पाकुड़/निसं। डीसी वरुण रंजन ने बुधवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक वीसी के माध्यम से की। पिछली बैठक में डीसी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी डीसी के समक्ष रखी। कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का डीसी ने निर्देश दिया। डीसी द्वारा आपूर्ति, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक
-लिट्टीपाड़ा विधायक की हुई उपस्थिति
पाकुड़/निसं। परिसदन भवन में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के सदस्य व लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झारखंड विधानसभा के सदस्यों की ओर से उठाए गए प्रश्नों, जिनका निष्पादन नहीं हो सका। वैसे प्रश्नों के निष्पादन के लिए समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में विधायक ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति विभाग और खनन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न विधायकों की ओर से उठाए गए सवालों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। कई विभागों के सवालों पर समिति ने संतुष्टि जताई और यथाशीघ्र विभिन्न मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।