हिरणपुर/संवाददाता। हूल दिवस (30 जून) पर डुमरिया में सिद्धू-कान्हू सांस्कृतिक मेला आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। जिसमें लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी उपस्थित हुए। बैठक में तालपहाड़ी पंचायत के सभी ग्राम प्रधान व अन्य लोग उपस्थित थे। मेले को लेकर भीम मरांडी की अध्यक्षता में समिति गठन की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्वाह्न 11 बजे महिला-पुरुषों की अलग-अलग तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। वहीं लागेड़ एनएच, डोम ढोल, दसाई दोन, लवड़िया प्रतियोगिता भी होगी। बैठक में विधायक ने उपस्थित लोगों को कहा कि सिद्धू-कान्हू ने महाजनी प्रथा और अंग्रेज दासता के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ कर कुर्बानी दी थी, जो आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। हूल दिवस पर 30 जून को सुबह सात बजे हिरणपुर से रैली निकाली जाएगी। लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा , गोपीकांदर, गुमा मोड़ में वीर शहीद को माल्यार्पण के बाद पूर्वाह्न नौ बजे डुमरिया में आयोजित कार्यक्रम में सभी सहभागी बनेंगे। उधर मेले के आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों ने प्रांगण की सफाई किया। इस अवसर पर प्रधान गोल्डन हांसदा, बाबूजी किस्कू, राजेन तुरी, सनत मुर्मू, ज्योतिन मुर्मू, तालाबाबू मरांडी, मुंशी मुर्मू, हीरालाल साहा, निरंजन साहा, सर्वजीत सिंह, वकील मुर्मू, जोहन मरांडी, संतोष पंडित आदि उपस्थित थे।
प्रजनन और यौन स्वास्थ्य विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
-युवा प्रेरकों को कार्यक्रम से जोड़ने की पहल
हिरणपुर/संवाददाता। जनजाति स्वास्थ्य सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रजनन और यौन स्वास्थ्य पर हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत भवन में रविवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें सभी युवा प्रेरकों ने भाग लिया। पिरामल स्वास्थ्य के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में संथालपरगना प्रमंडलीय प्रबंधक तुहिन बनर्जी ने उपस्थित युवा प्रेरकों को कहा कि 15 से 29 वर्ष के युवा प्रेरकों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। किशोरावस्था और यौनावस्था जीवन का एक ऐसा पहलू है जिसमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तन आता है। अगर सही समय पर इन बदलावों से जुड़ी जानकारी उन्हें प्राप्त न हो तो जीवन में स्वास्थ्य जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। किशोर, किशोरी, युवा प्रेरक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज के बीच जागरूकता लाने का कार्य करेंगे। वहीं जिला समन्वयक सनीफ अंसारी ने कहा कि अनामय कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रेरकों का दायित्व बनता है कि सभी किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें। प्रशिक्षण में बीटीटी रेखा रानी ने भी यौन स्वास्थ्य पर उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। मौके पर मुखिया बाले हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे। फोटो ——————————
केंद्र सरकार आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से विफल साबित : आलमगीर
-मंत्री ने कहा, जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहे हैं केंद्र सरकार के काम
पाकुड़/संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो देश में न ही महंगाई कम हुई और न ही बेरोजगारी कम हुई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने जो वादा किया था वह वादा इन 09 वर्षों में भी पूरी नहीं हो सकी और जमीनी स्तर पर देखा जाए तो आज भी कई समस्याएं पूरी तरह से यथावत बनी हुई है। वहीं भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के बाबत कहा कि कितना भी तामझाम कर ले लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी। मंत्री आलम ने कहा कि 09 वर्षों में कोई भी उपलब्धि जनता को आजतक नजर ही नहीं आयी। वहीं सर्किट हाउस में मंत्री आलम ने ग्रामीणों से मिलते उनकी समस्याओं को सुना और इसके निदान करने का भरोसा दिया। सभागार कक्ष में मंत्री आलम ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पाकुड़ और साहेबगंज में व्याप्त बिजली की अनियमित आपूर्ति के बाबत अधिकारियों को जानकारी देते नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर कई सब स्टेशन बनाये गये हैं। इसे तुरंत चालू करने का प्रयास किया जाए। मौके पर महाप्रबंधक ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बिजली विभाग की ओर से 18 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लोगांे को नियमित बिजली दी जाएगी। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर मौजूद थे।
एंडेवर अकादमी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन
-परीक्षा में 800 में 750 अभ्यर्थियों की हुई उपस्थिति
पाकुड़/संवाददाता। एंडेवर अकादमी में रविवार को नामांकन को लेकर परीक्षा केन्द्र धनुष पूजा मध्यम विद्यालय व राज प्लस टू में संचालित प्रवेश परीक्षा कड़ी निगरानी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए 800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 750 शामिल हुए। वहीं 50 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। धनुष पूजा मध्य विद्यालय और राज प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। धनुष पूजा मध्य विद्यालय में 200 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जानी थी, जहां 187 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं राज प्लस टू उच्च विद्यालय में 589 परीक्षार्थियों में 563 शामिल हुए। वहीं 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी वरूण रंजन ने बारी-बारी से दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर सीएसआर के तहत बीजीआर माइनिंग एंडेवर अकादमी के माध्यम से जिले के 400 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। साथ ही नामांकित सभी छात्रों को पठन सामग्री भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में कई होनहार छात्र हैं जो आर्थिक परेशानी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए उक्त अकादमी की शुरूआत की जा रही है। अब जिले के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने ही जिले में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया। परिषद के बमभोला उपाध्याय ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ आने वाले समय में जिला के विद्यार्थियों को निश्चित ही मिलेगा।
