-ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष रखी समस्याएं
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने प्रखंड क्षेत्र के कालाझोर, जोरारो, भिलाई, बाडो, चांदपुर, पोंडबाद, सिजुआ व जबजीतपुर गांव का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के लिए आगमन पर आमड़ापाड़ा क्षेत्र के कालाझोर पहुंचने पर प्रखंड कमेटी सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद हांसदा एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव को माला पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। सांसद हांसदा व पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष यादव ने संयुक्त रूप से उपर्युक्त गांव के ग्रामीणों का हाल चाल जानते हुए उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने सांसद से क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी, राशन, पेंशन व शिक्षा से संबंधित समस्याओं को रखा। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर सांसद ने आमड़ापाड़ा प्रखंड के बीस सूत्री कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को कार्यालय खुला रखने का निर्देश दिया। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सज्जाद अंसारी, जिला सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष भगत, जिला सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, जिला सदस्य संजीत भगत, जिला सदस्य प्रेम रजक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, युवा मोर्चा जिला सचिव उमर फारूक, प्रखंड संगठन सचिव बेंजामिन मरांडी, प्रखंड कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन अंसारी सहित अन्य सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे। फोटो : 2
प्रमुख ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रमुख कालीदास मरांडी क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदना का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 01 से 08 तक की पढ़ाई मात्र एक पारा शिक्षक से होती है। विद्यालय के सहयोगी शिक्षक बिरजुलाल मुर्मू से पूछे जाने पर बाताया कि 108 विद्यार्थी पठन-पाठन करते हैं। शिक्षक की कमी से पठन-पाठन बाधित होता है। बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। गुणवत्ता पूर्ण उचित शिक्षा देने के लिए विभागीय पदाधिकारी से कई बार शिक्षक की मांग की गयी। परंतु बार-बार आश्वासन मिला, परंतु शिक्षक नहीं मिला। प्रमुख ने कहा सरकार के रवैये से प्रतीत होता है कि शिक्षा के प्रति झारखंड सरकार उदासीन है।
हज यात्रियों को मिला प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। सफर हज-2023 पर जाने वाले हज यात्रियों को जिला जमीयत अहले हदीश के सौजन्य से एक दिवसीय हज प्रशिक्षण का आयोजन बल्लभपुर के मौलाना चौक स्थित जमीयत अहले हदीश मरकज में बुधवार को किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अली अकबर ने भाग लिया। वहीं प्रोग्राम का आगाज जमीयत के जिला सचिव मुस्तफिजुर रहमान ने तलावत कुरान से की। साथ ही प्रोग्राम के मकसद पर बयान करते रहमान ने कहा कि जमीयत अहले हदीश की कोशिश है कि जिला से जाने वाले सभी हज यात्री हज अरकान के बारीकियों से अवगत हों। अब्दुल अजीज फैजी ने हज यात्रियों को सफर हज के दौरान जो भी जरूरी अमल है, उस पर रोशनी डाली और सभी हज यात्रियों को सफर के आगाज और हज मुकम्मल होने तक जो भी जरूरी बातें है विस्तार से बतायी। मौके पर हाजी डॉ. हसरूद्दीन मदनी ने प्रशिक्षण में मौजूद सभी हज यात्रियों को एहराम बंधने के साथ जो भी अमल जरूरी है इस पर रोशनी डाली। मुख्य अतिथि अली अकबर ने सभी हज यात्रियों को सफर हज की मुबारकवाद पेश करते हज यात्रियों से अपील की। जिला हज व्यवस्थापक रियाज अली ने हज यात्रियों को सभी जरूरी कागजात अपने साथ रखने की सलाह दी। बता दें कि इस बार रांची से उड़ान न होकर कोलकाता से होना है। अली ने बताया कि फ्लाइट का शेड्यूल अभी नहीं आया है, जल्द जारी होगा। मौके पर जमीयत की तरफ से सभी हज यात्रियों को बैग बितरण किया गया। मौके पर जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अकमल हसन, हाजी अब्दुल कयूम, अख्तर हुसैन, अफजल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में खाली कराया गया किराया की दुकान
