रंग-बिरंगे परिधानों में छात्राएं डांडिया व गरबा के गीतों पर थिरकीं
गिरिडीह। संवाददाता। नवरात्रि के मौके पर स्कॉलर बीएड कॉलेज में डांडिया धमाल का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र- छात्राओं ने जमकर डांडिया खेला। युवाओं ने बेहतरीन डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर छात्राएं डांडिया और गरबा के गीतों की धुन पर घंटो थिरकती रहीं। इस दौरान छात्राएं गरबा और डांडिया को लेकर काफी उत्साहित नजर आई। मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर के अलावा कॉलेज के व्याख्याता, सहायक व्याख्याता, समस्त शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही। हर्ष की बात है कि हमेशा की तरह 40-50 की संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों ने भी अपनी सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल किया। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव जोरावर सिंह सलूजा एवं मैडम रमनप्रीत भी मौजूद रही एवं डांडिया की धुन में छात्रों के साथ नवरात्रि के उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया। उनकी उपस्थिति से सभी में काफी उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम समन्वयन डॉ संतोष कुमार चौधरी एवं उनके सहयोगी डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने सफलतापूर्वक किया एवं एक यादगार पल के साथ साथ सांप्रदायिक एकता का संदेश भी दिया।
सरकार बनते ही हर महिलाओं को मिलेगा 2100 रूपया : राजेश
गिरिडीह। संवाददाता। गोगो दीदी योजना भाजपा की ओर से लाया गया सबसे महत्वपूर्ण योजना में एक योजना है। इसमें लोगों से फॉर्म भरवाया जा रहा है और सिर्फ मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। सरकार कह रही है पूरा डाटा आम जनता से लिया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। उक्त बातें भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी राजेश जायसवाल ने कही। इसमें आधार नंबर, बूथ नंबर और ना ही अकाउंट नंबर मांगा जा रहा है। अगर डाटा की बात करें तो भाजपा के पास झारखंड में पन्ना प्रमुख के माध्यम से एक करोड़ लोगों का पहले से ही डाटा मौजूद है, वह भी बूथ नंबर के साथ भाजपा ने जो घोषणा किया है। सरकार बनते ही हर महिलाओं को 2100 मिलेगा इसमें गलत कुछ नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले यह योजना चला था, वहां कोई हो हंगामा नहीं हुआ था, जबकि अभी आचार संहिता लागू नहीं हुआ है, अगर आचार संहिता लागू होता तो यह गलत होता। सरकार इस योजना से घबरा गई है। आने वाला चुनाव में सरकार अपनी हार को देखते हुए बौखला गई है।
पीएम शारदा कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच साईिकल का वितरण
गिरिडीह। संवाददाता। पीएम शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में वर्ग अष्टम में पढ़ने वाले 20 छात्राओं को झारखंड सरकार के महात्वाकाक्षी योजना उन्नति का पहिया के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया। सभी छात्राओं को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पचंबा से संकुल साधन सेवी घनश्याम वर्मा ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में पिछड़ी जाति के 18 अनुसूचित जाति के एक और अल्पसंख्यक जाति से एक छात्र-छात्राएं को साइकिल मिली। साइकिल पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए। इस विद्यालय में दूर से जो हमारे विद्यालय में बच्चियां पढ़ने आती है, उनको आने-जाने में सहूलियत होगी। मौके पर संकुल साधन सेवी घनश्याम वर्मा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी, तेलोडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नरगिस समेत साईिकल पानी वाली छात्राएं मौजूद थी।
समाज के सभी वर्गो को सम्मान दिलाने का जारी रहेगा प्रयास: सुदिव्य
अनुकंपा का लाभ मिलने और कमीशन बढ़ोतरी से पीडीएस डीलरों में खुशी
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह का जिला सम्मेलन संपन्न
गिरिडीह। संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह का जिला सम्मेलन सोमवार को गिरिडीह के संगम गार्डेन में हुआ। कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से जन वितरकों को अनुकंपा का लाभ दिए जाने और कमीशन में बढ़ोतरी के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि समाज के सभी वर्गो को उचित सम्मान दिलाने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहे हैं। इस नीति के तहत राज्य के जन वितरकों के लिए उन्होंने जो प्रयास किया, उसका परिणाम सामने है। कहा कि भविष्य में हमारा प्रयास इसी तरह जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा कि विधायक ने हमेशा मार्गदर्शन दिया और जन वितरकों के सहयोग में मार्ग प्रशस्त किया। एसोसियेशन के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि गिरिडीह विधायक के प्रयास से जनवितरकों को अनुकंपा और कमीशन बढ़ोतरी का लाभ मिला है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह व कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने भी संबोधित किया। मौके पर नगर अध्यक्ष अमित कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष राजेश राज, डुमरी के केदार बरनवाल, देवरी के अजय कुमार पांडेय, बगोदर के रामचंद्र यादव, बिरनी के हरिहर दास, सरिया के राजेश वर्मा, जमुआ के लक्ष्मण महतो, तिसरी के रामचरित्र यादव, गावां के धीरज सिंह, बेंगाबाद के राम रतन राम, गांडेय के राम नरेश भारती और पीरटांड़ के अध्यक्ष दिगंबर सिंह के अलावा चेतन दास, बैजनाथ वर्मा, गोपाल साव, श्यामनंदन राम, रंजीत कुमार तरवे, हरिमोहन कंधवे, मो सत्तार अंसारी, लालचंद राम, नारायण पांडेय, विकास कुमार, लालमोहन साव, सुबोध आदि शामिल थे।
मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी को उत्कृष्ट जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन
गिरिडीह। संवाददाता। मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में पिछले दिनों अकादमी को प्राप्त हुए उत्कृष्ट जीत पर एक खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएनवीए के अध्यक्ष गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अकादमी की टीम ने हजारीबाग में हुई सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में प्रथम स्थान अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जो कि अकादमी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि ये झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है की वॉलीबाल के उत्थान के लिए गिरिडीह में मोंगिया की ओर से एक इंटरनेशनल अकादमी की शुरुआत की गई, जहां वैज्ञानिक पद्धति से बच्चों को अंतरराष्ट्रीय कोच के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने अकादमी को स्थापित करने के लिए डॉक्टर मोंगिया की प्रशंसा की। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए सबसे पहले अकादमी के कोच की सराहना करना चाहता हूं कि उनके द्वारा लगातार की जा रही मेहनत अब रंग लाना शुरु कर चुका है। कहा कि ये तो शुरुआत है। अभी मंजिलें और भी है और जिस तरह अकादमी के बच्चे मेहनत कर रहे हैं, मुझे पूरी आशा है कि आगामी दिनों में अकादमी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया के अलावा एमएनभीए के सेक्रेटरी जयदीप सरकार समेत कई लोग मौजूद थे।
भाजपा किसान मोर्चा ने समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
राज्यपाल के नाम सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
गिरिडीह। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को पेपरवाटांड़ स्थित डीसी ऑफिस में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम श्रीकान्त यशवंत विस्पुते को सौंपा गया। इसमें अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान, सब्जी की खेती में हुए नुकसान की भरपाई, धान अधिप्राप्ति पर बोनस, रबी सीजन के बीज पर 90: का अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ, श्री अन्न बीज की सुलभता आदि शामिल है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के लिए एक भी योजना नहीं लाई है, ना ही उनकी मांगों पर अमल किया गया है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, दीपक पंडित, अजय रंजन, श्याम कांत तिवारी, पंचानंद वर्मा, पियूष सिन्हा, नवीन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम
गिरिडीह। संवाददाता। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 2 से 11 अक्टूबर तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश प्राप्त है। इसी के निमित्त आज समाज कल्याण विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किशोरियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही, बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया तथा इस संबंध में किशोरियों के बीच व्यापक जागरूकता चलाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर व्यापक जागरूकता लाना है। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच आदि कार्यक्रमों का आयोजन करना है।
विधायक ने किया माहुरी छात्रावास सह मां मथुरासिनी मंदिर में साउंडलेस जेनेरेटर का उद्घाटन
हेमंत सरकार में सभी जाति-वर्ग का हो रहा है संपूर्ण विकास: सुदिव्य
गिरिडीह। संवाददाता। शहर के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास सह मां मथुरासिनी मंदिर परिसर में लगा 30 केवीए का साउंडलेस जेनेरेटर का उद्घाटन सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। उद्घाटन के अवसर पर माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता के अलावे माहुरी वैश्य महामंडल के कई पदाधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय महिला समिति एवं केंद्रीय नवयुवक समिति के कई सदस्य मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित माहुरी वैश्य महामंडल के लोगों ने विधायक श्री सोनू का स्वागत बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सोनू ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वे