-जांच में जुटी पुलिस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में 62 लाख रूपये ठगी किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला रिटायर्ड आईजी रानीकोठी विलियम्स टाउन निवासी कपिलदेव प्रसाद सिंह ने दर्ज कराया है। कहा है कि अमित कुमार द्वारा विभिन्न कारोबार में रूपये लगाकर हाई रिर्टन देने का वादा करके धोखाधड़ी करके 62 लाख रूपये की ठगी किया गया है। कहा है कि अमित कुमार अपने आपको कंप्यूटर इंजिनियर कह कर कचहरी रोड देवघर के गंगा एपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में शिवम इन्फोटेक करके दुकान खोल कर रखा था। जिसमें मोटर गाड़ी खरीद-फरोख्त, मकान क्रय-विक्रय और ब्रेकरी का कारोबार करता था। उसके द्वारा उन्हें कुछ रकम लगाने को कहा और हाई रिर्टन की बात कही। कहा है कि वे उसके झांसे में आकर 18 फरवरी 2020 को पांच हजार, 20 फरवरी 2020 को 95000, 13 जून 2020 को पांच हजार, 15 जुलाई 2020 को 3.95 लाख, 31 अगस्त 2020 को पांच लाख, 01 दिसंबर 2020 को पांच लाख, 26 फरवरी 2021 को पांच लाख वित्तिय वर्ष 2020-2021 में दिया जिसका आयकर रिर्टन उनके द्वारा दर्शाया गया है। उसके उपरांत 9 जुलाई 2021 को 5 लाख, 5 जुलाई 2021 को 25 लाख, 19 अगस्त 2021 को दो लाख, 25 सितंबर 2021 को तीन लाख, 27 अक्टूबर 2021 को दो लाख, 29 नवंबर को तीन लाख और 08 दिसंबर 2021 को दो लाख कूल 62 लाख रूपये चेक एवं यूपीआई माध्यम से पेमेंट किया। अमित कुमार द्वारा 18 फरवरी 2019 से 28 फश्रवरी 2022 तक की अवधि में अपने वादे के मुताबिक लाभांश दिया गया। अचानक रूस यूक्रेन युद्ध की बात कह कर अमित कुमार ने एक मार्च 2022 से लाभांश देना बंद कर दिया। जब उन्होंने अपने मूल रूपये लौटाने को कहा तो वह इंकार कर गया। मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।