपा पार्टी ने अहम योगदान दिया है। जलियांवाला हत्याकांड में भी लाल झंडे के लोगों ने अपना बलिदान दिया है। कहा कि 1974 में चितरा कोलियरी का राष्ट्रीयकरण हुआ। उसके बाद लोगों के जीवन में सुधार हुआ। कोलियरी के राष्ट्रीयकरण में भी कम्युनिस्ट पार्टी का ही देन है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि संविधान के द्वारा लोगों को समानता का अधिकार दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक कानून लाया है, एक देश एक चुनाव, लेकिन इसका विरोध लाल झंडा करता है। सड़क में भी उतरकर जोरदार विरोध करेंगे। आम जनता इसके खिलाफ है। कहा कि लाल झंडा संविधान के साथ खड़ा है। लंबे समय किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को किसानों से बात करने की फुर्सत नहीं है। कहा कि हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उनका विरोध लाल झंडा करता है। कहा कि इसके खिलाफ 30 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जाएगा। भाकपा नेत्री छाया कोल ने कहा कि हमारी पार्टी मजदूरों की लड़ाई लड़ रही है। कहा कि आज जो मजदूरों को आठ घंटे काम कर रहे हैं, वह भाकपा पार्टी की देन है। पूर्व में मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जाता था। जिला परिषद सदस्य अशोक राणा ने कहा कि आज पूरे देश लाल झंडा को लोग जान रहे हैं। इस पूंजीवाद के युग में लोगों को विचलित कर दिया है. कहा कि मजदूरों, किसानों और नौजवानों को दिशा देने के लिए आगे बढ़ें। इसके अलावा जिला मंत्री अर्जुन यादव, होपना मरांडी, छोटेलाल टुडू आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच संचालन जिला परिषद सदस्य केशव नारायण सिंह ने किया। मौके पर मनोज कोल, पवन कोल, कृष्णा मरांडी, राजीव मुर्मू, कुमारी सजनी किस्कू, पकलू सोरेन, लुगुमुनि कुमारी, सुहागी मरांडी, राबड़ी देवी, उर्मिला किस्कू, सोनामुनी मरांडी, मिलोनी मझियान, सुमिति हेम्ब्रम, सागर महतो, योगेश्वर महतो, श्रीदेव सोरेन, गणेश कोल, नूनलाल मुर्मू, कालीचरण मुर्मू, हरिकिशोर यादव, बाबूजन मरांडी आदि मौजूद थे।
टोटो के धक्के से साइकिल सवार की मौत
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा-मधुपुर के मुख्य सड़क पर बौगईया के समीप गुरुवार की सुबह एक टोटो चालक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार 64 वर्षीय बौगईया गांव निवासी मंगल यादव की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे टोटो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बौगईया गांव निवासी मंगल यादव हर रोज की तरह अपने घर से साइकिल से मधुपुर जा रहा था। टोटो मधुपुर की तरफ से तेज रफ्तार में पंदनिया की ओर जा रहा था। इसी बीच बौगईया मोड़ के समीप टोटो चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार मंगल यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई। इधर घटना की खबर मिलते ही मार्गोमुंडा थाना की पुलिस एएसआई शशि कपूर, बेचैन पासवान, फैयाज खान मधुपुर थाना के शौकत खान सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना को लेकर जांच में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय मुखिया सुधीर यादव भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों ढाढस बंधाया और आथिर्क सहयोग किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के जिला महामंत्री पप्पू यादव पीड़ित परिजनों से मिलकर दु:ख संवेदना प्रकट करते हुए कहा सहायत के लिए हरसंभव खड़ा रहूंगा। इधर प्रखंड कार्यालय से पहुचें बीपीओ सुनील मुुर्मू ने घटना को लेकर बीडीओ से फोन पर बातचीत कर बताया की सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सहायता पीड़ित परिजनों को मिलेगा।
ईआरएमयू का पहला तीन दिवसीय 102वां त्रैवार्षिक अधिवेशन शुरू
- आज जीएम व डीआरएम बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
- नई पीढ़ी को संगठन से जोड़कर जिम्मेदारी दीजिए तभी यूनियन मजबूत होगा : महासचिव
