मार्गोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष जलील हैदर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। सीओ शशि संदीप सोरेन मौजूद थे। सीओ के साथ ग्राम प्रधानों की परिचय के साथ बैठक की शुरुआत हुई। ग्राम प्रधानों ने सीओ से कहा कि उन्हें तकरीबन छह महीने से मानदेय नहीं मिला है, उसे दिलाने की मांग की। सीओ ने सभी प्रधानों से कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र में राजस्व बढ़ाते हुए लगान रसीद काटें। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें। मौके पर मुस्तकीम अंसारी, सुखलाल साह, विमल मरांडी, काशीनाथ तिवारी, यासीन मियां, लक्ष्मण मंडल, नासीम अंसारी, टेकलाल यादव, अलाउद्दीन आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।
मानवाधिकार दिवस पर संस्था विजन ने एसडीपीओ को किया सम्मानित
सारठ/संवाददाता। सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा को संस्था विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेसन ने शॉल ओढ़ा कर और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विनय भूषण पोद्दार ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर के लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पालन के लिए भी प्रेरित करना है। जबकि 2024 में मानवाधिकार दिवस की थीम है, हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, बिल्कुल अभी। इससे साबित होता है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मानवाधिकारों की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी। वहीं एसडीपीओ लकड़ा ने कहा कि मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जो हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के प्राप्त होते हैं। ये अधिकार बिना किसी भेदभाव के जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा, धर्म या किसी अन्य आधार पर बिना किसी भेदभाव के हमें जन्म से ही मिलते हैं। ये अधिकार किसी के द्वारा छीना नहीं जा सकता है। इसमें मुख्य रूप से स्वतंत्रता, समानता, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अधिकार शामिल हैं। इसकी रक्षा करना और इसका प्रचार-प्रसार कर हर व्यक्ति को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामानुज कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार लाल, रामदेव प्रसाद साह समेत संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
16 दिवसीय अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मार्गोमुंडा/संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र मार्गोमुंडा स्थित मैदान में मंगलवार को आश्रय व क्रिया के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिवसीय अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन आश्रय के सचिव दीपा कुमारी ने किया। इस अभियान में कार्यक्रम का उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूक करना है। अभियान के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता पंदनियां और मार्गोमुंडा के किशोरियों की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रथम मार्गोमुंडा किशोरी टीम और द्वितीय स्थान पंदनियां किशोरी टीम ने प्राप्त किया। वहीं महिलाओं के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नजमुन बीवी, द्वितीय स्थान सुबोदी सोरेन और तृतीय स्थान नसरीन बीवी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के बरोटांड़, पिपरा, खरजोरी, रामपुर, पंदनिया और पट्टाजोरी गांव के किशोरी व महिला ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रय मधुपुर से मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, आदर्श कुमार यादव, समां परवीन, दिलीप कुमार यादव, चांदनी यादव आदि मौजूद थीं।
मानवाधिकार दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन
