पैतृक गांव बक्सरा में आयोजित किया गया सत्संग कार्यक्रम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता तीन बार पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक प्रशांत कुमार को 59वीं जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत पूर्व विधायक दिवंगत प्रशांत की जयंती पर मंगलवार को सोशल मीडिया में शोक संवेदना की भरमार रही। वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव बक्सरा में उनकी जयंती के मौके पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर पोड़ैयाहाट अंचल के बक्सरा गांव में पूर्व विधायक प्रशांत के पिता के नाम पर स्थापित जनार्दन भाई शिक्षण संस्थान विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले स्तुति, प्रार्थना और रामायण का पाठ किया गया। तत्पश्चात महर्षि मेंही एवं स्व. प्रशांत की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण करते हुए पूर्व विधायक के छोटे पुत्र शुभम स्नेही ने कहा कि बड़े भाग्य से सत्संग मिलता है और बहुत पुण्य से साधु-संत के दर्शन होते हैं। उनके पिता जी राजनीतिक, सामाजिक कार्य करते हुए सत्संग में तन, मन, धन से सहयोग करते थे। मौके पर स्वामी आमोदानंद ने कहा कि प्रशांत जी का जैसा नाम था, वैसे ही विराट गुणों के धनी थे। उनके विधानसभा क्षेत्र में जहां भी सत्संग का कार्य होता था, वे तन, मन, धन से सहयोग करते थे और साधु-संतों के प्रवचन सुनते थे। उन्होंने कहा कि बक्सरा गांव आजादी के आंदोलन में और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भी अग्रणी था। भक्ति आंदोलन में भी इस गांव की महती भूमिका रही है। मौके पर स्वामी परमेश्वर बाबा, अभिराम यादव ने भी प्रवचन किए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रशांत के छोटे भाई प्रणव मंडल ने किया। मौके पर भंडारा भी आयोजित हुआ। मणिशंकर मंडल, रामविलास मंडल, महेश मंडल, अरविंद मंडल आदि ने विभिन्न गांव से पहुंचे श्रद्धालुओं को भोजन करवाया। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रशांत की धर्मपत्नी ममता कुमारी, बहन पुष्पा देवी, पूनम देवी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।