पाकुड़/संवाददाता। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी को रोकने के लिए पुलिस असमर्थ दिख रही है। नगर थाना अंतर्गत माल पहाड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान के पास गश्ती दल ने एक मोटरसाइकिल को रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया तो चालक फरार हो गया। वहीं मोटरसाइकिल नंबर का मिलान किया गया तो वह मोटरसाइकिल चोरी का निकला। पुलिस कर्मियों ने उक्त मोटरसाइकिल को नगर थाना लाया और विस्तार से छानबीन करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या दर्ज है। वहीं इस बाबत नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गश्ती एवं चेकिंग के क्रम में मालपहाड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। मोटरसाइकिल सत्यापन के क्रम में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 109/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी।
सफेदपोश कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास
महेशपुर/संवाददाता। जिला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला कोई नया नहीं है। वहीं कई बार प्रशासन के द्वारा इस पर संज्ञान भी लिया गया है और अतिक्रमण मुक्त भी करवाया गया है। लेकिन इन दिनों सुनियोजित तरीके से सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने का खेल कुछ सफेदपोश लोगों के संरक्षण में खेला जा रहा है। महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीन को लोग कब्जा में करने के प्रयास में जुट गए हैं। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सड़क किनारे बांसलोई नदी से सटे सरकारी जमीन पर आनन-फानन में कई लोगों के द्वारा खूंटा गाड़ कर आशियाना बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास सड़क किनारे नदी से सटी जितनी जमीन है, लगभग सब सरकारी जमीन है।
एसडीपीओ ने लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ और लॉटरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंतर्राज्यीय आपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया गया। गोष्ठी में फरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से रात्रि-गश्ती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को एसडीपीओ ने बताया कि एसपी की ओर से अपराध गोष्ठी में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, बाइक चोरी आदि घटनाओं तथा सीएसपी, बैंक, पेट्रोल पंप, क्रशर, चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाइक चोरी और साइबर ठगी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष रूप से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, आमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, थाना प्रभारी महेशपुर संतोष कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय, रद्दीपुर ओपी से प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जिले में विकास और कल्याणकारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
-15-16 जून, 2023 को विकास कार्यों की होगी समीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। विकास व कल्याणकारी योजना की समीक्षा आगामी 15 से 16 जून, 2023 को मुख्यमंत्री के द्वारा की जाएगी। वहीं समीक्षा की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में डीसी वरुण रंजन ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने इस दौरान जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 15-16 जून को जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डीसी रंजन ने क्रमवार विभिन्न विभागों से लंबित योजनाओं की जानकारी ली। कहा कि लंबित योजनाओं को तीन-चार दिनों के अंदर पूर्ण करें। डीसी ने समाज कल्याण, जिला कल्याण, कृषि, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पशुपालन, डीआरडीए, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, पंचायतीराज समेत अन्य विभागों की समीक्षा विस्तार से की। बैठक में डीडीसी शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार दास समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रात्रि चौपाल का किया गया आयोजन
पाकुड़िया/संवाददाता। पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मोंगलाबांध पंचायत अंतर्गत विद्यालय परिसर में जिला और प्रखंड प्रशासन की उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आपूर्ति, पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। रात्रि चौपाल में पेयजल को लेकर ग्रामीणों में अनूप साहा द्वारा बीएसएनल टावर के बगल में जलमीनार पिछले 10 वर्षों से खराब रहने की शिकायत की। साथ ही ग्रामीण मोइन अंसारी, राजेश पाल ने संयुक्त रूप से शिकायत की। मध्य विद्यालय मोंगला बांध में 400 बच्चों में 04 शिक्षक ही कार्यरत हैं। जिसमें बच्चे शिक्षा के अधिकार के तहत वंचित रह जाते हैं और गुणवत्ता युक्त पढ़ाई नहीं हो पा रही है। चौपाल में बीडीओ मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत समस्याओं को बारी-बारी से रखा गया, जिसका तत्काल समाधान किया गया। मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी महेश कुमार राम, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग, चिकित्सा पदाधिकारी भरत भूषण भगत, बीपीओ जगदीश पंडित, मुखिया करुणा हेम्ब्रम, पेयजल विभाग के जेई चंदन सिंह, मनरेगा जेई लालू रविदास, वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।