पाकुड़/निसं। अनुमंडल पदाधिकारी सह भवन नियंत्रण पदाधिकारी के निर्देश पर वाद संख्या 4/21-22 के आलोक में प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट प्रमोद दास की उपस्थिति में शहर के अंबेडकर चौक के पास एक किराया के मकान को खाली करवाया गया। बताया गया कि जमीन मालिक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा उनके जमीन में स्थित एक दुकान को खाली करवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में शिकायत की गई थी। शिकायत के आलोक में हुई सुनवाई के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के दिए गए आदेश के आलोक में उक्त दुकान को खाली करवाया गया। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखी गई। मौके पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद दास ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को दुकान खाली करवाया गया।
कांग्रेस जिला महासचिव ने नगर परिषद् और पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर प्रेस वार्ता में उठाये सवाल
पाकुड़/निसं। कांग्रेस के जिला महासचिव आलोक जयपुर ने नगर परिषद् और पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के द्वारा आवंटित निविदा में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनके स्तर से 04 बिंदुओं पर सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी गयी थी। लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिली। नियम के विरुद्ध नाली निर्माण कार्य आवंटित कर दिया गया उसकी गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए। उक्त नाली का अधिकतर कार्य रात के अंधेरे में बिना किसी अभियंता की देखरेख में हुआ। आलोक ने पीडब्ल्यूडी पर निशाना साधते कहा कि पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से 20 दिसंबर 2021 से 06 मार्च 2023 तक कुल कितने संवेदक प्रमंडल में कार्य कर रहे हैं, या कार्य कर चुके हैं। सभी संवेदक की कंपनी का नाम, योजना की राशि एवं योजना के मध्य में भुगतान की गई राशि सभी योजना की वर्तमान स्थिति, साथी योजनाओं में 60: 40 मेटल मेटेरियल की रॉयल्टी राशि कार्यालय द्वारा काट कर संवेदक को भुगतान किया गया। काटी गई रॉयल्टी राशि की योजना वार जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर सूचना का अधिकार मांगा गया था। लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उक्त सूचना का अधिकार के तहत सही सूचना उपलब्ध नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग में व्याप्त अनियमितता को लेकर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के बाबत क्या कहा नप ईओ ने
प्रेस वार्ता के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद अपने क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर जो भी कार्य करवाती है, उसके लिए किसी भी विभाग से एनओसी नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि यह नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में आता है। इस कारण नगर परिषद बोर्ड के माध्यम से लिए गए निर्णय के आलोक में कार्य करती है। काली सूची में डाले गए संवेदक को कार्य देने के बाबत उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग से संवेदक सूचीबद्ध होते हैं और यहां पर निविदा डाल कर कार्य लेते हैं। यदि संवेदक को काली सूची में डाला गया है तो इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
जिले भर के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर किया कार्य
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के इस्लामपुर विद्यालय के शिक्षक के साथ दो लोगों के द्वारा किए गए मारपीट के बाद अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को काला बिल्ला लगा कर पठन-पाठन का कार्य किया। यहां बता दें कि इस्लामपुर विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार के साथ मारपीट की गयी थी। मारपीट के बाद शिक्षक ने थाना में आवेदन दिया था। आरोपी व्यक्तियों ने गांव में विद्यालय नहीं खोलने की धमकी दी थी और इसके कारण पिछले 04 दिनों से विद्यालय बंद है। इसके कारण सैकड़ों छात्र की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है। फोटो : 5
जेएसएलपीएस पाकुड़ का राज्य में प्रथम स्थान
पाकुड़/निसं। राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रांची में आयोजित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में झारखंड के सभी जिला के कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में जेएसएलपीएस एवं इससे जुड़े परियोजना की समीक्षा बैठक की गयी। इस समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पाकुड़ जिला को राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ लाइवलीहुड नॉन फॉर्म एवं पीवीटीजी अल्ट्रा पुअर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।