गिरिडीह। संवाददाता। नवयुवक बजरंग सेवा समिति की ओर से शहरी क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में चल रहे पांच दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार को भव्य भंडारे के साथ समाप्त हो गया। महायज्ञ के अंतिम दिन सबसे पहले पंडितों ने मंत्रोच्चार और पूजा पद्धति कर हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करवाया, जिसके बाद हवन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हवन के बाद महाआरती और कन्या व ब्राह्मण भोजन करवाया गया, जिसके बाद भव्य भंडारे की शुरुआत हुई, जो शाम तक चली। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस बाबत पूजा समिति के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को काफी दिनों से इच्छा थी कि यहां एक भव्य मंदिर बने। जिसके बाद बक्सीडीह रोड के हम सभी ने मिलकर मंदिर बनवा कर महायज्ञ का आयोजन कर हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई। महाआरती में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके पूर्व कल शाम में नगर भ्रमण निकाला गया। गौरतलब है की 8 जून को जल यात्रा के साथ श्री श्री 1008 हनुमंत पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत हुई थी।
रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान: नमन प्रियेश
रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने किया रक्दान
गिरिडीह। संवाददाता। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर
डुमरी। संवाददाता। बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा स्कूल के समीप 12 मई (रविवार) की अर्ध रात्रि अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक चालक सह कपिलो निवासी जितेन्द्र यादव (42) की मौत घटना स्थल में हो गयी जबकि बाइक के पीछे बैठे एक अन्य व्यक्ति नारायण यादव (58) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी प्राथमिक इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, एक बाइक में दोनों व्यक्ति कपिलो से खांकी बारात जा रहे थे कि उक्त स्थान पर किसी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। दोनों को सिर पर गंभीर चोटे आई है। पीछे से आ रहे अन्य बारातियों ने अपने वाहन से दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल ले आये जहां गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक इलाज कर धनबाद रेफर कर दिया। वहीं आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गोमिया में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना की सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल था।
हर घर जल योजना में हो रही है जमकर मनमानी : गंगाधर
16 जून को अनुमंडल कार्यालय में धरना देने का निर्णय
डुमरी। संवाददाता। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो ने सोमवार को एसडीएम को एक आवेदन देकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्याप्त पेयजल समस्याओं एवं हर घर नल जल योजना में की जा रही मनमानी के विरोध में 16 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। आवेदन में युवा कांग्रेस नेता ने लिखा है कि बीते 13 फरवरी 2023 को ग्राम पंचायत लक्ष्मणटुंडा में जल नल योजना के तहत पानी की सप्लाई सुचारु ढंग से एवं बाकी घरों में कनेक्शन की मांग को लेकर भवदीय कार्यालय में एक आवेदन दिया गया था जिसपर कोई पहल नहीं हुआ। वहीं बीते 5 जून को ग्राम चपरखो के कोदोटांड़ एवं बीच टोला में जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन दो जल मीनार के कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था, उसपर भी कोई पहल नहीं हुआ। परिणामस्वरुप ग्रामीण इस प्रचंड गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। लिखा है कि पूरे प्रखंड में जल नल योजना विफल रही है और जहां भी हुआ है वहां पर लीपापोती की जा रही है। इसलिए क्षेत्र की जनता के मांग को देखते हुए युवा कांग्रेस पुराना प्रखंड कार्यालय से पदयात्रा करते अनुमंडल परिसर पहुंच धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदन पत्र की प्रतिलिपि एसडीपीओ एवं बीडीओ को भी दी गई है।