समय पर जीएसटी करें दाखिल
जामताड़ा/संवाददाता। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रधान आयुक्त सीजीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज रांची तथा सचिव एवं आयुक्त वाणिज्य कर विभाग झारखंड को जीएसटी जांच के विशेष अभियान के संबंध में संयुक्त पत्र लिखा है। पत्र में सीबीआई द्वारा संदिग्ध जीएसटीआईएन की पहचान के लिए 16 मई से 15 जुलाई की अवधि के दौरान केंद्रीय एवं राज्य कर प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाए जाने को एक स्वागत योग्य कदम बताया है। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा है कि अभियान का मूल उद्देश्य फर्जी जीएसटी आईएन का पता लगाना है। इन फर्जी बिल्डरों की पहचान कर आवश्यक सत्यापन के पश्चात विधि सम्मत उचित कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जीएसटी इको सिस्टम और सरकारी राजस्व की सुरक्षा की जा सके। वहीं अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संथालपरगना के सभी व्यापारियों से अपील किया है कि वे अपने कार्य स्थल पर साइन बोर्ड पर जीएसटी नंबर डिस्प्ले रखें। मुख्य स्थान और व्यवसाय के अतिरिक्त स्थान पर जीएसटी पंजीकरण का प्रमाण पत्र रखें। समय पर जीएसटी दाखिल करें। पूर्ण बिक्री और खरीद रजिस्टर बनाएं। व्यवसाय के मूल और अतिरिक्त स्थान को प्रमाणित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज रखें। अध्यक्ष संजय ने पत्र में आगे कहा है कि उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि इस अभियान की आड़ में व्यापारियों एवं उचित करदाताओं का भयादोहन न हो। सभी व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। अध्यक्ष संजय ने झारखंड में केंद्रीय और राज्य के जीएसटी प्रमुखों से मांग की है कि व्यापारियों में बेवजह भ्रांतियां न फैले और किसी व्यापारी के यहां जांच हो रही हो। वहां पर अनावश्यक प्रावधानों को लेकर अधिकारी व्यापारी को प्रताड़ित न करें। जांच की प्रक्रिया में अधिकारियों के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जगह सुधार प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। जीएसटी अधिकारियों द्वारा संदिग्ध प्रतिष्ठान के जांच करने के क्रम में संबंधित जिले के चैंबर के अधिकारियों को लेकर प्रतिष्ठान में जांच करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। अभियान के बारे में लगातार विभागीय सूचनाएं सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाए ताकि व्यापारियों में घबराहट न हो।
एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन
जामताड़ा/संवाददाता। सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 अभ्यर्थी आए थे। लेकिन इसमें से कंपनी के कुछ नियमावली के अनुसार 25 ही अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाए। इन सभी अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल कर मेडिकल करने के बाद कंपनी की ओर से सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं कंपनी की ओर से कहा गया कि इन सभी अभ्यर्थियों को 01 माह का आवासीय प्रशिक्षण हैदराबाद में करवाया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत इन सभी अभ्यर्थियों को 60 वर्षों तक फिक्स नियुक्ति कर दी जाएगी। इन सभी को कंपनी की ओर से एक से पांच लाख तक दुर्घटना बीमा, पीएफ, कई तरह की मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।
ग्रामीणों के लिए पानी समस्या बनी मुसीबत
जामताड़ा/संवाददाता। भीषण गर्मी की समस्या व चापाकल खराब होने पर ग्रामीणों को शिकायत दर्ज कराने को लेकर भटकना पड़ रहा है। प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला स्तर पर पानी की समस्या के शिकायत दर्ज कराने को लेकर कोई स्थान निर्धारित नहीं है। लिहाजा ग्रामीण पानी की समस्या होने पर डोभा व चुआं खोदकर पानी की जुगाड़ कर रहे हैं। हर साल पानी की समस्या से जिला से लेकर प्रखंड के लोग परेशान रहते हैं। उसके बावजूद भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सचेत नहीं होता है। लोग अपनी समस्या कहे तो किसे कहे। ये भी क्षेत्र के लोगों को पता नहीं होता है। जबकी विभाग का दायित्व है कि विभाग से संर्पक करने का नंबर सार्वजनिक किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है।
दीवार लेखन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कुंडहित/संवाददाता। जेएसएलपीएस के तहत प्रखंड क्षेत्र में पोषण संदेश एवं स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सखी मंडल दीदियों द्वारा सही पोषण संबंधित दीवार लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में पोषण आहार के प्रति लोगों को बताया गया कि खाने में हरी सब्जियों के साथ-साथ फल को शामिल करने का संदेश दिया गया। सखी मंडल दीदियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पोषण संबंधित दीवार लेखन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की देखभाल, स्वच्छता के प्रति अपने व्यवहारों में परिवर्तन, भोजन में पोषित आहार लेने आदि जैसे संदेश दिए गए।