जसीडीह/संवाददाता। सीबीएसई सत्र 2022-23 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस घोषित परिणाम में जसीडीह-रोहिणी रोड स्थित जसीडीह पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं दिव्यांशु शुक्ला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने। जबकि मनीष कुमार ने 94 प्रतिशत द्वितीय, आदित्य कुमार रंजन 92 प्रतिशत तृतीय, रेहान अख्तर 90 प्रतिशत चतुर्थ, अनुपमा कुमारी 89 प्रतिशत पंचम, अब्दुल 88 प्रतिशत षस्ठ, अरफीन फहमी, अंजन कुमार राय एवं शिवम कुमार संयुक्त रूप से 87 प्रतिशत सप्तम, पीहू गुप्ता और अमन कुमार संयुक्त रूप से 86 प्रतिशत अष्ठ्म, ओम कुमार, आयुष सोरेन एवं कशिश प्रिया 85 प्रतिशत के साथ नवम, साक्षी सिंह एवं निधि केशरी 84 प्रतिशत के साथ दशम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के परीक्षाफल के फलस्वरूप विद्यालय परिवार में अत्यधिक हर्ष का माहौल है। विद्यालय के निदेशक डॉ. भारतेंदु दुबे ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगणों को शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का परिणाम बेहतर रहा है एवं आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। सभी अभिभावकों ने विद्यालय के परीक्षाफल के लिए संतोष व्यक्त किया। दिव्यांशु शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय सभी शिक्षकगण, विद्यालय परिवार तथा माता-पिता को दिया। सभी शिक्षकगणों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय में रेखा कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा देवी, अनामिका सिंह, अनुभा कुमारी, कुमारी ज्योति, सिमरन शर्मा, स्वीटी सिंह, संध्या दुबे, आशुतोष कुमार दुबे, शैलेंद्र सिंह, अंतेश कुमार , राजदीपक कुमार, कुणाल भारद्वाज, शुभांकर घोष, धरती सिंह, राज दीपक कुमार, करुणा झा, सागर कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
12वीं में भी परिणाम रहा अव्वल
जसीडीह/संवाददाता। सीबीएसई सत्र 2022-23 की 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है। परिणाम में जसीडीह पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षाफल दिया। इसमें वाणिज्य संकाय के छात्र हर्ष गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं साक्षी मालवीय द्वितीय स्थान, प्रेम श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे । विज्ञान संकाय में आयुष राज 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रनव कुमार द्वितीय स्थान, 90 प्रतिशत अंकों के साथ विक्रम मण्डल तृतीय स्थान, 85 प्रतिशत अंकों के साथ परी कुमारी चतुर्थ स्थान एवं 84 प्रतिशत अंकों के साथ मितुल राज मिश्रा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में तेजस सुराना 81 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सुरभि सोनम द्वितीय स्थान, राजनंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 के परीक्षाफल के फलस्वरूप विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के निदेशक डॉ. भारतेंदु दुबे ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगणों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का परिणाम बेहतर रहा है आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
अवैध रूप से पेयजल बिक्री करने के मामले में दो पर शिकंजा
देवघर/वरीय संवाददाता। नगर निगम द्वारा बगैर अनुमति डीप बोरिंग करने व पेयजल बिक्री करने के संबंध में दो लोगों पर कानूनन नोटिस किया गया है। नगर आयुक्त ने इस संदर्भ में देवघर कॉलेज के निकट पवन चौधरी व ज्योति होटल गली में अनिल कुमार राय को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका अधिनियम 2011 के कंडिका 209 के तहत नगर निगम अधिसूचित क्षेत्र में बगैर अनुमति के डीप बोरिंग किया जाना प्रतिबंधित है, लेकिन दोनों जगह से डीप बोरिंग कर अवैध तरीके से पेयजल बिक्री किया जा रहा है। शुक्रवार को स्थल जांच के दौरान शिकायत को सही पाया गया, इसलिए दोनों व्यक्तियों को आदेश दिया जाता है कि पेयजल के विक्रय को तत्काल रोकते हुए अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं। साथ ही स्थल पर बने नये भवन का भी पारित नक्शा कार्यालय को सौंपे। अनुपालन न किए जाने की स्थिति में झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 व झारखंड भवन निर्माण उपविधि 2016 के सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले में बतौर शिकायतकर्ता झामुमो जिला संयुक्त सचिव सूरज झा थे। उन्होंने मामला पता होने के बाद नगर आयुक्त को इससे अवगत कराया और कहा कि इस वजह से एक बड़ी आबादी को पानी के लिए त्राहि-त्राहि करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसे तत्काल नहीं रोका जाएगा तो शहर में पानी माफियाओं का एक आंतक शुरू हो जाएगा और आम जनता को इनके व्यापार के वजह से अपनी प्यास को गिरवी रखना होगा। नगर आयुक्त ने सूरज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया। उन्होंने जनता से अपील की है अगर कहीं डीप बोरिंग कर पानी बेचा जा रहा है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा हेल्पडेस्क में शिकायत करें।