देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ धराया
-एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस ने एक ऐसे युवक को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिससे लगभग 02 वर्ष, 10 महीना पहले एक 11 वर्षीय बालक के अपहरण व हत्या का राज खुल सकता है। इस अपहरण व हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकेश चौधरी उर्फ डिग्गा आज भी फरार है। हथियार के साथ धराया युवक जुगेश चौधरी 11 वर्षीय बालक के अपहरण व हत्या के मुख्य आरोपी मुकेश का भाई बताया जा रहा है। सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने अनुमंडलीय कार्यालय स्थित कक्ष में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रविवार को संध्या गश्ती के दौरान जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को सूचना मिली कि छोटा पचगढ़ में एक आपराधिक छवि वाला युवक घूम रहा है। सूचना सत्यापन के लिए जब वहां पुलिस पहुंची तो युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जुगेश चौधरी बताया। युवक सकरुगढ़, कुम्हारपट्टी का रहने वाला है। पुलिस के तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मामले में ओपी प्रभारी के आवेदन पर मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 279/22 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक जुगेश चौधरी राजमहल थाना में कांड संख्या 2/20 के तहत आरोपी है। छापामारी दल में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि सतीश कुमार सोनी, सअनि नवीन कुमार व सशत्र बल शामिल थे।
चिंटू अपहरण व हत्याकांड में मुख्य आरोपी अब भी फरार
राजमहल थाना क्षेत्र के बुधवारिया, सरकंडा निवासी बीरेंद्र मंडल के पुत्र चिंटू मंडल (11) का 28 दिसम्बर, 2019 को उसके जीजा के भाई मुकेश चौधरी ने रुपए की खातिर अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसने बालक को कृष्णा उर्फ बुढ़ास मंडल व रमन पासवान को सौंप दिया था। अपहरण के बाद 14 जनवरी, 2021 को बोरियो थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव के समीप कैरासोल जंगल से पुलिस ने बालक का शव बरामद किया था। तत्कालीन एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ राजा मित्रा ने कृष्णा व रमन को गिरफ्तार कर 02 फरवरी, 2021 को जेल भेज दिया था। इस समय पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बालक की हत्या मफलर से गला दबा कर करने की बात स्वीकारी थी। हालांकि बालक का अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी मुकेश अब भी फरार है।