वक्ताओं ने पंडित जी को गुरुशिष्य परंपरा का बताया वाहक
देवघर/वरीय संवाददाता। नीति, ज्ञान व आचरण के प्रतीक महान शिक्षाविद् हिंदी विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य स्व.नरसिंह पंडित जी की 23वीं पुण्य तिथि रविवार को तिरोधान दिवस के रूप में मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि प्रो.रामनंदन सिंह ने पंडित जी को वाकपटु व शालीनता का प्रतीक बताया। कहा कि गुरु शिष्य परंपरा के प्रतीक नरसिंह पंडित जी का आचरण उन्हें देवघर के जन-जन में बसा दिया है। आज लोगों को उनके गुणों को अपने अंदर समाहित करने की आवश्यकता है। संस्थान के कुलसचिव केके ठाकुर ने पंडित जी को विलक्षण प्रतिभा बताया। कहा कि उनसे प्रेरित होकर हमलोगों को भी अपनी क्षमता के मुताबिक समाज को अपनी सेवा प्रदान करनी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि डॉ. नागेश्वर शर्मा ने कहा कि आज कल गुरु शिष्य परंपरा का क्षरण हो रहा है, जबकि संस्था के व्यवस्थापक श्री झा ने अपने गुरु के लिए प्रति वर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर गुरु शिष्य परंपरा को जीवित रखने का कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष मोतीलाल द्वारी ने पंडित जी के चरित्र को अनुकरणीय बताया। कहा कि आज जो भी उनके चरित्र का अनुशरण करेंगे निशिचत सफल होंगे। साथ ही कहा कि नरसिंह बाबू “जपो सदा ये मंत्र महान, हिंदी-हिन्दू और हिंदुस्तान” की बात करते थे। उनकी हिंदी के प्रति अटूट प्रेम थी। वे जमीनी शिक्षक व राष्ट्रवादी नेता थे। विशिष्ट अतिथि तक्षशिला विद्यापीठ के प्रशासनिक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पंडित जी ने अपने कृतित्व से अमरता प्राप्त कर ली है। एमडी श्री झा ने ऐसे कार्यक्रम कर लोगों में एक संस्कार संचारित करने का कार्य किया है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. संजय कुमार खवाड़े ने पंडित जी को नीति, ज्ञान व आचरण का प्रतीक बताया। साथ ही कहा कीर्ति हमेशा अमर रहता है, जो पंडित जी को अमरता प्रदान कर चुका है। युवा लेखक हिमांशु झा ने कार्यक्रम का संचालन कर अंत मे धन्यवाद ज्ञापन भी किया। कार्यक्रम के दौरान बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा, उप प्राचार्य रितु रानी, मीडिया प्रभारी शम्भू सहाय, पंकज सिन्हा, राजेश सरेवार, संजय कुमार, अमरनाथ मुखर्जी, विशाल पंडित, सुदीप्त सरकार, महेंद्र झा, किशोर झा, उदयनाथ ठाकुर, नीतीश दत्त द्वारी, शंकर झा, संजय प्रसाद झा, पंडित जी के पुत्रद्वय मुनेंद्र पंडित व वीरेंद्र पंडित, डॉ. एलएन पंडित,डॉ. देव कुमार चटर्जी, तथा नुनुभाई मिश्र आदि मौजूद थे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष
देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) कार्यालय, 10 जनपद दिल्ली में देवघर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मुन्नम संजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष से तकरीबन 30 मिनट तक कार्यालय में अकेले ही विभिन्न बिन्दुओं पर वार्तालाप हुई। जिला के साथ गोड्डा लोक सभा एवं पूरे संथाल क्षेत्र के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी संगठन, राज्य सरकार के कार्यों से लेकर गत लोकसभा एवं विधानसभा तथा आगामी 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के हर पहलू पर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि दोनों ही चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें यह चुनाव हर हालत में जीतना है, इसके लिए सारे प्रयास जारी रखें, संगठन को काफी मजबूत बनायें। देश की जनता मोदी सरकार के जनविरोधी कार्यों, गलत नीतियों और नफरत भरी राजनीतिक से उब चुकी है। कांग्रेस नेता मुन्नम संजय ने भी अपनी बातों को बेवाकी तरीके से रखा। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काफी गंभीरता से लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष को देवघर आगमन के लिए आमंत्रित भी किया।
माहेश्वरी महिला संगठन ने माहेश्वरी वंशोतपत्ति दिवस सह महेश नवमी पर किया रक्तदान
देवघर/वरीय संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा माहेश्वरी वंशोतपत्ति दिवस सह महेश नवमी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का उद्घाटन माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष इंदु मुंद्रा एवं सचिव आशा नेवर द्वारा किया गया। साथ ही इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, विजय प्रताप सनातन, रीता चौरसिया को पौधा देकर स्वागत किया गया। मौके पर माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष इंदु मुंद्रा ने बताया की महेश नवमी ‘माहेश्वरी धर्म’ में विश्वास करने वाले माहेश्वरी लोगों का प्रमुख पर्व है। माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का पर्व ‘महेश नवमी’ हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है, महेश नवमी उत्सव यही संदेश देता है कि मानव को यथासंभव हर प्रकार की हिंसा का त्याग कर जगतकल्याण, परोपकार और स्वार्थ से परे होकर कर्म करना चाहिए। