लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। नियमित वाहन जांच अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला कर दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा। एएसआई सुरेश प्रसाद ने बताया एसपी के निर्देश पर दो पहिया वाहन का जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की जांच की गयी। बिना हेलमेट के सात मोटरसाइकिल चालकों को जुर्माना किया गया। दर्जनों चालकों को अगली बार गलती नहीं करने के शर्त पर छोड़ा गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क यातायात नियम का पालन करने, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
कैंसर के प्रति जागरूकता का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। सोनाजोड़ी स्थित आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान समाज में तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के समीर खां और राजीव रंजन उपस्थित थे। कार्यशाला में विद्यार्थियों को कैंसर एवं तम्बाकू के दुष्प्रभावों के संबंध में बताया गया। साथ ही सभी बच्चों में क्विज कराया गया एवं प्रथम तीन बच्चों को स्कूल बैग एवं सभी बच्चों में नोट बुक एवं कलम वितरण किया गया।
अनियंत्रित वाहन पलटी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा- आमड़ापाड़ा मुख्य सड़क स्टेडियम के समीप बुधवार को स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार डीईओ रजनी देवी बाल-बाल बच गई। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ रजनी देवी स्कॉर्पियो संख्या जेएच 16 एफ, 4058 से दुमका की ओर से पाकुड़ जा रही थी कि अचानक स्टेडियम के समीप सड़क के बीचोंबीच एक मवेशी आ गया। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हालाकि दुर्घटना में किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। सभी को सुरक्षित गाड़ी से निकाला गया। थाना प्रभारी अरुणिमा बागे ने बताया कि अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलट गया था जिसमें बैठे सभी सुरक्षित हैं।
फरार अपराधी की गिरफ्तारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के डहरटोला निवासी लोंगरा मुर्मू को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह ढाई वर्ष से फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार 06 जनवरी, 2020 को हिरणपुर पुलिस सादे लिबास में एक अपराधी को गिरफ्तार करने लिट्टीपाड़ा बाजार पहुंची थी। उस दिन लिट्टीपाड़ा में साप्ताहिक हटिया था। पुलिस ने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया कि उपस्थित भीड़ में अपराधी ने बच्चा चोर कह कर हल्ला करने लगा। भीड़ ने सादे लिबास में पहंुचे पुलिस को मारपीट कर घायल कर दिया। जिस वाहन से हिरणपुर पुलिस अपराधी को पकड़ने पहुंचा था उसे आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रण कर स्थिति संभाला। तत्पश्चात दर्जनों लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ मारपीट करने तथा वाहन जलाने का मामला दर्ज किया गया था। और कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था पर लोंगरा फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।