प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व डीसी तथा एसपी ने दी जानकारी
गिरिडीह। संवाददाता। भारत के सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली की ओर से 29 जुलाई 2024 से लेकर 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आपसी सहमति व समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एवं जन-जन तक इसका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस विशेष लोक अदालत में संबंधित पक्षकार सशरीर अथवा वर्चुअल तरीके से इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने संबंधित पक्षकारों अपील करते हुए कहा कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपने मामलों का निष्पादन करवायें। निष्पादन के लिए इच्छुक पक्षकारगण जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अथवा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार अथवा अपने नजदीकी विधिक सहायता केंद्र में संपर्क स्थापित कर संबंधित मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। कहा कि 13 जुलाई 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर गिरिडीह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस दौरान सभी प्रकार के लंबित एवं प्री लीटिगेशन मामलों का त्वरित निष्पादन संबंधित पीठों की ओर से किया जाएगा। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि लोक अदालत की महत्ता से आज सभी लोग वाकिफ हैं। सर्वोच्च न्यायालय से लेकर जिला व तालुका न्यायालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं जो इनकी व्यापक सफलता को प्रदर्शित करता है। आम लोगों को भी बढ़ चढ़कर इस प्रकार के अवसर का लाभ उठाना चाहिए एवं अपने मामलों का निष्पादन करवा कर शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले का पुलिस प्रशासन न्यायपालिका द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में निरंतर ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है। पूर्व की भांति ही इस बार भी आयोजित किए जाने वाले इन विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय द्वारा पक्षकारों के लिए निर्गत नोटिस को जिला पुलिस के स्पेशल सेल के माध्यम से पक्षकारों को नोटिस का तामिला करवाया जाएगा, ताकि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पक्षकारगण उपस्थित होकर अपने मामलों का निष्पादन करवा सकें।
उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
सभी संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी विभागों की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में समाज कल्याण, कल्याण विभाग, भू अर्जन, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा, ग्रामीण विकास, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुकों को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी विभागों को योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, म्यूटेशन को लेकर सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है सभी पेंडिंग म्यूटेशन को जल्द से जल्द करेंगे। बैठक में उपायुक्त ने बारी बारी से विभागवार समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति का क्रमवार जानकारी प्राप्त किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। सभी को पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि गति के साथ योजनाओं को पूर्ण किया जा सकें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
उप नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व शांति समिति के सदस्यों ने लिया हिस्सा
गिरिडीह। संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को नया परिसदन भवन में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त विशालदीप खलखो ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाना चाहिए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने की समय की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। पेयजल विभाग को निर्देश दिया कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली की व्यवस्था अच्छी रहे, ताकि बकरीद के दिन लोगों को परेशानी नहीं हो। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति व ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में ना दी जाए, इसपर विशेष निगरानी रखेंगे। साथ ही, कुर्बानी के उपरांत अनुपयोगी चीजों का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए, इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे। बकरीद के दिन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहेंगे।
शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन
विहिप व बजरंग दल ने किया 10 दिवसीय कार्यक्रम
पीरटांड़। संवाददाता। जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आयोजित किए गए दस दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शनिवार को समापन किया गया। समापन सत्र का शुभारंभ मनोज पोरदग और क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पांडे ने भगवान रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पमाला अर्पण कर किया। शिक्षार्थी को उद्बोधन देते हुए मनोज पोरदग ने कहा कि शिक्षार्थियों ने दस दिनों तक वर्ग में रूक कर राष्ट्रभक्ति के लिए साधना की है। उन्होंने ने कहा कि अपने-अपने जिलों में जाकर अपनी इकाइयों में अधिक से अधिक हिंदू समाज को जोड़कर धर्म हित में काम करना है। गौ माता को लेकर काम करना है। बहन बेटियों को लव जिहादियों से बचाना है। नौजवान साथियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शाखाओं से जोड़ना है। साथ ही, अन्य वक्ताओं ने कहा कि साधना का संचार अपने क्षेत्र में पहुंचकर करना है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का विस्तार करना है। देश को हिंदू संगठनों की अति आवश्यकता है जिसमें बजरंग दल से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यकर्ताओं को बनाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत गलत मानसिकता वाले संगठन सक्रिय है। यह संगठन हमेशा हिंदुओं को पीड़ा पहुंचाता है। हिंदू धर्म के ऊपर घात लगाए हुए बैठे रहते हैं, ऐसे लोगों को खत्म करने के लिए इस देश के नौजवान हिंदू साथियों को एकजुट होना पड़ेगा और राष्ट्र धर्म के लिए मिलकर कार्य करना होगा। प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने जिलों में पहुंचकर अन्य कार्यकर्ताओं को कार्य करने का प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ, जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव दीपक ठाकुर, रंगनाथ महतो, अमर कुमार, रमोहन सरन, भरत साहू, महेंद्र गुप्ता अन्य लोग शामिल थे।
संजीत सिंह पप्पू बने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष
संदप डंगाईच व नवनीत सिंह बने प्रदेश सह संयोजक
