-आदिवासी छात्र-छात्राओं में दिखा उबाल, मुख्य सड़क किया जाम
पाकुड़/संवाददाता। पार्क में स्थापित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर देने को लेकर आदिवासी छात्र- छात्राओं में उबाल देखा गया। वहीं आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने डीसी आवास के सामने स्थित पाकुड़- दुमका मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे। शुक्रवार सुबह जैसे ही सिद्धू-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर शहर में फैली, वैसे ही आदिवासी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं जांच में देखा गया कि पार्क में स्थापित सिद्धू-कान्हू में से कान्हू का एक हाथ किसी असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित, सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव, सदर सीओ आलोकवरण केसरी, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सड़क जाम में डटे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र-छात्राएं सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने पार्क के संवेदक को तत्काल प्रभाव से हटाने, क्षतिग्रस्त प्रतिमा के बदले पीतल की प्रतिमा स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। सड़क जाम में डटे छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। वहीं इसी बीच छात्र छात्राओं के द्वारा इस स्कूल बस और एंबुलेंस को जाने दिया गया। मौके पर मौजूद छात्र नेता कमल मुर्मू, मार्क बास्की, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामसिंह टुडू, मुखिया विकास गौड़ ने कहा कि वीर नायक सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व भी एक बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। उस समय भी उनलोगों ने विरोध किया था और प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आजतक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। यह घटना फिर एक बार दोबारा दोहरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए प्रशासन तुरंत उसे गिरफ्तार करे और जितनी भी मांग है उसे पूरा करे नहीं तो आने वाले दिन में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वहीं इसी बीच खबर मिलने पर भोगनाडीह से सिद्धू-कान्हू मुर्मू के छठे वंशज मंडल मुर्मू पार्क पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमा का निरीक्षण करते हुए इस घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने वीरता के साथ संथालपरगना में पूर्ण क्रांति का आगाज किया था। पूर्वज की प्रतिमा को खंडित करना किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द चिह्नित करते हुए सलाखों के पीछे डाला जाए। वहीं मौके पर मौजूद सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्ता किया। छात्र छात्राओं के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का अवलोकन करते हुए सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। एसडीओ ने कहा कि पार्क में पीतल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा। और इसके साथ-साथ पार्क के संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सिविल एसडीओ और छात्र-छत्राओं के बीच कई दौर की बात चली और उसके बाद छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।
सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर किया गया मामला दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। पुलिस के साथ लोक बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अवैध तरीके से विदेशी शराब बेचे जाने के मामले को लेकर शहरग्राम निवासी पति-पत्नी को महंगा पड़ गया। यह मामला थाना क्षेत्र के शहरग्राम का है। पुलिस द्वारा शिव प्रसाद साहा एवं उनकी पत्नी माला देवी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत महेशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में जेएसआई मुकुल भगत ने उल्लेख किया है कि गुरुवार की शाम 7:30 बजे अपने गश्ती में था। इसी दौरान थाना प्रभारी महेशपुर को अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना पर थाना प्रभारी महेशपुर ने शहरग्राम स्थित धावाडंगाल में शिव प्रसाद साह के पास पहुंच कर शराब जब्त करने का निर्देश दिया। पुलिस दल बल के साथ धावाडंगाल पहुंच कर देखा तो शिव प्रसाद साहा के मकान में ताला बंद पाया गया। शहरग्राम स्थित उनके दुकान पर आकर पूछताछ करने एवं ताला खोलने की बात की। थाना चलने की बात बोलने पर शिवप्रसाद साह एवं उनकी पत्नी माला देवी द्वारा इनकार करते हुए उनके एवं पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करने लगे। माला देवी द्वारा एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया जिससे एक पुलिस जख्मी भी हो गया। सूचना थाना प्रभारी महेशपुर को मोबाइल पर दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शहरग्राम जैसे पहुंचे उसी दौरान शिव प्रसाद साह विदेशी शराब को झोला में लेकर भागने लगा। भागने के क्रम में वह गिर पड़ा एवं झोला छोड़ कर भाग गया। झोला में 14 बोतल किंगफिशर का बियर एवं 11 बोतल गॉडफादर एवं इंपीरियल ब्लू-6 नींव का बोतल जब्त कर लिया गया। इधर शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या-71 2023, भादंवि की धारा 323, 341, 290, 504, 506, 353, 34 एवं 270, 272 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए महेशपुर थाना के जेएसआई शैलेंद्र नायक महिला चौकीदार के साथ माला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।