पाकुड़। संवाददाता सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त वरूण रंजन ने चास-हाट योजना अंतर्गत कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं सभी कर्मियों की समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान उपायुक्त वरूण रंजन ने कम्पनी के टर्न ओवर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए वर्टीकल वॉइज़ प्लानिंग एवं रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया। सभी नर्सरी दीदियों को खरीफ फसल के लिए उपायुक्त ने पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया। चास हाट से जुड़े सब्जी का पैदावार करनी वाली दीदियों को अपना अंश पूंजी और सदस्यता शुल्क जमा करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि किन किन क्षेत्रों में मार्केटिंग का विस्तार किया जा सकता है। उसकी पहचान कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें।जूट उत्पादन से जुड़े किसानों को क्राईजाफ सोना पाउडर वितरण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने फूलों झानो आशिर्वाद अभियान के तहत हड़िया, दारू बिक्री करने वाली बची हुई दीदियों का सर्वे कर मिशन नव जीवन सखी का चयन कर प्रशिक्षण देकर आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना से पंचायत वॉइज दीदियों को रोज़गार से जोड़ने का निर्देश दिया। छुटे हुए सदस्यों को सखी मंडल से जोड़ने एवं लोकोश एप्पलीकेशन में इंट्री करने का निर्देश दिया गया। 30 जुलाई तक सखी मंडलों का बचत खाता खुलवाने तथा बैंक लिंकेज का डॉक्यूमेंट शत प्रतिशत बैंक में जमा करने एवं बैंक ऋण का राशि निकासी सखी मंडल की दीदियों को बैंक से निरंतर निकलवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कई बिन्दुओं पे प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। मौके पर सहायक समाहर्ता(भा०प्र०से०) श्री कृष्णकांत कनवाड़िया, सभी प्रखंडों के बीपीएम, सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, एफटीसी एवं वाईपी समेत अन्य उपस्थित थे।
सूचना भवन सभागार में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी
पाकुड़। संवाददाता सूचना भवन सभागार में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्बम की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या से सदन को अवगत कराया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि लंबित पड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूरा किया किया जा सके। बैठक में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, आपूर्ति, मत्स्य, सहकारिता, शिक्षा विभाग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में 15 वें वित आयोग अंतर्गत 2023-24 के बजट तैयार करने का निर्देश सभी जिला परिषद सदस्यों को दिया। 15 वें वित आयोग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे पीसीसी, सड़क, गार्डवाल, जलमीनार, नाली आदि का निर्माण किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद अन्तर्गत डाक बंगला को डीएमएफटी फंड से जिला परिषद क्लब के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला परिषद के सभी सदस्य एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर शिवालय में उमड़ी भक्तों की भीड़
पाकुड़़। संवाददाता श्रावण मास क दूसरे सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई लोग सुबह से ही स्नान ध्यान कर अपने अपने नजदीकी मंदिरों में पहुंचे और भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ किया। वही सोमवारी को लेकर शहर के बाजारों में खासा चहल-पहल देखा गया लोग देने हाट में पहुंचकर फल और पूजा सामग्री की खरीदारी करते देखे गए। शहर के शिव शीतला मंदिर दूधनाथ मंदिर ठाकुरबारी मंदिर रेलवे स्टेशन स्थित मनोकामना मंदिर महाकाल मंदिर समेत कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई वहीं कई मंदिरों में सोमवार को लेकर विशेष पूजा अर्चना पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ करवाया गया। श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों साहिबगंज जिला के शिव गादी तथा मोतीझरना की ओर कुछ करते देखे गए इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्तों पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित गंगा से गंगा जल लाकर अपने अपने नजदीकी शिवालय में गंगा जल अर्पित किया।
जांच में प्रधानाध्यापक के ऊपर लगाये गये आरोप गलत निकले
हिरणपुर। संवाददाता बरमसिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश्वर प्रसाद साहा के ऊपर लगे आरोप को लेकर सोमवार को बीईईओ रफीक आलम ने विद्यालय में जांच किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक के ऊपर लगे आरोप को गलत पाया गया। बीते 14 जुलाई को बरमसिया गांव के अभिभावकों की हस्ताक्षरित आवेदन बीईईओ को दिया गया था। जिसमे आरोप लगाया गया था कि बच्चो की नामांकन के नाम पर प्रधान शिक्षक द्वारा राशि की वसूली की जा रही है। इसी शिकायत के आलोक में बीईईओ ने ग्रामीणों की उपस्थिति में हस्ताक्षरित शिकायत कर्ता पिंटू पांडे, आस मोहम्मद, ताहीरुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र राय, रज्जाक अंसारी से पूछे जाने पर राशि वसूलने की बात पर सभी ने साफ इंकार कर दिया। सभी ने बताया कि आवेदन को बिना पढ़े हमलोगों से हस्ताक्षर कराया गया। राशि वसूलने की बात सरासर गलत है। आवेदन को विद्यालय के सहायक अध्यापिका झालो देवी के पति अशोक साहा ने लिखा है। इस सम्बंध में बीईईओ ने बताया कि शिकायत को लेकर विद्यालय में जांच की गई। जिसमें अभिभावकों ने राशि वसूलने की बात को साफ इंकार कर दिया। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कैंप का किया गया आयोजन
महेशपुर। प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया सोनारपारा और बिरकिट्टी शाखा एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर सखी के तहत कैम्प का आयोजन प्रखंड के दमदमा पंचायत में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने विभिन्न योजनाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सखी दीदी के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया। *कार्यक्रम में 82 नये सखी मंडलों का बैंक लिंकेज हेतु फॉर्म सृजित किया गया। साथ ही साथ स्टार सखी स्कीम के तहत 06 फॉर्म जमा किया गया।मौक़े पर मौजूद जेएसएलपीएस के बीपीएम आशीष कुमार ने सभी दीदी को बैंक लिंकेज के फ़ायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।