गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के अल्पसंख्यक समुदाय बहुल वार्ड नंबर 18 के असनबनी फकीर टोला में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति उदासीन व्यक्तियों को डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ एसएम नेट के प्रतिनिधियों के द्वारा जागरूक करते हुए व्यवहार परिवर्तन कर बुधवार को कुल 12 घरों में 42 बच्चों का मिजिल्स रूबेला टीकाकरण किया गया। सिविल सर्जन के निर्देशानुसार, मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए शहरी क्षेत्र में मोबाइल टीम बनाकर 10 से 15 घरों को एएनएम, सहिया, सुपरवाइजर, कीपर्सन तथा सम्मानित व्यक्ति के द्वारा भ्रमण करते हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हीं के समुदाय के बीच में टीका देने का कार्य किया गया । ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के कुछ इलाके में शत प्रतिशत मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण एक चुनौती थी। परंतु शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक के विशेष प्रयास से ऐसे क्षेत्र चिन्हित कर मोबाइल टीम के द्वारा आच्छादित करने का निर्णय लिया गया। यह अभियान सहिया तरन्नुम खातून, एएनएम अराधना कुमारी के अथक प्रयास से सफल हो पाया। इस मौके पर एएनएम अराधना कुमारी, सहिया तरन्नुम खातून, नरगिस जहां, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, सुपरवाइजर प्र”ाद कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ सुरभित गुप्ता, यूनिसेफ एसएम नेट के धनंजय त्रिवेदी ने सक्रिय सहयोग किये।
विवाह दिवस पर महिला कॉलेज की प्राध्यापक ने किया रक्तदान
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता स्थानीय महिला कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्य नूतन झा ने बुधवार को अपने 31वें विवाह दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर एक मिसाल पेश की ‘ इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सभापति समीर दुबे, उप सभापति नीरभ किशोर, सचिव सुरजीत झा, प्रोफेसर श्रीमती झा के पति सह रेडक्रॉस के एक्जीक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत झा, अखिल कुमार झा, मिथिलेश कुमार एवं राजेश कुमार “राजू” उपस्थित थे ।