-कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार
जामताड़ा/संवाददाता। गांधी मैदान जामताड़ा के समीप शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जामताड़ा नगर के हर घर पहुंच कर सभी लोगों को विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम के कई चरण हैं जिसके बारे में इस बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा कर जामताड़ा नगर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए सच्चे मन और समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जिस पार्टी ने देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाते हुए विश्व गुरु का दर्जा दिलाया है। देश के तिरंगे का पूरे विश्व स्तर पर मान बढ़ाया है। उस पार्टी के कार्यों को सबको समर्पण भावना से करना है। जामताड़ा नगर कार्य समिति बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष शांतनु मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, भाजपा नेता सतीश सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, चंदन रावत, बृजेश रावत, लखविंदर सिंह, गौर बाउरी, अशोक मंडल, अजीत दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
गोचर जमीन पर स्पेशल डिवीजन बना रहा है पुल
-जिप सदस्य ने गोचर भूमि पर पुल बनाने का लगाया आरोप
जामताड़ा/संवाददाता। स्पेशल डिवीजन दरियादिली की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। नारायणपुर प्रखंड के चिरुडीह गांव में विभाग की ओर से करीब चार करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है। अगर आप जामताड़ा में है तो इस पुल को जरूर देखें। पुल से सिर्फ और सिर्फ गाय, भैंस, बकरा, बकरी आदि गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक पुल पार करके जायेंगे। क्योंकि पुल का दूसरा छोर जो गोचर जमीन में पड़ रहा है। इसलिए कह सकते हैं कि विभाग गाय-चरवा पुल निर्माण करा रही है। दरसल इस बात की जानकारी जिला परिषद सदस्य दीपिका बेसरा ने दी। उन्होंने बताया कि नरायणपुर प्रखंड के मोचियाडीह-चिरुडीह गांव में जो पुल निर्माण कराया जा रहा है उसके दूसरे छोर पर गौचर जमीन है और वन विभाग की जमीन है। उन्होंने कहा कि गौचर जमीन में कैसे पुल का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो उन्हें इसकी सूचना सीएम को देनी होगी। गौचर जमीन पर किसी भी हाल में पुल निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। ये जमीन गांव के पालतू जानवरों के चारा का एक मात्र जगह है। इसे भी विभाग और संवेदक मिल कर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।
विभाग के पदाधिकारी को नहीं है जमीन के नेचर का पता
सबसे बड़ी बात यह है कि जब उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार बमबम को जमीन के नेचर के बारे में कुछ पता नहीं है। जमीन गौचर है या वन विभाग का है, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। उन्होंने बताया कि जमीन का नेचर क्या है, इसके लिए सीओ से भूमि प्रतिवेदन लेंगे। बिना भूमि प्रतिवेदन के चार करोड़ रुपए का पुल का निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। इन सभी बातों को देखा जाए तो विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सभी की मिलीभगत से सरकारी रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है। सीओ के भूमि प्रतिवेदन के कैसे डीपीआर तैयार किया गया। ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी कि विभाग ने सीओ से भूमि प्रतिवेदन लिए डीपीआर बना कर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जमीन गौचर है या वन विभाग का ये तो जांच का विषय है।
आंधी में टूटे तीन डीपी और छह पोल, विद्युतापूर्ति ठप
कुंडहित/संवाददाता। शुक्रवार की शाम आंधी से प्रखंड के बनकाठी फीडर में 03 डीपी तथा 06 पोलों के टूट जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार बनकाठी फीडर के11,000 संचरण मार्ग के 03 डीपी तथा 06 पोल आंधी के दौरान टूट गए। जिससे बनकाठी फीडर की बिजली ठप हो गई। हालांकि बारिश थमने के बाद बिजली विभाग द्वारा अन्य फीडरों से जोड़ कर प्रभावित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि आंधी के दौरान शुक्रवार की शाम को कुंडहित प्रखंड के बनकाठी में 11,000 संचरण मार्ग के 03 डीपी तथा 06 पोल टूट गए हैं। इनको बदलने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पोल टूटने के कारण बनकाठी एवं आसपास के कई गांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। हालांकि उक्त गांव में आपूर्ति बहाल करने की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि 1-2 दिनों के भीतर आपूर्ति सामान्य कर ली जाएगी।
बैरंग लौटी अंतरराज्यीय पुलिस
करमाटांड़/संवाददाता। साइबर क्राइम के मामले को लेकर अन्य राज्यों की पुलिस लगातार करमाटांड़ थाना में दस्तक दे रही है। गुरुवार को सागर थाना की पुलिस, आरोपी के सत्यापन को लेकर सियाटांड़ गांव पहुंचे। जहां से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। वहीं दूसरे मामले में उत्तरप्रदेश जनपद मुरादाबाद की पुलिस आरोपी के सत्यापन को लेकर डुमरिया गांव पहुंची। उन्हें भी वापस लौटना पड़ा।
घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी
करमाटांड़/संवाददाता। करमाटांड़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी हो रही है। ऐसी घटना एक बार फिर हेठ करमाटांड़ निवासी अमृत मंडल का मोटरसाइकिल लाल-काले रंग का हीरो ग्लैमर जेएच 21जी 5877 चोर ने चोरी कर ली। अमृत मंडल घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर घर घुस गया। जब मध्याह्न 01 बजे बाहर निकला तो देखा घर के बाहर गाड़ी नहीं है। इस दौरान छानबीन किया, लेकिन नहीं मिला। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना को सूचित किया गया है।