गिरिडीह। संवाददाता। भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस बाबत श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कमिटी और प्रदेश कमिटी का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे गिरिडीह जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि संदीप डंगाईच को प्रदेश मंत्री और नवनीत सिंह को प्रदेश सह संयोजक मनोनीत किया है। कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है की भारत में बढ़ती जनसंख्या को कैसे कम किया जाए। जनसंख्या वृद्धि को लाकर समाज में जागरूकता लाना है। पद मिलने पर इन सभी को मुकेश जालान, नवीन सिन्हा, विवेश जालान, दीपक पंडित, दिलीप मरिक, प्रकाश दास, पिंकी सिंह आदि ने बधाई दी है।
दोबारा सांसद बनने पर चंद्रप्रकाश चौधरी का आभार सह स्वागत कार्यक्रम
डुमरी। संवाददाता। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से दुबारा जीत दर्ज करने वाले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का आभार सह स्वागत का कार्यक्रम शनिवार को डुमरी में किया गया। संचालन भाजपा डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित ने किया। उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का फुल माला पहनाकर एवं बुके देकर किया। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारा जो लक्ष्य था कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, उसमें हम सफल रहे हालांकि हमारी सीटें अपेक्षाकृत अवश्य कम आई जिसकी समीक्षा और मंथन किया जा रहा है। कहा कि पिछले चुनाव के अपेक्षा इस चुनाव में जीत का अंतर अवश्य कम रहा है जिसके कारणों की समीक्षा आप सभी को पंचायत स्तर पर करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सांसद मद एवं सांसद के अनुशंसित विकास योजनाओं का आंकड़ा आमजन तक पहुंचाने में विफल रहे जिसपर मंथन करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी भूल नहीं हो। इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल ने जीत का अंतर कम रहने के कारणों पर चिंतन करने एवं संगठन मजबूत करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता कामाख्या गिरि, कृष्णकांत शर्मा आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, छक्कन महतो जिप सदस्य प्रदीप मंडल व अनुप पांडेय भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, निर्मल जायसवाल, मौजीलाल महतो, विवेक कुमार, बजल हेम्ब्रम, रामदेव पंडित, युगल यादव, संतोष सोमानी, मनोज पासवान, केदार महतो, राजेन्द्र सिंह, उपेन्द्र महतो, नवलकिशोर पांडेय, फुलचंद पंडित घटवार महासभा के महाबीर सिंह आजसू नेता दुलारचंद महतो, सतीश महतो, भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव, दीपक ठाकुर, बीरबल पंडित, निर्मल पंडित, सुरेश साव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
क्षेत्र की जनता के आकांक्षाओं को हर संभव किया जायेगा पूरा: चंद्रप्रकाश
मधुबन में नव निर्वाचित सांसद का सम्मान समारोह आयोजित
पीरटांड़। संवाददाता। जैनियो के विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को नव निर्वाचित सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी का सम्मान समारोह का आयोजन एनडीए द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान पीरटांड़ के 17 पंचायतों के एनडीए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मधुबम गेस्ट हाउस में भाजपा और आसजू के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से सांसद का स्वागत किया। मौके पर मुख्य रूप से गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव उपस्थित हुए। अभिनन्दन समारोह में कार्यकर्ताओं ने सांसद सदस्य को गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के समय में कार्यकर्ताओं ने गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए जो मेहनत की है जिसका यह परिणाम है, लोकसभा क्षेत्र के लोगों का स्नेह भरपूर मुझे मिला है। लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। उस विश्वास को मैं कायम रखूंगा। क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ-साथ समस्याओं के निस्तारण के लिए भरसक प्रयास करूंगा। इसके अलावा पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिदि दिनेश यादव, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, अजय सिंह, मिराज आलम, केशव पाठक, अरविंद चंद्र राय, बबलू साव, फलेंद्र सिंह, बबलू सिंह, रिंकी देवी, रीना देवी, सिकंदर हेंब्रम सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल थे।
प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर रहेगी रोक, अफवाहों पर न दे ध्यान: थाना प्रभारी
बकरीद को लेकर डुमरी थाना में शांति समिति की बैठक
डुमरी। जमुआ। संवादाता। बकरीद शांति व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को डुमरी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रमुख उषा देवी, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो सहित पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे। बैठक में बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने पर लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही, किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। कहा कि त्योहार लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है। बैठक में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं करने, कुर्बानी दिए गए पशु का अपशिष्ट गड्ढे में दबा देने, सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं करने आदि का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल तैनात रहेगी। अफवाह फैलाने और विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। मौके पर मुखिया सुबोध यादव, निर्मल जायसवाल, रामेश्वर महतो, पूर्व पंसस विवेक कुमार, नोशद आलम, अंकित कुमार मो इम्तियाज अंसारी, इदु अंसारी, सत्तार अंसारी आदि उपस्थित थे।
जमुआ संवाददाता के अनुसार, बकरीद त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ बनाने को लेकर शनिवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने की। बैठक में जमुआ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए। बैठक में विशेष कर बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्द्र के साथ मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही, किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहार लोगों को आपस में भाई चारे और प्रेम का रिस्ता कायम करता है। इसलिए त्यौहार किसी भी धर्म संप्रदाय का हो, उसे मेल मिलाप और शांति के साथ मनाना चाहिए। कहा कि किसी भी हालत में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं करनी है। साथ ही जिस पशु की कुर्बानी देनी है उसका अपशिष्ट को गड्ढा खोदकर अच्छे से दबा देना है। पशु की कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं करना है।कुर्बानी के मौके पर पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ रहेगा। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, उप प्रमुख अबुल हसन रब्बानी, मुखिया सुनील कुमार पप्पू, समाजसेवी अजीत राय, सच्चिदानंद सिंह, पूर्व मुखिया चीना खान, विकाश मंडल, दशरथ दास, राजेंद्र कुमार यादव, पत्रकार सुनील वर्मा, विकाश यादव, रवि कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, अशोक राय, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।