कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
पाकुड़/संवाददाता। विगत 08 माह का मानदेय भुगतान समेत अन्य कई मांगों को लेकर सोमवार को शहर स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय के समीप उर्जा मित्र अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। मांग के आलोक में जम कर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद उर्जा मित्रों ने अनिश्चितकालीन धरना के बाबत बताया कि सभी ऊर्जा मित्र कई वर्षों से कार्य ईमानदारी पूर्वक निभाते आ रहे हैं, लेकिन पिछले 8 माह से उनलोगों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार अधिकारियों के समक्ष उनलोगों के द्वार गुहार लगायी जा चुकी है। लेकिन हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अब तक जीपीएफ लागू नहीं किया गया है। ऊर्जा मित्रों ने कहा कि उनलोग जिस कंपनी के जरिए काम कर रहे हैं उस कंपनी के अधिकारी से पिछले दिनों बातचीत की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन उनके द्वारा दिया गया आश्वासन बिल्कुल झूठा साबित हुआ है। उनलोगों का मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
संस्था ने अहम मुद्दों पर की चर्चा
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड में इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने अध्यक्ष बानिज शेख की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा करते सदस्यों को रक्तदान के फायदे, यतीम बच्चे को सहायता करना, वृद्धा, वेवा सबको मदद करना, आगजनी घटनाओं में मदद पहुंचाना आदि बातों को लेकर चर्चा की गयी। समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने रक्तदान के फायदे एवं डोनर व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में उपसचिव और कोषाध्यक्ष आसादुल, फरजन शेख आदि मौजूद थे। फोटो : 7
झामुमो की बैठक में पार्टी मजबूती पर चर्चा
महेशपुर/संवाददाता। झामुमो प्रखंड कार्यालय में सोमवार को जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आवश्यक बैठक का अयोजन किया गया। जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। यादव ने कहा हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सरकारी अधिकारी की लापरवाही के कारण क्षेत्र में विकास का कार्य कम दिखाई पड़ रहा है। कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि गांव-गांव में अपने स्तर से ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। बैठक में पार्टी मजबूती पर भी चर्चा की गयी। प्रखंड कमेटी को निर्देशित किया गया कि वर्ग संगठन का विस्तार जल्द से जल्द किया जाए। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।