हर वर्ग जाति के लिए विकास करने का काम कर रहे हैं। जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिताया था, उस पर उन्होंने पूरा खरा उतरने का प्रयास किया है। मौके पर समाज के वरीय संरक्षक रतन गुप्ता, माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता व राजेंद्र तरवे, महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी, संयुक्त मंत्री शिव कुमार व सुमित कुमार, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश राम, उप धर्म संचार मंत्री मनीष कुमार, केंद्रीय महिला समिति के अध्यक्ष पूनम प्रकाश, केंद्रीय नवयुवक समिति के सचिव हरिमोहन कंधवे, अंतरंग समिति के सदस्य सुरेश राम, उमेश राम, प्रमोद कुमार, अभय राम, मीना गुप्ता, गोपाल राम, अरूण कुमार, प्रमोद कंधवे, सुमित कंधवे, नवीन कुमार, सुबोध प्रकाश समेत कई लोग मौजूद थे।
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई नेशनल जुडो चैम्पियनशिप का आगाज
देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची 330 टीम, 1250 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
गिरिडीह। संवाददाता। सीबीएसई की ओर से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का विधिवत आगाज हो गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची 330 टीमों के कुल 1250 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर्स इस चौम्पियनशिप में हिस्सा लेने पहुंची। चैम्पियनशिप की शुरुआत भव्य तरीके से की गयी। इस उद्घाटन समारोह में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में लोक जनशक्ति पार्टी के राज कुमार राज, जुडो एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह, वाईस प्रेसिडेंट, विजय सिंह, हरदीप कौर एचओडी बी एड कॉलेज हरदीप कौर, प्राचार्य स्कॉलर बी एड कॉलेज, प्रमोद कुमार, ध्रुव संथालिया, डीपीएस गिरिडीह के प्रबंध निदेशक बलजीत सिंह, विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा, डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, उप प्राचार्य सूरज लाला, सीनियर अडमिंस्ट्रेटर रूपा मुद्रा एवं अन्य शिक्षक, मैच रेफरी, सीबीएसई आब्जर्वर आदि मौजूद थे। स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत टोर्च रिले से की गयी। कक्षा दसवीं के निहाल ने मुख्य अतिथि के निर्देश पर मशाल उठा कर विद्यालय परिसर में उपलब्ध प्लेग्राउंड का परिक्रमण कर बाकी टीमों का नेतृत्व किया। अपनी अपनी स्कूलों की जर्सी में तैयार टीमें अपना स्कूल का झंडा लेकर एक के बाद एक आगे बढ़ी। यह दृश्य बहुत ही रोमांचित करनेवाला था। विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा ने टीमों को शिष्टाचार और नियमों के पालन को लेकर शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एवं स्पोर्ट्स मीट में पहुंचने वाले अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्जवलन कर चौपियनशिप का उद्घाटन किया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुती कर सबका मन मोह लिया।
युवा कांग्रेस कमिटी की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
डुमरी। संवाददाता। युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी की एक बैठक सोमवार को किसान भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी व जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु उपस्थित थे। बैठक में सरकार के योजनाओं को घर घर पहुंचाने एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार करने पर चर्चा की गयी। वहीं इस दौरान रेफरल अस्पताल में व्याप्त समस्या को लेकर उपस्थित सदस्यों ने रेफरल अस्पताल पहुंच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की जबकि बैठक के अंत में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत की दिवंगत पत्नी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, महासचिव सदिक अली, प्रखंड उपाध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष शिवम सेठ, फुलमनी देवी, सुमित्रा देवी, नुरेशा खातुन, अजमेरी खातून, इकबाल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, युसूफ अंसारी, रोहित कुमार, सलामत अंसारी, अयुब अंसारी, रहमत अंसारी, मन्टू कमार, अमानत अंसारी, सुनिता देवी, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, महिबन खातून, रूबिया खातून, किताबून खातून आदि उपस्थित थे।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
डुमरी। संवाददाता। अमरा पंचायत के खेचगड्डी निवासी टुडु बेसरा का पुत्र अशोक बेसरा (22) की मृत्यु निमियाघाट 6 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के समीप बालूटुंडा में रेलवे अर्थिंग का काम करने के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के चपेट में आने से हो गई। मृतक के घर में माता-पिता के अलावे दो भाइयों में अशोक बेसरा छोटा भाई था। बड़ा भाई शादीशुदा है तथा सभी इकट्ठा रहते हैं। वहीं 4 बहने हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। बड़ा भाई खेती बाड़ी करते हैं।