पाकुड़/संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी दसवीं के रिजल्ट में शहर के डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। प्राचार्य शिव शंकर दुबे ने बताया कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम में विद्यालय की समृद्धि केजरीवाल ने 94.2 प्रतिशत, कोमल जायसवाल ने 94 प्रतिशत, रोहन कुमार ने 92.8 प्रतिशत, गौरव गोस्वामी ने 92.2 प्रतिशत, सुकृति 90.6 प्रतिशत, दीपा कुमारी ने 90.4 प्रतिशत, नेहा परवीन ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। वहीं एलिट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया। एलिट स्कूल के शत-प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्रों में सनोज कुमार 92.6 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी 92 प्रतिशत, अनुभव मिश्रा 91.2 प्रतिशत, तनिषा 91 प्रतिशत, अनुज कुमार शर्मा 90.4 प्रतिशत तथा दीपक कुमार साह ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के सचिव अरविंद साह तथा प्राचार्य अनुपमा साहा द्वारा सभी बच्चों को उत्तम अंक प्राप्त करने पर बधाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।