-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-कोटालपोखर अंतर्गत कस्तूरी निकट पत्थर लदे हाइवा के चपेट में आने से बैजून बेसरा (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद चालक, हाइवा लेकर मौके से भाग निकला। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सोनाजोरी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे से सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि घायल बैजून बेसरा सड़क किनारे खड़ा था कि सुबह करीब सात बजे सीतपहाड़ी की ओर से आ रहे पत्थर लदे अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया। जिससे घायल व्यक्ति की हाथ व पैर में गम्भीर चोटें आई। वहीं हाइवा भाग निकला। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने पत्थर लदे वाहनों का आवागमन ठप्प कर दिया। जिस कारण सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लगी रही। मौके पर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। साढ़े 11 बजे तक जाम की स्थिति यथावत बनी हुई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसका इलाज किया जा रहा है। जाम हटाने को लेकर वार्ता की जा रही है।
रोजगार दिवस का किया गया आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। झारखंड कौशल विकास योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड परिसर में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। मेला में प्रखंड क्षेत्र के 40 बेरोजगार युवक-युवतियों ने शिविर में पहुंच फॉर्म भरा। स्किल डेवल्पमेंट के अभिषेक कुमार ने बताया रोजगार मेला में प्रखंड क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष के 40 युवक- युवती ने अभी तक आवेदन भरा है। उन्होंने बताया कि चयनित युवक-युवतियों को तीन महीने का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर एसजीआरएस अकादमी ने दुमका एवं रांची में ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। साथ ही ट्रेनिंग के पश्चात सभी को 4500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया शिविर में नहीं पहुंचने वाले युवक-युवती मोबाइल में आधार भेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पंडित ने महेशपुर थाना का लिया पदभार
महेशपुर/संवाददाता। थाना प्रभारी आनंद पंडित ने मंगलवार को महेशपुर थाना में पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार को लाइन हाजिर कर दिये जाने के बाद पंडित को पदभार मिला। थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया कि गलत काम करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।
मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर बैठक कर बनायी गयी रणनीति
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। तीन चरण-अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2023 में निर्धारित तिथियों में चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। बीएलटीएफ की बैठक में परिवार नियोजन, कालाजार को लेकर प्रखंड के चिह्नित 65 गांवों में अगस्त से प्रारंभ होने वाले आईआरएस कीटनाशी छिड़काव कार्य, नियमित प्रतिरक्षण, संस्थागत प्रसव, कुष्ठ सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते रणनीति तैयार की गई। बीएलटीएफ बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, बीएएम शैलेश कुमार, मलेरिया निरीक्षक किशोर कुमार मंडल, निगरानी निरीक्षक शंकर कुमार लाल, बीआरपी मोजीबुर रहमान, डबल्यूएचओ मॉनिटर अताउर रहमान सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि कर्मी उपस्थित थे।
पिकअप के धक्के से ई-रिक्शा पर सवार आठ लोग हुए जख्मी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गुमा मोड़ मुख्य सड़क तेलियापोखर के पास पिकअप के धक्के से ई-रिक्शा पर सवार आठ लोग जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के बाद ई-रिक्शा मुख्य सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना के एएसआई सोहराब खान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर भेजा जहां डॉ. उज्ज्वल हेम्ब्रम ने स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार तथा अन्य के साथ मिल कर जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद पिकअप चालक घटना स्थल से वाहन लेकर तेज रफ्तार में भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार, शैलेश मुर्मू, बस्कुटिया गांव निवासी, लौंगबेहड़ा गांव निवासिनी मंजू देवी जबकि पथरादाहा गांव निवासी ताला मुर्मू वहीं ई-रिक्शा में सवार अन्य पांच लोग जो सभी बिस्कुटिया गांव के रहने वाले हैं। उनमें मोतीलाल मुर्मू, जयमाल मुर्मू , सुरेश हेम्ब्रम, श्रीफन सोरेन, चुंडा सोरेन सभी जख्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। साथ ही धक्का मार कर भागने वाले पिकअप चालक का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मंत्री ने जूट उत्पादन करने वाले किसानों के बीच किया क्राइजाफ सोना पाउडर सह परिसंपत्ति का वितरण
-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाएगा ऋण वितरण
पाकुड़/संवाददाता। परिसदन परिसर में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जूट उत्पादन करने वाले किसानों के बीच क्राईजाफ सोना पाउडर सह परिसंपत्ति का वितरण किया। बीते 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत किए गए समझौता के अनुसार मंगलवार को क्राईजाफ सोना पाउडर पांच मैट्रिक टन मंत्री ने सांकेतिक रूप से 15 गांव के किसानों के बीच वितरण किया। साथ ही साथ जूट रेटिंग पोंड के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, 206 सखी मंडलों को प्रतिसखी मंडल 30 हजार चक्रीय निधि से कुल राशि 61 लाख, 80 हजार एवं 170 सखी मंडलों को प्रति सखी मंडल 50 हजार राशि, 85 लाख का सामुदायिक निधि का चेक वितरण किया। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदर प्रखंड में ग्रामीण एवं सखी मंडल को जुड़ कर आत्मनिर्भर बनना है। जूट से जुड़े किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल किया जा रहा है। इसी के निमित्त पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर जूट महोत्सव का भी आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया था। महोत्सव के दौरान जूट उत्पादन करने वाले किसानों ने इसका भरपूर लाभ उठाया था। उन्होंने कहा कि किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए किसानों को सब्सिडी पर पटसन का बीज उपलब्ध कराया गया था और आज नि:शुल्क क्राईजाफ सोना पाउडर वितरण किया जा रहा है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके, इसको लेकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि ऋण राशि से वे अपने लिए कोई रोजगार कर सकें। यहां के किसान इस अवसर का लाभ उठाएं और जूट की खेती कर आत्मनिर्भर बनें। मौके पर मौजूद डीसी रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद देने को तत्पर है और आने वाले दिनों में जूट से जुड़े किसानों को कई प्रकार के तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीएम फैज आलम, जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के ब्लॉक सुपर वाइजर इसरार अहमद खान सहित अन्य जेएसएलपीएस कर्मी और कैडर समेत अन्य उपस्थित थे।
चोरी किये मोटरसाइकिल के साथ दो हुए गिरफ्तार
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को रंगे हाथ धर दबोचा। वहीं इस बाबत नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नलपोखर के रहने वाले सद्दाम अंसारी एवं वजीर अंसारी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 160/23 अंकित किया गया है।