हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत जियाजोरी स्थित निर्मल टेकरीवाल के क्रशर निकट कांटा घर में रविवार को करीब छह हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की। वहीं कर्मियों से मारपीट कर 32 हजार रुपये सहित अन्य सामान छीन कर भाग गया। इसकी सूचना मिलने के साथ स्थानीय पुलिस ने लिट्टीपाड़ा पुलिस के सहयोग से भाग रहे एक अपराधी बरमसिया, हिरणपुर निवासी मोग्लोई मुर्मू को रात करीब 11 बजे देशी कट्टे के साथ लिट्टीपाड़ा से गिरफ्तार किया। क्रशर के निकट स्थित कांटा गृह में कर्मी पलनिया निवासी दामू यादव व नुर सलाम पत्थर से संबंधित हिसाब-किताब कर रहे थे। इस बीच रात करीब नौ बजे छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर कांटा घर में जबरन घुस गए और हथियार दिखाते हुए राशि की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान दामू यादव के पेंट के जेब में रखे 32 हजार रुपये छीन लिया। वहीं चार मोबाइल, सीसीटीवी का मॉनिटर व कांटा का मॉनिटर भी लेकर भाग गया। अपराधियों ने करीब दस मिनट तक तांडव मचाया। घटना के तुरंत बाद सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह ने पुलिस बल के साथ हिरणपुर, डांगापाड़ा, मोहनपुर मोड़ आदि जगहों में स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया। वहीं स्वयं अपराधियों का पीछा करते हुए लिट्टीपाड़ा में पैदल भाग रहे एक अपराधी को घटना के करीब दो घंटे के अंदर देशी कट्टे के साथ पकड़ा, जो घायल अवस्था में रहने के कारण सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मी दामू यादव ने बताया कि घर में घुसने के साथ सभी हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट किया व राशि की मांग की। घटना को लेकर एसडीपीओ अजित कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया व कार्यरत क्रशर कर्मियों से देर तक पूछताछ किया। एसडीपीओ ने बताया कि एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा गया है। जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। बताते चलंे कि बीते कई माह पूर्व सुराईडीह मौजा स्थित क्रशर व हाथिगड़ में स्थित पेट्रोल पंप में हुई डकैती मामले को लेकर पुलिस ने उद्भेदन किया था। जिसमें कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।