आईएससी बोर्ड में बेटियों ने लहराया परचम
साहिबगंज : आईएससी बोर्ड ने रविवार को 12 वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट प्रकाशित किया। जिसमें 12 वीं साइंस में संत जेवियर स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी सिन्हा टॉपर रहीं। कॉमर्स में श्रेया सिन्हा स्कूल टॉपर रहीं। वहीं 10 वीं में कुमार अभिजीत रंजन स्कूल टॉपर बने। संत जेवियर्स स्कूल अंग्रेजी मीडियम के शत प्रतिशत छात्रों ने बेहतर अंक से सफलता हासिल की। आईसीएसई बोर्ड 10 वीं में कुल 220 छात्रों में 219 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें शत प्रतिशत छात्र सफल हुए। इंटर साइंस में कुल 26 छात्रों व कॉमर्स में 28 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें शतप्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई। रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर रिजल्ट की जानकारी ली और आपस में एक दूसरे को बधाई दी। रिजल्ट जान खुशी से छात्र व परिजन झूम उठे। फादर अरुल डोस ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साइंस टॉप पांच
खुशी कुमारी सिन्हा- 94.75%
हनी कुमारी-94.25%
स्नेहा भारती-93.50%
अन्तर्यामी शर्मा-92.75%
प्रिया राज-92.75 %
उत्कर्ष वर्मा-92%
कॉमर्स टॉप टू
श्रेया सिन्हा-92.25%
आकाश आनंद झा-91%
10 वीं टॉप टेन
कुमार अभिजीत रंजन- 98%
अभिनव कुमार- 97.20%
सोम्या मिश्रा- 97%
ध्रुव ज्योति पॉल- 96.40%
शुभम राज-95.80%
सैय्यदा ओरूज- 95.60%
रित्विक प्रिंस- 95.60%
रिशव देव राज- 95.20%
रोजा मनीला एक्का- 95%
देविका शर्मा- 94.80%
अब और अधिक मेहनत से सपनों को लगेंगे पंख
आईएससी 12 वीं साइंस में 94.75 फीसद अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी राकेश व गीता सिन्हा की पुत्री खुशी कुमारी सिन्हा सिविल सर्विस कर देश सेवा करनी चाहती हैं। 94.25% अंक लाकर दूसरी टॉपर बनी रमेश व रूपम बाला सिन्हा की पुत्री हनी कुमारी भी आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। 93.50 अंकों के साथ तीसरा साइंस टॉपर महेंद्र सिंह व नीलू देवी की पुत्री स्नेहा भारती डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं। वहीं संत जेवियर्स स्कूल कॉमर्स टॉपर वकील राजीव निरंजन सिन्हा व मनी बाला सिन्हा की पुत्री श्रेया सिन्हा अधिवक्ता बनना चाहती हैं। 91 फीसद अंक लाकर दूसरा टॉपर बने देवानंद झा व इंदु कुमारी के पुत्र आकाश आनंद झा सीए बनना चाहते हैं। 98 फीसद अंक लाकर मैट्रिक टॉपर बने पेशकार आरजू रंजन सहाय व अनिता सहाय के पुत्र कुमार अभिजीत रंजन आईएएस बनना चाहते हैं। वहीं 97.20 फीसद अंक लाकर सेकेंड टॉपर बने बिहार पुलिस में कार्यरत निरंजन कुमार व वंदना देवी के पुत्र अभिनव कुमार भी आईएएस बनना चाहते हैं। 97 फीसद अंक प्राप्त करने वाली वकील वसंत कुमार व नीलू कुमारी की पुत्री सौम्या मिश्रा आईएएस बनना चाहती हैं। 96.40 फीसद अंक प्राप्त करने वाले ध्रुव ज्योति पॉल डॉक्टर बनना चाहते हैं। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों, शिक्षकों व दोस्तों को दिया है।