मृतक के पिता लुखी राम मुर्मू ने गांव के ही 39 नामजद व्यक्तियों और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया केस
-एसपी ने आरोपियों को जल्द सरेंडर करने की बात कही, नहीं तो पुलिस करेगी कार्रवाई
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में शनिवार देर शाम आपसी विवाद में दो सगे भाई वकील मुर्मू (30) एवं देवीधन मुर्मू (40) की हत्या कर देने के मामले को लेकर मृतक के पिता लुखी राम मुर्मू ने गांव के ही कुल 39 नामजद व्यक्तियों एवं संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। वादी ने सुनील सोरेन, कालीदास सोरेन, प्रधान सोरेन, सूरीन सोरेन, ताहा सोरेन, रमेश सोरेन, रामजी सोरेन, महेंद्र सोरेन, बीपी सिंह सोरेन, ईश्वर सोरेन, दिलीप सोरेन, किरानिल सोरेन, मोसोदी सोरेन, रांगा सोरेन, कृष्णा मुर्मू, सागास्टेन मुर्मू, अनिल मुर्मू, प्रेम हेम्ब्रम, मसीचरण मुर्मू, नाजिर हेम्ब्रम, सामसेल हेम्ब्रम, कालेश्वर हेम्ब्रम, जोगेन हेम्ब्रम, साहेबजन हेम्ब्रम, मोदन मरांडी, लीलू सोरेन, श्रीनाथ सोरेन, रोशेन सोरेन, सोहेन हेम्ब्रम, मालोती सोरेन, आछी मरांडी, नमिता मरांडी, बाले किस्कू, छमी हेम्ब्रम, होपनी बास्की, सोनोती मुर्मू, मरांगबीटी सोरेन, सोना मरांडी सहित अन्य महिला व पुरुष, सभी गणेशपुर गांव निवासी तथा अर्बिन साहा उर्फ सोंडी (मुखिया-पति) सीमपुर गांव निवासी के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। वहीं हत्या मामले को लेकर एसपी एचपी जनार्दनन गांव पहुंच कर मामले की सारी जानकारी ली। ग्रामीणों व स्वजनों से गहन पूछताछ की। एसपी की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि वर्षों पुरानी गुटबाजी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम-प्रधान के पक्ष में एक गुट एवं ग्राम प्रधान के विपक्ष में एक गुट है। बीती शनिवार मामूली विवाद में ग्राम प्रधान के द्वारा विवाद को भड़का दिया गया। जिसके बाद आरोपियों ने एकमत होकर हाथ में लाठी, डंडा कुल्हाड़ी एवं हंसुआ लेकर अचानक दोनों भाईयों के ऊपर बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। फिर आरोपियों ने गांव के ही कमल हांसदा को मारने का प्रयास किया। वह जान बचा कर दौड़ कर गांव के ही एक घर में घुस गया। वहीं इस घटना में बीच-बचाव करने आई एक महिला बीटी टुडू को भी आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं एसपी द्वारा पूछताछ के बाद मृतका के स्वजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। आरोपियों को उन्होंने कहा कि सभी सरेंडर कर दें, अन्यथा पुलिस अपना काम करेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अरोपी को धर दबोचेगी। मौके पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आमड़ापाड़ा गोपाल कृष्ण यादव, प्रभारी थाना प्रभारी महेशपुर ब्रजकिशोर सिंह, जेएसआई अभिषेक कुमार, एसआई कपिलदेव रविदास, शैलेंद्र कुमार नायक समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर थे।
नाला निर्माण के बाबत नहीं लगाया गया है सार्वजनिक सूचना पट्ट
-निर्माण कार्य में कथित सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया अनियमितता का आरोप
पाकुड़/संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विकास व कल्याणकारी कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने की बात कही जा रही है। वहीं देखी जाए तो शहर के मध्य वीर कुंवर सिंह नगर भवन के पास सरकारी विभाग से पास किए गए नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। वैसे देखा जाए तो जिला प्रशासन हमेशा ही कार्य स्थल पर बोर्ड लगाने का निर्देश देते रहती है परंतु संवेदक निर्देशों का पालन करते ही नहीं हैं। शहर में किए जा रहे नाली निर्माण कार्य स्थल पर सूचना पट्ट ही नहीं लगा हुआ है और न ही किस विभाग से यह नाला का निर्माण किया जा रहा है, इसकी जानकारी दी जा रही है। नाली निर्माण कार्य में जम कर अनियमितता बरतने का मामला सामने आ रहा है और इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार विद्यार्थी ने डीसी को आवेदन दिया है। उल्लेख किया है कि नगर परिषद क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह नगर भवन के सामने नाला निर्माण की जानकारी सूचना पट्ट पर अभी तक सार्वजनिक नहीं की गयी है। बताया है कि नाला निर्माण में जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं नाला निर्माण के बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नगर परिषद् से निर्माण नहीं हो रहा है। वहीं नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर निर्माण स्थल के आसपास रहने वाले लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर उलिहातू से भारत जोड़ो यात्रा
पाकुड़/संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में खूंटी के उलिहातू से शुरू हुई 53 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी के द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष तस्लीम ने कहा कि झारखंड शुरू से ही क्रांतियों की धरती रही है। जब-जब देश को नए विचारों, नए संघर्षों की जरूरत पड़ी है, झारखंड के युवा सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों भ्रष्ट लोगों के हाथों में सत्ता है। जिससे देश की मूलभूत पहचान, संविधान और हमारी एकता-अखंडता सभी खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सत्य के लिए सत्याग्रह का मंत्र दिया है। मौके पर पाकुड़ से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी समेत जलालुद्दीन, जोहर, अजीज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।