देवघर। संवाददाता। स्थानीय संत माइकल एंग्लो विद्यालय एवं वेक्सो इंडिया के युग्म बैनर तले साप्ताहिक विश्व मातृ दिवस पर विद्यालय की 14 माताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. जय चन्द्र राज ने कहा – पल्लवी की माता रेखा देवी, अस्थि की माता प्रीति बलियासे, पायल राउत की माता प्रियंवदा देवी, विशेष केशरी व कनिष्का केशरी की माता कल्याणी केशरी, आदर्श केशरी की माता वीणा केशरी, पूर्व छात्रा स्कूल टोपर निशा की माता इंदु झा, अभिजीत आनंद एवं प्रिशा की माता ज्योति झा, तेजस्विनी कृष्णा की माता प्रियंवदा देवी, विभा की माता प्रेमलता देवी, रिया चौधरी की माता स्वस्तिका चौधरी, नैना की माता लवली देवी, अनिशा की माता अंजली केशरी, अन्नु आर्या की माता रिंकू कुमारी को विद्यालय के निदेशक, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, समाजसेवी रीता चौरसिया, गुरुकुल कोचिंग सेंटर की निदेशिका डॉ. एकता रानी व डोनेट फॉर पुअर की संचालिका रीता राज के करकमलों से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर डॉ. राज ने कहा- इस धरती पर मनुष्य के रूप में नर और नारी दोनों ने ही जन्म लिया। परंतु फिर भी एक नारी को ही सम्मान ज्यादा क्यों मिला? क्या आपने कभी इस बात पर गहराई से सोचा है। दरअसल इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि नारी को ही जगत जननी का स्थान मिला हुआ है। आज एक नारी की वजह से ही हम सब को दुनिया में आने का मौका मिला है। नारी अपने जीवन में अनेकों पद ग्रहण करती है। पर जो पद वह मां बनकर प्राप्त करती है वह पद बेहद सम्मानजनक होता है। माँ को भगवान के रूप में पूजा जाता है। माँ हमें कभी भी तकलीफ में नहीं देख सकती है। जिसके पास माँ होती है वह बहुत भाग्यशाली होता है।
कुंज भंग के साथ तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन
चितरा/संवाददाता। पलमा पंचायत के कुशमाहा गांव में सार्वजनिक रूप से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन गुरुवार को कुंज भंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर तीन दिनों तक कुशमाहा सहित आसपास के गांव का माहौल भक्तिमय रहा। इस अवसर पर अंतिम एवं तीसरा दिन बीरभूम जिला की बंगला कीर्तन गायिका सुश्री सोनाली मुखर्जी द्वारा बंगला कीर्तन रासलीला के साथ-साथ बंगला और हिंदी भजन गाकर सबों का मन मोह लिया। साथ ही उन्होंने राजा परीक्षित का प्रसंग भी श्रोताओं को विस्तार पूर्वक श्रवण कराया। जिसे सुन श्रोतगण भावविभोर हो गए। गायिका मुखर्जी ने कथा के माध्यम से राजा परीक्षित को ऋषि द्वारा सर्प दंश का श्राप लगना और उससे मुक्ति के लिए भागवत कथा श्रवण कर मुक्ति मिलना। इन सारी कथाओं को विस्तार से सभी श्रोताओं सुनाया। अंत में भागवत कथा के माध्यम से रासलीला गाकर कीर्तन का समापन किया। दूसरी ओर गुरुवार को कुंजभंग के साथ तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन भी किया गया। मौके पर रामगति सिंह, तारनी मल्लिक, बैद्यनाथ सिंह, योगेश सिंह, अर्जुन मल्लिक, सत्यनारायण सिंह, ओंकार सिंह, धनंजय सिंह, शिवपूजन सिंह सहित दर्जनों श्रोतागण उपस्थित थे।
पेट की खातिर बांस के लिए भटक रहे हैं मोहली समाज के लोग
- बांस से बनी सामग्रियों से चलता है इनका रोजगार
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के बगडबरा पंचायत के सुखजोरा में रहने वाले मोहली जाति के लोग घर-परिवार के पालन-पोषण के लिए बांस की खोज में आसपास के गांवों में भटकने को मजबूर हैं। इन जातियों के पास रहने को न पक्का छत और न ही पीने को शुद्ध पानी। बांस की टोकरी, सूप, पंखे, डलिया समेत अन्य वस्तुएं बनाकर ही इनका रोजगार चलता है।
क्या कहते हैं मुखिया : बगडबरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने बताया कि इस समुदाय की उन्नति के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं। कहा कि इन जाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास, पेयजल की व्यवस्था तथा इनके बच्चों को शिक्षा दिलाना उनकी विशेष प्राथमिकता होगी और इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
मुखिया व प्रखंड समन्वयक ने किया पीएम आवास का निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के प्रखंड समन्वयक मोहन महरा और बगडबरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने पंचायत में हो रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही सभी लाभुकों को गुणवत्ता कार्य कराने की हिदायत दी गई तथा साथ ही साथ काम में तेजी लाकर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। वहीं कई और लाभुकों के आवास का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर ग्रामीण भी उपस्थित थे।
बाइक सवार घायल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारवां-मधुपुर मुख्य मार्ग के सोखा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिये जाने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से रामपुर गांव निवासी युवक ज्वाला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
सारवां/संवाददाता। जिले के निर्देश पर सारवां थाना प्रभारी प्रदीप लकडा के द्वारा अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में मानजोरी घाट से बालू लोड कर भाग रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।