- नौ विषयों पर किया गया उन्मुख
पालोजोरी/संवाददाता। पंचायत स्तरीय टीम की ग्राम पंचायत डिवेलपमेंट प्लान पर दो दिवसीय ट्रेनिंग का समापन गुरुवार को प्रखंड सभागार में हो गया। दो दिनों में प्रखंड के सभी 25 ग्राम पंचायतों की टीम को ट्रेनिंग में कवर किया गया। बीडीओ की देखरेख में पंचायती राज विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहित व जेएसएलपीएस के मुन्ना कापरी ने गरीबी मुक्त गांव व उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ व हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से न्यायसंगत व सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव व महिला हितैषी गांव विषय पर टीम को उन्मुख किया व योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग में मुखिया राजीव रंजन, नौशाद हक, लालकिशोर, मिरुदी मुर्मू, तुलसी मुर्मू, इंताज आलम, नगमा बेगम, पंचायत सचिव सुरेश दास, महेंद्र पंडित आदि मौजूद थे।