सारवां/संवाददाता। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की पहल पर सारवां में चार पुलों का निर्माण होगा। इसको लेकर विशेष प्रमंडल द्वारा मापी कराई गई। इस अवसर पर सारवां के दुर्जनी, डहुवा एवं अजय नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय पुल, बलिडीह पांडेडीह को जोड़ने वाले अजय नदी के राजदाहा घाट में बनने वाले उच्चस्तरीय पुल के अलावा सुडियाडीह सकरिया के बीच जोरिया पर पुल, नौखिला पिछी डहुवा के जोरिया पर पर बनने वाले पुल की मापी जेई बलराम पासवान द्वारा करायी गयी। मौके पर दीपक झा, छोटू सिंह, राकेश वर्मा, शंभु यादव, अनिल वर्मा मुखिया विमल यादव, बासकी यादव, बीरू, बालमुकुंद, नंदकिशोर यादव समेत टीम बादल के कई सदस्य मौजूद थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
सारवां/संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ब्लड बैंक देवघर द्वारा सारवां सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के कर्मी द्वारा रक्त संग्रह किया गया। मौके पर युवा प्रवीण कुमार व प्रितम कुमार सिंह द्वारा दो यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सीएचसी कर्मी उदय नारायण झा, प्रभाकर पत्रलेख, मुन्ना सिंह, प्रकाश, राजेंद्र मंडल, अजीत सिंह, संतोष पत्रलेख आदि कर्मी उपस्थित थे।
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी दो दिवसीय प्रशिक्षण यिविर का आयोजन बीडीओ जहुर आलम की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के पंचायतों के मुखिया को ग्राम सभा द्वारा योजना के चयन, बाल सभा करने, महिला सभा का आयोजन करने व संबंधित योजना तैयार करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया उपेंद्र राय, रामकिशोर सिंह, करूणा देवी,दिवाकर पासवान, मुबारक अंसारी, कलावती देवी, सोनादिनी सोरेन, मिथिलेश सिंह, विमल यादव के अलावा पंचायत सेवक उपस्थित थे।