टीबी उन्मूलन का लक्ष्य 2025
जामताड़ा/संवाददाता। जिला पंचायतीराज कार्यालय जामताड़ा में सभी प्रखंडों के बीपीआरओ एवं प्रखंड समन्वयक के साथ जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रधान मांझी एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. डीसी मुंशी की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के सभी गांव को टीबी बीमारी से मुक्त करने के लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। जामताड़ा जिले से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 रखा गया है। 2025 तक जामताड़ा जिला को टीबी मुक्त करने के लिए सभी पंचायत के सभी गांव को टीबी मुक्त करने के लिए सभी बीपीआरओ एवं प्रखंड समन्वयक को प्रशिक्षित किया गया ताकि वह अपने- अपने गांव में जाकर टीबी उन्मूलन के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर सकें। उक्त कार्यशाला में जिला यक्ष्मा कार्यालय जामताड़ा के कर्मी आशीष कुमार चौबे, तरुण कुमार नंदी, फिरोज अंसारी, संजीत सोरेन, बैजनाथ हेंब्रम आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यशाला में प्रधान मांझी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा टीबी उन्मूलन को लेकर सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच शपथ पढ़ा गया। सबसे बड़ी बात यह रही की जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रधान मांझी ने जिले के पांच टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। इलाज पूर्ण होने तक उन्हें पौष्टिक आहार देकर आज निश्चय मित्र बने तथा जिले के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. डीसी मुंशी ने भी जिले के पांच टीबी मरीजों को निश्चय मित्र बना कर गोद लिया।
अवैध विदेशी शराब जब्त
जामताड़ा/संवाददाता। उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक देवीलाल सोरेन के नेतृत्व में शुक्रवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान काशीटांड़ के भोला कुमार मंडल के घर से पुलिस ने विदेशी शराब और कैन बरामद किया। बरामद शराब और कैन बंगाल का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बियर 650 एमएल 22 बोतल, विदेशी शराब 375 एमएल 25 बोतल, केन बियर 22 बोतल जब्त किया गया। बताया कि इन सभी अवैध शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि यहां अवैध रूप से बंगाल का शराब बिक्री किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी।
डीएवी बारहवीं का शत-प्रतिशत रहा परिणाम
-कंचन प्रभा रानी विज्ञान वर्ग में रही अव्वल
जामताड़ा/संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं 2023 का परीक्षा परिणाम विगत शुक्रवार को जारी हो गया। जिसमें डीएवी प्लस टू स्कूल जामताड़ा का शत- प्रतिशत परिणाम रहा। बारहवीं में 145 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 95 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में कंचन प्रभा रानी 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम तो जिज्ञासु कुमार 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा अरविंद कुमार व प्रीति कुमारी 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. राघवेन्द्र तिवारी, विवेक मिश्र, कमलेश प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दसवीं में भी डीएवी का रहा शत-प्रतिशत परिणाम
-दसवीं में विवेक कुमार 98 प्रतिशत अंकों के साथ रहा अव्वल
जामताड़ा/संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत शुक्रवार को सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें डीएवी जामताड़ा का दसवीं और बारहवीं का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय में 186 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया। दसवीं में विवेक कुमार 98 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम तो अर्चित वत्स 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे एवं अभिषेक कुमार व सौम्या सिन्हा 97 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के डॉ. राघवेन्द्र तिवारी, विवेक मिश्र, कमलेश प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।