कुंडहित/संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को एसबीएम के तहत ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत स्वच्छता कवरेज के संबंध में बैठक की गई। एसबीएम के गाइड लाइन के आधार पर योग्य छूटे हुए लोग या प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने को कहा गया। छूटे हुए लोगों को शौचालय निर्माण के लिए स्वयं ऑनलाइन या जलसहिया या मुखिया के माध्यम से भी जमा कर सकते है। आधार एवं पासबुक का जेरोक्स जमा देकर जिला में ऑनलाइन करा कर शौचालय का लाभ दिलाने का कार्य मिशन मोड में 10 जुलाई तक पूरा करने को लेकर चर्चा हुई ताकि गांवों को शौचालय शत-प्रतिशत से आच्छादित कर ग्राम एवं पंचायत स्तर से घोषणा पत्र जमा किया जा सके। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य को भी मिशन मोड में 15 वित्तीय आयोग मनरेगा आदि से करवा कर पूर्ण करना है। ओडीएफ प्लस घोषित कराना है। स्वच्छ भारत मिशन से गोवर्धन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम में गोबर गैस प्लांट लगाने पर भी चर्चा की गई। मौके पर कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, प्रशाखा कुंडहित कालीचरण भगत, बीपीआरओ कुंडहित, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के अलावा अधिकतर मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।
पुलिस पदाधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ सीपीआई ने आयोजित किया प्रतिवाद सभा सह रैली का आयोजन
कुंडहित/संवाददाता। बागडेहरी सहित नाला विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर पुलिस थानों में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के तानाशाहीपूर्ण रवैया के विरोध में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बागडेहरी में प्रतिवाद सभा सह रैली का आयोजन किया गया। लाइकापुर से निकली रैली बागडेहरी थाना के सामने तक पहुंची। रैली के दौरान सीपीआई के नेता और समर्थक पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे। बागडेहरी थाना के समक्ष आयोजित प्रतिवाद सभा के माध्यम से सीपीआई के वरीय नेताओं ने बागडेहरी, नाला सहित जिले के अधिकतर पुलिस थानों में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के मनमाने रवैए और तानाशाही के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। सीपीआई के जिला सचिव कन्हाईचंद्र माल पहाड़िया ने पिछले दिनों लायकापुर में घटित मामले को लेकर बागडेहरी थाने के एएसआई मानिक बैरा पर जम कर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा थाना जाने वाले लोगों से मारपीट की जाती है और रुपए की वसूली की जाती है। वहीं छापामारी के दौरान घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। पुलिस के खिलाफ बोलने वाले लोगों को झूठे चोरी के मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है, जिसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रतिवाद सभा में सीपीआई के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की। इनमें पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, पीके पांडेय, पशुपति कोल के अलावा मिहिर मंडल गौर रवानी देवेंद्र हेम्ब्रम के साथ-साथ बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक महिला-पुरुष उपस्थित थे।
पेयजलापूर्ति लाभुकों के साथ हुई विभाग ने की बैठक
कुंडहित/संवाददाता। मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में सोमवार को जल एवं स्वच्छता समिति की विशेष बैठक हुई। कनीय अभियंता कालीचरण भगत, एसबीएम के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन के अलावा कुंडहित मुख्यालय स्थित पेयजल आपूर्ति के लाभुक गण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित समिति के लोगों ने कहा कि जलापूर्ति के जो वर्तमान लाभुक हैं। उनके द्वारा सही ढंग से पानी नहीं मिलने की शिकायत की जाती है। ऐसे में कनेक्शन बढ़ाने पर पानी की समस्या और गंभीर हो जाएगी। बैठक में उपस्थित लाभुकों द्वारा पानी आपूर्ति के समय बढ़ाने की बात भी विभागीय अधिकारियों से कही गई। बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने शिकायत पर आवश्यक पहल करने की बात कही। बैठक में जलापूर्ति के संबंध में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
आंधी से घर में गिरा पेड़, हुआ क्षतिग्रस्त
जामताड़ा/संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड में सोमवार की शाम जोरदार आंधी और बारिश होने के कारण दिघारी पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव के सनाउल मियां के घर में पेड़ गिर गया। इससे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि पेड़ गिरने से किसी व्यक्ति की चोट नहीं लगी है। लेकिन परिवार बेघर होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही घर में रखा अनाज कपड़ा एवं अन्य सामान बर्बाद हो गया है। समाजसेवी जब्बार मियां ने कहा कि सनाउल मियां काफी गरीब है।
वज्रपात से हुई तीन बेटियों के बाप की मौत
कुंडहित/संवाददाता। आंधी के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीन बेटियों के बाप की मौत हो गई। यह घटना कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत इनायतपुर गांव में सोमवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास घटी। जानकारी के अनुसार घटना के समय इनायतपुर के रहने वाले निमाई गोराई अपने घर से कुछ दूरी पर ही सड़क किनारे आम पेड़ के नीचे खड़े थे। उनके साथ और भी तीन चार लोग मौजूद थे। इसी बीच अचानक वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से निमाई गोराई मौके पर अचेत होकर गिर गए। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा निमाई गोराई को मृत घोषित कर दिया गया है। फिलहाल शव के अंत्यपरीक्षण की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वज्रपात से अकाल मृत्यु के शिकार हुए निमाई गोराई अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटी छोड़ गए हैं।
विस अध्यक्ष ने विद्यालय को उपलब्ध कराये पौधे
नाला/संवाददाता। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के पहल पर प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में वृहत पैमाने पर बॉटनिकल पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के पहल पर प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में दो खेपों में सैकड़ों विभिन्न प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा विद्यार्थी के हित में उठाए गए कदम काफी सराहनीय हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार प्रकट किया है।
चिरेका में डब्लूएजी नौ मॉडल सेेल का उद्घाटन
चित्तरंजन/संवाददाता। चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने देशबंधू लोको पार्क के निकट सोमवार को स्क्रैप सामग्री से तैयार डब्लूएजी-09 सेल लोको मॉडल का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। मौके पर सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, वरीय पदाधिकारी गण, पर्यवेक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
देशबंधू लोको पार्क के विस्तारीकरण के तहत यह सेल जनता के लिए खोला गया है। जो रेल इंजन के आंतरिक हिस्से का परिदर्शन कर पाएंगे। भविष्य में इसे एक रेस्तरां के रूप में विकसित किया जाएगा। चिरेका में ड्राफ्ट टाइम स्टडी रिपोर्ट का अनावरण किया गया
चिरेका जीएम ने ड्राफ्ट टाइम स्टडी रिपोर्ट का किया अनावरण
चित्तरंजन/संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने प्रधान भागाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को आयोजित प्रशासनिक बैठक में ड्राफ्ट टाइम स्टडी रिपोर्ट का अनावरण किया। यह रिपोर्ट सभी उत्पादन गतिविधियों के अनुमत समय को युक्तिसंगत बनाने, इष्टतम संसाधन उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुपालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) द्वारा समय का अध्ययन किया गया था। संशोधित अनुमत समय के साथ उत्पादन रिपोर्ट की गहन समीक्षा के बाद उचित संशोधन के साथ लागू किया जाएगा।