मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में मातृ दिवस मनाया गया। मौके पर केन्द्र संचालक घनंजय प्रसाद ने मां की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि मां से बड़ी कोई नेमत नहीं है इस दुनिया में। मानव जीवन में मां का स्थान सर्वोच्च है। मां की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती है। मां का स्थान सभी धर्मों में अनमोल है। मां का स्थान व बलिदान अतुलनीय है। मां का ऋण सबसे बड़ा ऋण है, इसे चाहकर भी चुकाया नहीं जा सकता है। सभी धर्मों में मां का सबसे उंचा मर्तबा है। बच्चों के मां की आंचल ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। बड़े को भी हर दर्द व परेशानी मां में ही याद आती है। मां ही सबसे बड़ी रहमत होती है। मां की गोद से बड़ा जन्नत कही भी नहीं है। कवियों व शायरी ने तो मां की महत्ता पर बहुत कुछ लिखा है। हमारे लिए मातृ दिवस सिर्फ विशेष दिन ही नहीं है, बल्कि हर दिन और हर पल है। कोई ऐसा दिन नहीं है कि हम मां को याद किये बिना रह सकते है। मां की महिमा जितनी भी बातें की जाएगी वो कम होगी। अन्य लोगों ने भी विचार रखे।
वर्षों से फरार वारंटी भेड़वा नावाडीह से धराया
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर 12 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अशोक दास को भेड़वा नावाडीह से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी को मेडिकल व कोविड जाँच के बाद जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपी वर्ष 2011 से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
पेयजल संकट, ग्रामीणों ने मुखिया से की शिकायत
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के बगडबरा पंचायत के नगड़ों गॉव के ग्रामीणों ने पेयजल की विकट समस्या को देखते हुए स्थानीय मुखिया अशोक कुुमार मंडल से मुलाकात कर बताया कि नगड़ो गांव के राजेश राणा और सुनील राणा के घर के सामने महीनों से चापानल खराब पड़ा हुआ है, जिससे इस मुहल्लेवाले लोगों के लिए पीने के पानी के लिए घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को जानकारी देने के बावजूद भी मरम्मत नहीं कराये जाने पर भीषण गर्मी को देखते हुए अपने स्थानीय मुखिया को समस्या से अवगत कराने पर मुखिया अशोक कुमार मंडल ने अपने निजी खर्च से उक्त चापानल बनवाकर ग्रामीणों को काफी राहत पहुंचायी। मुखिया के इस नेक कामों की काफी प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
सिमरामोड़ हाट से हो रही पशुधनों की तस्करी
सारठ/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिमरामोड़ हाट से बड़े पैमाने पर जानवरों की खरीद-बिक्री की जाती है। बतातें हैं कि दूर-दराज से व्यापारी हाट में आकर बड़े पैमाने पर बछड़ों और बैलों की खरीददारी करते हैं और डुमरिया, बामनगामा, सारठ के रास्ते से बाहर ले जाते हैं और उंचे दामों पर बाहर भेजते हैं। जानकारी के अनुसार हर रविवार को सिमरामोड़ हाट से काफी संख्या में बेलों की खरीद-बिक्री की जाती है।
मुखिया ने कार्डधारियों के बीच किया धोती-साड़ी का वितरण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के बगडबरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल इस भीषण गर्मी में भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दिन-रात लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा में हाजिर रहते हैं। रविवार को ऐसा देखने को मिला कि कई कार्डधारियों उनसे मिलने के बाद वे खुद कार्डधारियों के साथ सुखजोरा के डीलर ईरा स्वयं सहायता ग्रुप पहुंचकर कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण अपने मौजूदगी में करवाया। उनके इस कार्यशैली पंचायत के लोग काफी प्रभावित हैं और खुले रूप से प्रशंसा करते नहीं थकते हैं।