साहिबगंज। मंडरो। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर भिट्ठा एनएच.80 के समीप दोपहर 2 बजे बाबा प्रोजेक्ट हॉट मिक्सिंग प्लांट में लगी आग को बुझाने के दौरान अलकतरा का ड्रम फटने से अग्निशमन विभाग का एक कर्मी घायल हो गया। जिसे बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हॉट मिक्सिंग प्लांट में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा.तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुआ जब सड़क निर्माण के लिए मटेरियल मिक्स किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ अलकतरा पिघलाने के लिए केमिकल फायरिंग चल रही थी। इधर लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग डीबीएल कंपनी को दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग व डीबीएल कंपनी के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर सूचना मिलते ही सदर सीओ अब्दुस समद ने घटना स्थल का जायजा लिया है।
शराब दुकान से तिजोरी उखाड़ कर ले भागे चोर
राजमहल। संवाददाता थाना क्षेत्र के नयाबाजार स्थित जेएसबीसीएल से संचालित अनुज्ञप्ति प्रदत विदेशी शराब दुकान की 13 नंबर काउंटर में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर दुकान के अंदर आये। फिर दीवार में बनाई गई तिजोरी को उखाड़ कर तथा दुकान में रखा नकद रुपया अपने साथ लेकर फरार हो गए। दुकान से कुल 82060 रुपये की चोरी होने का दावा किया गया है। इस संबंध में दुकान कर्मी बमबम कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और दीवार में बनाई गई तिजोरी गायब थी। अज्ञात चोरों ने दीवार से तिजोड़ी को उखाड़ लिया था। चोरों ने तिजोरी में रखा 76 हजार 4 सौ रुपया सहित तिजोरी तथा दुकान में एक कार्टून में रखा 5660 रुपये उड़ा लिया। उन्होंने घटना की जानकारी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रजनीश कुमार को मोबाइल के माध्यम से दी। अवर निरीक्षक ने मामले की सूचना राजमहल थाना प्रभरी कुंदन कांत विमल को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने हालिया दिनों में लोहा चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया था। इस चोरी की वारदात का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाएगा और चोर सलाखों के पीछे होंगे।