- 98.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रशांत बना स्कूल टॉपर
- यश ने 98 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर
मधुपुर/संवाददाता। आईसीएसई 2022-23 का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया गया। जिसमें स्थानीय कार्मेल स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत परिणाम हाशिल किया। जिसमें प्रशांत कुमार ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। जबकि यश मोदी 98 प्रतिशत प्रतिशत अंक लाकर दूसरे टॉपर बने। रानी पाल 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तिसरे टापर बनी। रिधिमा स्वीकृति 97 प्रतिशत, दीपक कुमार राय 96.2 प्रतिशत, रौनक गुप्ता 95.4 प्रतिशत, हर्ष गुप्ता 95.2 प्रतिशत, कनिष्का पंसारी 95.2 प्रतिशत, दिव्य मोहनका 95 प्रतिशत, प्रिया शाही 95 प्रतिशत, उपासना लच्छीरामका 94.4 प्रतिशत, रौनक बथवाल 94.2 प्रतिशत, अन्वेषा कृष्णा 91 प्रतिशत, ऐबिका आनंद 92 प्रतिशत, परितोष मरांडी 92 प्रतिशत, साहिल हांसदा 92 प्रतिशत, फायतन फातिमा 91 प्रतिशत, कनक कुसुम 95 प्रतिशत, खुशी भगत 91 प्रतिशत, आदिल प्रताप सिंह 90 प्रतिशत, तान्या मंडल 90 प्रतिशत, उदित वर्णवाल 90 प्रतिशत, उज्जवल वर्मा 90 प्रतिशत, फैज अहमद 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बता दें कि परीक्षा में कुल 216 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे। जिन्होंने शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय शिक्षक प्रदीप कुमार झा ने बताया की कुल 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है । जबकि कुल 51 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
विद्यालय प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने कहा कि छात्रों के कठिन परिश्रम तथा शिक्षकों की देखरेख से सुंदर परिणाम रहा। प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक सूरजदेव, संजय, सोनू, विवेक, प्रिसिला एवं बबलू मौजूद रहे।
शिव-शक्ति महायज्ञ आयोजन को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
फोटो 14 चित्रा 01-बैठक करते पुलिस पदाधिकारी व यज्ञ समिति के सदस्यगण
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के यज्ञ मैदान में आगामी 25 फरवरी से आयोजित होने वाले शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार को चितरा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधि-व्यवस्था के लिए यज्ञ मंडप और मुख्य पंडाल में महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मेला में आने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र से दूर रखने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाई जायेगी। मौके पर एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने कहा कि आगामी 25 से होने वाले महायज्ञ का सफल आयोजन के लिए एवं मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिए चितरा यज्ञ समिति के साथ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि किस प्रकार मेला सहित आसपास क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, वाहनों की पार्किंग, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय वोलेंटियर का सहयोग लिया जायेगा। इसके अलावा स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि भी महायज्ञ आयोजन की सफलता के लिए अपनी सेवा दे सकते हैं। इस अवसर पर यज्ञ समिति द्वारा भी पुलिस को आवश्यक सुझाव के साथ सहायता के लिए अपील की गई। बैठक में चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, खागा थाना प्रभारी अजय कुमार यादव, अभिकर्ता राम सुभाग चौधरी, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एम के शर्मा, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार, चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, मुखिया दिलीप भोक्ता, मदन कोल, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, राजू दास, चंदेश्वर राय के अलावा यज्ञ समिति के प्रशांत शेखर, युगल किशोर राय, राजेश राय, पप्पू भोक्ता, ललित नारायण मिश्रा, संदीप शंकर, संजय मिश्रा, अरुण पांडेय, रामू शर्मा, अनिरुद्ध यादव, गुड्डू चौधरी, उज्ज्वल भोक्ता, विक्की भोक्ता सहित अन्य मौजूद थे।