नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बिलासी स्थित चकाचक मंदिर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध गांजा की खरीद-बिक्री करते दो तस्कर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं मौके पर से एक तस्कर भागने में सफल रहा। दोनों के पास से 1.5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। जेल गये तस्करों में अजय मंडल कोड़ाडीह थाना सारवां और मुन्ना मंडल साकिन खागा थाना खागा का रहने वाला है। बताया जाता है कि ये सभी जामताड़ा से गांजा लाकर देवघर में बेचने का काम करते हैं। बिहार से गंाजा पहले जामताड़ा पहंुचता है उसके बाद ये लोग वहां से लाकर देवघर जिले में कई स्थानों पर अवैध रूप से खरीद-ब्रिक्री का काम करते हैं। सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गुफ्त सूचना मिली थी दो तीन लोग अवैध गांजा की खरीद बिक्री करने शहर के बिलासी स्थित चकाचक मंदिर के पास पहुंचे हैं। इसके जानकारी पहले वरीय पदाधिकारी को देते हुए छापेमारी किया और मौके पर से दो गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक भागने में सफल रहा। बताया कि दोनों पूर्व में भी साइबर सहित अन्य मामले में जेल की हवा खा चुका है।
गांजा तस्कर के मोबाइल में मिले साइबर क्राइम के लिंक : नगर पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से छह मोबाइल बरामद किया है। इसके उपरांत इनके मोबाइल की जांच के लिये साइबर थाना भेजा गया। इनके पास जब्त छह मोबाइल में से तीन मोबाइल में अपराध के लिंक मिले हैं। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
86 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले को हरियाणा पुलिस ने दबोचा
देवघर/संवाददाता। जिले के खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से हरियाणा के रोहतक जिला के आईएसडी थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम नियाज अंसारी है। उसे गिरफ्तार करने रोहतक जिला के आईएसडी थाना के एएसआई सतीश कुमार चार सदस्यी टीम के सथ पहुंची थी। देवघर साइबर थाना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उसने आईएसडी थान क्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से 86 हजार की अवैध निकासी कर ली थी। गिरफ्तार आरोपी से हरियाणा पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
मेडिकल का एस्बेस्टस शीट तोड़कर चोरी
- 85 हजार नकद एवं इन्वर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान ले गये चोर
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ रोड चित्तोलोढ़िया स्थित एक मेडिकल दुकान में चोरों ने छत का एस्बेस्टस शीट तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। इसे लेकर थाना में दुकान संचालक प्रमोद कुमार ने आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि 13 मई की रात करीब नौ बजे रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। हर दिन की तरह 14 मई को भी 10 बजे दिन में दुकान खोला तो देखा की छत का एस्बेस्टस शीट टूटा पड़ा है और दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। कहा कि चोरों ने दुकान में रखे 85 हजार नकद, इन्वर्टर बैटरी, फूड आइटम इत्यादि की चोरी कर ली है। कुंडा पुलिस आवेदन लेकर पड़ताल में जुट गयी है।
विषपान करने से किशोरी गंभीर
देवघर/संवाददाता। रहस्यमय परिस्थिति में विषपन करने वाली एक किशोरी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी मोहनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। किस वजह से उसने विषपान किया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।
सात दिवसीय योग शिविर में भाग लेंगे युवा
- जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुए रांची रवाना
देवघर/वरीय संवादाता। भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह देवघर जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में युवाओं की टीम को योग शिक्षक शंभू कुमार बरनवाल, युवा प्रभारी मनोज कुमार, योग शिक्षिका शिप्रा केसरी ने मंगलमय की कामना करते हुए देवघर से रांची के लिए रवाना किया जिला प्रभारी श्री त्यागी ने बताया कि रांची नामकोम स्थित आचार्यकुल में 15 से 21 मई 7 दिवसीय कार्यकर्ता निर्माण एवं योग प्रशिक्षण आवासीय शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षितों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसमें देवघर से आनंदी मंडल, गौतम कुमार विश्वकर्मा, रोहित कुमार यादव, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, कुंदन कुमार, चंद्रभूषण कुमार, संस्कार केसरी, प्रियांशु शेखर, अजय पोद्दार, रवि कुमार पोद्दार, शिवम सिंह आदि शामिल हैं।
देवनंदन बने राजद युवा के प्रदेश सचिव
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में रंजन कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्षता में युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राजीव कुमार झा प्रभारी युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश सहित युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष एवं सभी महानगर अध्यक्ष उपस्थित थे। मौके पर श्री झा की वरीयता लोकहित जनहित के कार्यों तथा समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया एवं सचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश का दायित्व सौंपा गया। इससे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है।
आदित्य ने 10वी में 98.40 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रौशन
देवघर/वरीय संवाददाता। कुमार आदित्य विराट ने संत फ्रांसिस स्कूल देवघर से आईसीएसई के 10वी में 98.40 अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। आदित्य ने इस सफलता का सारे श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। आदित्य की मां भाजपा नेत्री रूपा केशरी सामाजिक कार्यों मंे व्यस्त रहने के बाद भी बच्चे की पढ़ाई पूरा ध्यान दी। पिता उमेश कुमार केशरी भी बेटे की सफलता पर काफी गदगद हैं।