-प्रभारी एमओ को सौंपा आवेदन
फतेहपुर/संवाददाता। सरकार भले ही जन वितरण प्रणाली को हाइटेक बना क र चोरी रोकने का प्रयास करे। लेकिन चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फतेहपुर प्रखंड के सिमलडुबी पंचायत के सिमलडुबी गांव की है। जहां मृत व्यक्ति रूबेन टुडू के नाम पर मोहनाबांक के डीलर अराती सूदन महतो द्वारा राशन उठा कर डकारने का आरोप लगा है। मामले को लेकर मृतक के पुत्र सिमलडुबी निवासी राजेश टुडू ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। राजेश टुडू ने बताया कि उनके पिता रूबेन टुडू की मृत्यु 26 नवंबर, 2021 को हुई थी। उसके बाद उसने डीलर को राशनकार्ड से पिता का नाम हटाने को कहा। डीलर द्वारा नाम हटाने का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन अब तक नाम नहीं हटाया गया। राजेश टुडू ने बताया उनके मृत पिता के नाम पर डीलर द्वारा लगातार राशन उठा कर डकार लिया गया है। उन्होंने मामले की उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल डीलर द्वारा मृत व्यक्ति का नाम न हटा कर राशन उठाव कर डकारने का मामला चर्चा में है। इधर इस पूरे मामले कोलेकर बीडीओ सह प्रभारी एमओ मुकेश कुमार बाउरी ने कहा कि
आवेदन मिला है। जितना दिन का राशन डीलर द्वारा उठाया गया है। डीलर से उतना दिन का राशन काट लिया जाएगा।
बच्चा नहीं होने से परेशान विवाहिता ने दी जान
कुंडहित/संवाददाता। शादी के 06 साल बाद भी बच्चा नहीं होने से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना कुंडहित क्षेत्र अंतर्गत बागडेहरी थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव में घटी। जानकारी के अनुसार जनार्दनपुर का रहने वाला पिंटू बाउरी मंगलवार की सुबह काम पर बंगाल के लिए निकला। अपराह्न लगभग 04 बजे उसे खबर मिलती है उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। खबर मिलने के बाद वह जनार्दनपुर लौटा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका पूजा बाउरी के शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए बुधवार को जामताड़ा भेजा। वहीं मामले के संबंध में बंगाल के पांडेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष बाउरी के बयान पर यूडी कांड अंकित किया गया है। मृतका के पति ने बताया कि 06 साल से बच्चा नहीं होने के कारण वह परेशान थी। पिछले दिनों बंगाल के एक बाबा के यहां दिखाने गई थी। वहां से लौटने के बाद ही उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। इसी बीच मंगलवार को उसने घर में खुद को फांसी लगा ली। मामले के संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।