चितरा/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी के हाटतल्ला मानवाधिकार कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता उर्फ मुन्ना भोक्ता की ओर से विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार हित में नारा लगाया गया। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मानव हितों की रक्षा एवं संवर्धन, बाल विवाह रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चिंतन, मंथन तथा जनहित में कार्य को लेकर विचार- विमर्श किया गया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष मानवाधिकार दिवस पर यहां संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से क्षेत्र के शोषित, पीड़ित को उनके अधिकार के प्रति एवं शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को जागरूक करने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाता है। इसी के साथ मानव जाति को जागृत करने के साथ-साथ बाल संरक्षण आदि के लिए भी काम किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तर पर मानवाधिकार संगठन के लिए विशेष कोर्ट स्थापना की मांग भी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले आगामी 24 जनवरी को कोलियरी क्षेत्र के आसपास विशाल संगोष्ठी सह वनभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर रामजी साह, चंद्रेश्वर राय, चंद्रकिशोर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, मुन्ना कुमार राय, गुणाधार यादव, सुदीप महतो, दीपक कुमार राय, याकूब मियां, मानिक महतो, साहेबलाल मुर्मू, ललन मरांडी, सरकार हेंब्रम, अर्जुन मरांडी आदि उपस्थित थे।
भागवत कथा श्रवण करने से इंसान को सांसारिक झंझटों से मिलती है मुक्ति : पंडित रामानुज
-एकादशी उद्यापन को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड स्थित रान्हा गांव में आत्मिक उन्नति के लिए तीन दिवसीय एकादशी उद्यापन अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मौके पर पंचांग पूजन, पोथी पूजन, यज्ञ मंडप पूजन, संकल्प मुख्य यजमान विष्णु प्रसाद चौधरी, लीला देवी सह यजमान सुधीर चौधरी, अनार देवी को विधि संकल्प और मंडप प्रवेश आदि धार्मिक कार्यक्रम और धूमधाम के साथ शुरूआत हुई। इस अवसर पर काशी से आए आचार्य रामानुज शरण, आचार्य दीपक त्रिवेदी, संतोष पांडेय के नेतृत्व में कन्याओं और महिलाओं ने कलश-यात्रा आसपास गांव के सिरियां, रजवार टोला, कियाकनारी, कालीथान, दुर्गा -मंदिर और बजरंग थान तक करीब दो किमी भ्रमण करते लोगों को संचार किया। श्रद्धालु गण धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो, हर-हर महादेव का जयकारा पूरे इलाके में गुंजायमान रहा। इस अवसर पर पंडित रामानुज शरण ने एकदशी व्रत उद्यापन के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि इसकी उपयोगिता आत्मा की शुद्धि व विष्णु भगवान की उपासना तथा धार्मिक पुस्तकों गीता, पुराण के उपदेशों व विचारों का स्वध्याय करना चाहिए। मनुष्य सांसारिक झंझटों में उलझ कर रह जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए भागवत कथा श्रवण करना चाहिए। इससे कर्म, धर्म और मोक्ष आदि विषयों के प्रमुख आयामों को समझने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर लखन चौधरी, अमर चौधरी, गुंजन चौधरी, सुबल चौधरी के अलावा दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
बाइक सवार दो उच्चकों ने छात्र का मोबाइल झपट कर भागा
-ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, भेजा गया जेल
मधुपुर/संवाददाता। साइकिल से ट्यूशन पढ़ कर वापस घर लौट रहे छात्र का मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो उच्चकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गए दोनों उच्चके स्थानीय खलासी मोहल्ला के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान मुदस्सिर अली और साहिल अंसारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बावनबीघा सपहा मेन रोड निवासी रामप्रसाद यादव का पुत्र नीतेश कुमार मंगलवार को ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो उचक्के पंप्पू तालाब के पास नितेश का मोबाइल छीनकर भाग गया। नितेश किसी तरह साइकिल से पीछा करते हुए घर पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी। तत्काल मोहल्ले के लोग उचक्कों को पकड़ने के लिए बाइक से निकले। संयोग वश हरलाटांड़ के पास गिरिडीह-मधुपुर रेल फाटक बंद था। दोनों उचक्कों को ग्रामीणों ने छीने गए मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों उच्चकों के पास से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर जेएच 15 ए 4263 और चोरी का मोबाइल जब्त किया है। पीड़ित छात्र के पिता के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को सामान्य मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया।
मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर छह लोगों को किया घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां-सोनारायठाढी मार्ग के कुसमाहा मोड़ के पास मंगलवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर सड़क से गुजरने वाले छह लोगों को घायल कर दिया। तड़पते लोगों ने झाड़ियों में घुस कर किसी तरह अपनी जान बचायी। लोगों के सहयोग से पथलचपटी के मोजीलाल यादव (35), कुषुमथर के प्रतिमा देवी (30), चंदन कुमार (21), मोहडार के कृष्णा कुमार, शंभू रवानी (79), कुसमाहा के पुरुषोत्तम पत्रलेख (51) को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। मौके पर उनलोगों को भर्ती कर शरीर से डंक निकाले गए। उनलोगों का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके सिन्हा की देखरेख में किया गया।
आरोप के आधार पर दो पक्षों ने थाना में किया केस
सारवां/संवाददाता। थाना के बलिडीह गांव की सरिता देवी ने सारवां थाना में आवेदन देकर अपने भैयाद एतवारी यादव सहित अन्य पांच पर भैयादी दुश्मनी के कारण खलिहान में घुस कर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष की पूजा कुमारी ने अमित यादव सहित अन्य दो पर अपने खेत में चना बोआई के क्रम में गाली-गलौज करने व रॉड से मार कर घायल करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
सीओ ने चौक-चौराहों पर जलवाया अलाव
सरवां/संवाददाता। डीसी के निर्देश पर सीओ राजेश साहा ने चौक-चौराहों पर लोगों को ठंड से बचाने के लिए और सारवां बस स्टैंड,अस्पताल चौक पर अलाव जलवाया। उन्होंने कहा कि अन्य चौक-चौराहों पर भी शीघ्र अलाव की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर विरेंद्र कुमार, छोटु कुमार, राहुल कुमार, श्रीकांत मिर्धा समेत चौकीदार के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
युवक ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र के छोटा संघरा गांव निवासी 40 वर्षीय युवक कैलाश दास ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि युवक मानसिक तनाव में रहता था। घटना मंगलवार की बताई जाती है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह शराब पीकर घर आया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। काफी देर तक कमरे के अंदर से बाहर नहीं निकलने पर परिवार वालों को कुछ शक हुआ। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है। घर वालों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पाथरोल थाना की पुलिस गांव पहुंची। घरवालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक को दो लड़की व एक लड़का है। पुलिस का कहना है कि घर वालों से जानकारी मिली कि युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में रहता था। वह सुबह नशे की हालत में आया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर होने के बाद परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस घटना की जांच बारीकी से कर रही है।
48 घंटे बीत जाने के बाद सीरियल बम धमाका मामले में पुलिस के हाथ खाली
-घटना में शामिल अपराधियों की अब तक पहचान नहीं
-मोहल्ले के लोग इस मामले को जुआ अड्डा से भी जोड़कर देख रहे
मधुपुर/संवाददाता। शहर के लखना मोहल्ला और पोखरिया डोमागढ़ा में लगातार अलग-अलग तीन जगह बम विस्फोट किए जाने के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक नही पहुंच पायी है। लगातार जांच चल रही है बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर पाई है। जिनके घरों के पास बम विस्फोट किया गया है पुलिस उनसे पूछताछ की है। मोहल्ले के लोग इस मामले को जुआ अड्डा से भी जोड़कर देख रहे हैं। इधर पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ले रही है। कई बिंदुओं पर पुलिस की तहकीकात चल रही है। इधर पुलिस घटना का जल्द उद्भेदन करने का दावा कर रही है। इधर 48 घंटे बीत जाने के बावजूद घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं होने पर मोहला वासियों में भय और दहशत का माहौल है। बता दें बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात लखना मोहल्ला स्थित परवीन नसिंर्ग होम की दीवार पर, नौशाद अंसारी के गेट पर बम फेंक कर धमाका किया था। इसके बाद इसी रास्ते होकर पोखरिया, डोमागढ़ा निवासी नीलू देवी के घर के पास बम धमाका किया था। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोय सदल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच किए थे। तब मोहल्ले वासियों ने बताया था कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने चार जगह पर बम फेंका था, लेकिन एक बम नहीं फटा जिसे पुलिस ने जब्त कर साथ ले गई है। पुलिस ने घटना स्थल से सुतली और बम के अंदर भरे गए लोहे के टुकड़े को भी जब्त किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय ने अपने फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मधुपुर थाना कांड संख्या 265/ 24 बीएनएस की धारा 288/ 125, 324(4), 3(5) के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली है। अपराधियों की क्या मंशा थी , कितने संख्या मे थे इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी गई है।