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की हर पल किसी न किसी को खून की जरूरत होती है। रक्त की आवश्यकता उन बच्चों को होती है जो थैलेसीमिया जैसे रक्त विकार से पीड़ित होते हैं जिन्हें बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इलाज करा रहे कैंसर मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है। दुर्घटना के शिकार, गर्भावस्था और प्रसव के दौरान गर्भवती माताएं, सर्जिकल रोगी, एनीमिक रोगी, जले हुए पीड़ित, समय से पहले नवजात शिशु और प्रत्यारोपण के रोगी, इन सभी को जीवित रहने के लिए किसी न किसी रूप में रक्त की आवश्यकता होती है और रक्त की आवश्यकता को पूरा करने का एकमात्र विकल्प रक्तदान ही है।
- 26 यूनिट रक्त हुआ संग्रह : रक्तदान करने वाले में सीमा मुंद्रा, प्रशांत माहेश्वरी, दिलीप रामानी, कुणाल मुंद्रा, मनीष मोदी, रंजीता मोदी, राजीव कुमार मुंद्रा, रंजू कोठारी, नीता जैन, शालू मुंद्रा, हर्षिता, निशा राठी, नीलेश कोठारी, हेमा मुंद्रा, चंदन नेवर, संगीता मुंद्रा, मनीषा माहेश्वरी, सृष्टि तोलासारिया, अरुण कुमार मिश्रा, अतुल कुमार मुंद्रा, कुमार आदित्य, राहुल महेश्वरी, साकेत कुमार, वंश, आदित्य गुटगुटिया, राजेश अग्रवाल, कुमार आदित्य, वंश, साकेत कुमार, अतुल मुंद्रा, मनीषा माहेश्वरी, नीता जैन, संगीता मुंद्रा, हेमा मुंद्रा, निशा राठी, हर्षिता माहेश्वरी, रंजिता मोदी एवं मनीष मोदी हैं। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और बैच देकर सम्मानित भी किया गया।
भाजपा ने राष्ट्रपति पद की गरिमा को किया अपमानित : अजय
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने आज नई दिल्ली में हो रहे नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को नहीं बुलाए जाने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संविधान के अनुच्छेद 79 मे दिए गए प्रावधान के अनुरूप राष्ट्रपति पद की गरिमा एवं उसके अधिकार का अपमान तो है ही तथा साथ ही संविधान को शर्मसार करने वाली घटना भी। श्री कुमार ने कहा कि आदिवासी के नाम पर वोट मांगने वाले भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदिवासियों को अपमानित करने वाले कुकृत्य को राष्ट्र का आदिवासी वर्ग कभी माफ नहीं करेगा और 2023 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगा।
स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता, अखंडता एवं संपन्नता के लिए वीर सावरकर का त्याग एवं संघर्ष सदा अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। वीर सावरकर के बलिदान की सार्थकता सच्चे अर्थों में तभी समझ में आएगी जबकि अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा में अर्पित कर देने वाले स्वाधीनता के वीर सपूत के सपनों को पूरा करने का हम सभी संकल्प लें।
महिलाओं ने लिया चुप्पी तोड़ने का संकल्प
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को विश्व माहवारी दिवस पर विभिन्न ग्राम पंचायत की महिलाओं ने माहवारी स्वच्छता पर चर्चा करते हुए चुप्पी तोड़ने का संकल्प लिया। इसके लिए सेनिटरी पैड का इस्तेमाल और उसके समुचित निपटान हेतु भष्मक निर्माण करने पर चर्चा की गई है। आगामी 5 जून से 12 जून तक जिला से गांव स्तर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान चलाया जाएगा। 15वें वित्त और स्कूल फंड से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भष्मक निर्माण करने का प्रावधान है। जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि इससे पूर्व स्वच्छ भारत मिशन से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और कुछ पंचायतों में भष्मक का निर्माण किया गया है। 2014 से हर साल 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने की शुरुआत हुई जिसका उद्देश्य है कि महिला और किशोरियों में माहवारी स्वच्छता पर जागरुकता आये। आमतौर पर मासिक धर्म का चक्र 28 दिनों का होता है इसलिए 28 तारीख को माहवारी दिवस मनाने की शुरुआत की गई। प्रत्येक माह की 28 तारीख को ग्राम स्तर पर माहवारी स्वच्छता बैठक किया जाता है। इसका उद्देश्य है कि वर्ष 2030 तक माहवारी से जुड़ी बीमारियों से भारत को मुक्त करना है।
सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का नाम नरेश साह है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र अंकित कुमार साह ने कहा है कि वह अपने पिता का एकलौता पुत्र है एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक पिता खेती का कार्य करते थे। कहा है कि 27 तारीख की शाम को पिता गर्मी रहने के कारण छत पर गए थे। शाम को लगभग सात बजे वे छत से उतर रहे थे। उसी दौरान बिजली कट गई। अंधेरा हो जाने की वजह से वह सीढ़ी से फिसल कर गिर पड़े। इस घटना में उनका ललाट बीचो-बीच कट गया था। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।