मंत्री ने लेड़वा में किया 1.24 करोड़ की लागत से छात्रावास निर्माण का शिलान्यास
- 55.55 लाख की लागत से सिंघो व सरपत्ता में स्वास्थ्य केन्द्र की रखी आधारशिला
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर प्रखंड अंतर्गत लेड़वा स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय परिसर में 1.24 करोड़ की लागत से बनने वाले कार्यालय और छात्रावास भवन एवं प्रखंड के सिंघो व सरपता गांव में 55.55 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया।
मौके पर मंत्री ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने बच्चों के शिक्षा पर जोर दें। शिक्षा से समाज की तमाम कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। मंत्री ने बच्चियों को शिक्षित करने पर जोर देने को कहा । कहा कि बच्चियां शिक्षित होंगी तो घर, परिवार, समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा मधुपुर विधानसभा की जनता के समर्थन से विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़क, बिजली की दिशा में लगातार सरकार काम कर रही है। विद्यालय के बच्चों की मांग पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित करने की बात कही। मंत्री ने सिंघो गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए जमीन दान करने वाले अयूब अंसारी को सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि बकुलिया में भी पीसीसी सड़क का टेंडर हो गया है। पटवाबाद से सिंधों सड़क की निविदा विभाग द्वारा निकाली गई है। जून माह में इस सड़क का काम शुरू हो जाएगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे , जिप सदस्य फारूक अंसारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव फैयाज कैसर, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, झामुमो नगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक परमेश्वर दास, शिक्षक सुनील कुमार, गंगा प्रसाद दास, शशि दास, आबू तालिब अंसारी, भागीरथ गोस्वामी प्रहलाद दास गुलाम, गुलामअशरफ उर्फ राजू, कैलाश यादव, मोहम्मद समीर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
12 दिनों से शहरी जलापूर्ति बाधित, विभाग मौन
मधुपुर/संवाददाता। भीषण गर्मी मे पेयजल व स्वच्छता विभाग के लापरवाही और उदासीना के कारण पिछले 12 दिनों से शहरी जलापूर्ति योजना बाधित है। पूर्व पार्षद शबाना परवीन ने कहा कई बार शिकायत करने के बावजूद पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मशीन की खराबी और बनाने के लिए भेज दिए जाने की बात कह कर टालने का काम किया जाता रहा है। विभाग मे किसी का किसी पे कोई नियंत्रण नहीं है। पार्षद ने कहा की मंत्री जी को भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विभाग के पदाधिकारियों समस्या पर गंभीर नही है।
पूर्व पार्षद शबाना ने मंत्री महोदय से अनुरोध किया की जल्द से जल्द शहरी जलापूर्ति को बहाल करवाया जाए।
इधर नई शहरी जलापूर्ति योजना जिस पर जुडको द्वारा काम चल रहा था वह पूरी तरह बंद है। 2016 में ही इस योजना पर काम शुरू हुआ था, लेकिन आज तक यह काम अधूरा है। इस योजना पर मधुपुर के साथ साथ धनबाद और बोकारो में भी काम शुरू हुआ था, लेकिन जहां धनबाद और बोकारो में इस योजना के तहत जलापूर्ति शुरू हो चुकी है। वहीं मधुपुर में अभी पाइप लाइन का काम भी अधूरा पड़ा है। इसकी शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है। कहा कि मधुपुर की नई शहरी जलापूर्ति योजना को सफल बनाने के प्रति ठोस कदम उठाएं।