पल्स पोलियो मिशन को सफल बनाने पर स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड क्षेत्र में एसएनआईडी-2024 पल्स पोलियो मिशन के आखिरी दिन शाम को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नोडल पदाधिकारी डॉ. शानू आनन्द की अध्यक्षता में बैठक हुई। विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यवेक्षकों और मॉनिटरों ने अपनी रिपोर्ट और फीडबैक प्रस्तुत किया। साथ ही सुझावों एवं निष्कर्षों पर भी चर्चा की गई। वहीं डॉ. शानू आनन्द ने बुरे मौसम में इस मिशन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सहिया, पर्यवेक्षक, चिकित्सा अधिकारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। मौके पर डॉ. जीतेन्द्र कुमार, बीएएम सरोज कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एफएम नरेन्द्रनाथ, एएनएम रिंकु सिन्हा, गायत्री कुमारी, अवधेश कुमार यादव, संजय कुमार, संजय कुमार दिवाकर, दिवाकर तिवारी, सकील खान, कृष्णानंद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
मानव अस्तित्व कायम रखने और व्यक्तित्व विकास के लिए मानवाधिकार जरूरी : धनंजय
-मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर केन्द्र के संरक्षक धनंजय प्रसाद ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में मानवाधिकार निर्विवाद रुप से एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है। मानव के अस्तित्व को कायम रखने व व्यक्तित्व के विकास के लिए मानवाधिकार बेहद जरुरी है। मानवाधिकार वो अधिकार है जो प्रत्येक मानव को मिलना ही चाहिए, इसके बगैर मानव का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। वैसे तो मानवाधिकार की अवधारणा सत्ता के स्वेच्छाचारी इस्तेमाल को रोकने के उपकरण के रुप में विकसित हुआ था। आज नागरिक व राजनीतिक अधिकारों के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकारों को भी महत्व दिया जा रहा है। भूमंडलीकरण व उदारीकरण के दौर में मानवाधिकार का दायरा बड़ा है। आज ये व्यापार व सेवा के साथ जोड़कर देखा जाने लगा है। सरकारी एजेंसी के अलावा बहुराष्ट्रीय कंपनी, दलाल, बिचौलिया, माफिया, कट्टरपंथी, आपराधिक समूह, परंपरा वाली अनुशासनहीन हठधर्मियों द्वारा सबसे ज्यादा मानवाधिकार का हनन किया जाता रहा है। 10 दिसंबर, 1948 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन हुआ था, इसलिए इस दिन मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इस अवसर अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये।
करौं में फाइरिंग और लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा गांव में फाइरिंग और लूट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बता दें विगत 8 दिसंबर रात्रि के करीब 07 बजे अज्ञात अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ गोली चलाने के मामले में करौं थाना में कांड संख्या 52/24 और नगादारी गांव में अशोक पंडित के घर 35 जेवरात लूटने के मामले को लेकर करौं थाना में मामला संख्या 53/24 दर्ज कर लिया गया है। गोली चला कर प्रदीप चौधरी को घायल कर दिए जाने के मामला को लेकर उनकी पत्नी उषा देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उषा देवी ने कहा है कि रात्रि 6:30 से 07 बजे के बीच तीन अज्ञात अपराधी उनके घर घुस गए। तुलसी पिंडा के पास जब उनकी गोली चलने लगी। जिसमें उसके पति प्रदीप चौधरी को पैर में गोली लगी। जबकि दो गोली उनके घर के आंगन में गिर गया। मौक से बरामद कर दो खोखा जिसको पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं नागादेरी गांव में अशोक पंडित के घर पुलिस वर्दी में 6 से 7 की संख्या में मुंह में काला मास्क लगाइए अपराधी घुस गए घर में। उनकी पत्नी के कनपटी में रिवाल्वर सटाकर बक्सा खुलवाकर रखे गए चांदी के पायल, बच्चों का हार सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जिसका अनुमानित मूल्य 35 हजार रुपए है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस कांड का अनुसंधान के लिए मनोरंजन महतो को जिम्मा दिया गया है।