मधुपुर/संवाददाता। शहर के गांधी चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का पहला ट्रिनियल जेनरल मिटिंग सह 102वां त्रैवार्षिक तीन दिवसीय अधिवेशन का भव्य शुभारंभ गुरुवार को हुआ।
अधिवेशन के प्रथम दिन सांगठनिक झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। मौके पर शहीदों को सलामी दी गई। आयोजन के दूसरे सत्र मे सेंट्रल जोन के जेनरल सेक्रेटरी अमित कुमार धोष ने रिपोर्ट पेश करते कहा कि केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण हमारे अधिकारों में कटौती कर दिया गया। नतीजा यूनियन के कई बैठक नही हो पायी। जिससे संगठन पर विशेष असर पड़ना शुरू हो गया। इधर केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे मंे प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया बदलाव लाकर रेलकर्मी को परेशान किया जा रहा है। केन्द्र सरकार रेलवे अमेंडमेंट बिल जो एक खतरनाक बल है उसे संसद में पेश किया। सरकार को मजदूरों की समस्या से कोई मतलब नही है। संगठन को तोड़ना कमजोर करना ही केन्द्र सरकार की नियती है। कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है। ग्राउंड लेवल पर मजदूर क्या सोचता है। संगठन के विचार धारा के अनुसार चर्चा होना चाहिए। कहा अब समय आ गया है कि संगठन के बुनियाद को मजबूत करें। इसे सदस्य ध्यान नही दिए तो हमार अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने पिछले दिनों यूनियन चुनाव में हुए पूर्व रेलवे मंे हुए अच्छे प्रदर्शन पर कहा कि उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नही हुआ है। चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन होता लेकिन हमारे ही कुछ लोग भीतरघात किए हैं। रेलकर्मचारियों की हितों की बात करते हुए कहा कि रेलवे से कितने कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं उसका हमारे पास कोई रिकार्ड नही है। अधिक से अधिक नये रेलकर्मी को संगठन से जोड़ना होगा। नये पीढ़ी को लीडरशिप मे लाईए। उसे संगठन मे जिम्मेदारी देना होगा, तभी आपके संगठन मे नये सदस्य जुडे़गें। उन्होंने कहा कि मधुपुर का टीजीएम से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कहा दूसरे दिन शुक्रवार की संध्या तीन बजे से एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा खुला अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
इसी दिन पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और आसनसोल के डीआरएम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन सेंट्रल कमेटी की घोषणा की जाएगी। अधिवेशन में शामिल होने के लिए सेंट्रल जोन से करीब 500 डेलीगेट मधुपुर पहुंचे हंै। मौके पर जेनरल सेक्रेटरी अनिल राय, मधुपुर ब्रांच सचिव बालदेव महतो, वकील यादव समेत दर्जनों सदस्य आयोजन की सफलता में जुटे रहे।
फसल बीमा को ले बीटीएम ने कृषक मित्रों और किसानों के साथ की बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीटीएम विवेक भारती की अध्यक्षता में रबी फसल बीमा योजना कराने को ले प्रखण्ड क्षेत्र के कृषक मित्रों एवं किसानों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। मौके पर बैठक में पहुंचे फसल बीमा कंपनी के रिस्क केयर सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार एक रुपए में ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों को एक रुपया में फसल बीमा करा रही है। जिसका किसान शत-प्रतिशत लाभ उठाएं। प्राकृतिक आपदा के दौरान यदि आपका रबी फसल नष्ट होता है तो बीमा कंपनी आपको उसका मुआवजा भुगतान करेगी रबी फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना आदि है किसान उक्त फसलों की बीमा 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। जिसका ऑनलाइन प्रज्ञा केंद्र, सीएससी आदि जगहों से किया जाना है।मौके पर कृष्ण हेंब्रम, छोटेलाल, जलाउद्दीन अंसारी, बाबू अंसारी, इलियास अंसारी, लक्ष्मण मंडल, पप्पू यादव, चौधरी पंडित, संतोष राय, जीवन लता टुडू, रतन मंडल आदि कृषक मित्र मौजूद थे।