मधुपुर/संवाददाता। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, पर्यटन, खेल, कला-संस्कृति व युवा मामले के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि क्षेत्र मे खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिये 22 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम का निर्माण जल्द कराया जाएगा।
मंत्री ने कहा की चुनाव से पूर्व जनता से किये एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा। मधुपुर विधानसभा को सुंदर बनाने का वादा किया था।
कहा मेरे पिता स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी का सपना था कि विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम का निर्माण हो। पिताजी के सपने ओर चुनाव पूर्व किये गए वादे को पूरा करते हुए स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। कहा कि स्टेडियम निर्माण हो जाने से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। इससे क्षेत्र मे खेल गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ी खेल मे बेहतर प्रर्दशन करेगा वैसे खिलाड़ियों को सरकार भरपूर सहायता प्रदान करने के साथ सरकारी नौकरी भी देगी। कहा कि सरकार खेल के विभिन्न खेलों मे बेहतर प्रर्दशन करने वाले 40 खिलाड़ियों को नौकरी दिया है। सरकार खिलाड़ियों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर है। वही मंत्री हफीजुल हसन ने कहा मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में 4 करोड़ 42 लाख 63 हजार की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिये निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा।
मारपीट व छेड़खानी का आरोपी गया जेल
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा नारायणपुर गांव में घर में घुसकर अकेली महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला के विरोध करने पर आरोपी घर में आग लगाकर फरार हो गया। मामले में आरोपी कलीम अंसारी को मधुपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें बड़ा नारायणपुर गांव निवासी पीड़ित महिला के ससुर अकरम अंसारी ने मधुपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि बीते 21 जुलाई को आरोपी कलीम अंसारी देर रात डेढ़ बजे घर का दरवाजा तोड़ कर घर में अकेली सो रही बहू तरन्नुम खातुन के साथ छेड़-छाड़ और मारपीट किया। बहू द्वारा विरोध करने पर आरोपी घर में आग लगाकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
13 वर्ष काम करने के बाद भी नहीं मिला वाजिब मानदेय
- कृषक मित्रों ने किया धरना-प्रदर्शन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। सारवां प्रखंड स्थित भंडारों पंचायत भवन में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड के कृषक मित्रों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर झारखंड सरकार से मानदेय मांगा। प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस यादव ने बताया कि हम सभी कृषक मित्र लगातार 13 वर्षों से अपना काम ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं बावजूद हमलोग को आज तक उचित मानदेय नहीं मिला।मौके पर रंजीत पंडित, जयकांत यादव, तस्लीम आलम पवन कुमार पांडे, अरविंद यादव, मनोज यादव, रघुनाथ यादव, मंटू कुमार सिंह, स्वतंत्र प्रसाद राय, सुनील कुमार यादव, वकील अली, राजेंद्र कुमार यादव, परमेश्वर यादव, धर्मेंद्र कुमार राय, मोहम्मद मकबूल अंसारी, रोहित मिस्त्री ने सरकार से उचिम मानदेय की मांग की है।
संगठन मजबूती को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को मोहनपुर विवाह भवन में सांगठनिक मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक के बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष कुमार विनायक एवं महासचिव गणेश दास शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती एवं पार्टी के हाथ को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिया। मौके पर समाजसेवी दिलीप यादव, युवा नेता नारायण यादव, संतोष यादव, संदीप कुमार मंडल, खुशवंत प्रधान, फिरोज अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वच्छता टीम ने किया सर्वेक्षण
सारवां/संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत सारवां प्रखंड के कुशमाहा गांव की स्वच्छता टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया। इस अवसर पर टीम द्वारा पंचायत के बैजनाथपुर अंगनबाड़ी केंद्र के अलावा अन्य 15 घरों में का सर्वेक्षण किया और शौचालय की के उपयोग के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर टीम द्वारा पंचायत मुख्यालय कुशमाहा व समीप के आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र सार्वजनिक स्थल सर्वेक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया गया। मौके पर टीम के सदस्यों ने बताया कि स्वच्छ पंचायत व स्वच्छ गांव का सर्वेक्षण में सबसे बेहतर अंक प्राप्त करने वाले गांव व पंचायत को पुरस्कृत किया जायेगा। दल में इंदुशेखर झा, रक्षित रंजन, योगेंद्र यादव के अलावा मुखिया खुशबू कुमारी, सेविका गीता कुमारी सिंह, रंजू देवी आदि उपस्थित थे।
चापानल खराब रहने से पेयजल की किल्लत
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहारिया दलित व मांझी टोला के तीनों चापानल खराब बरसात के दिनों में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीणों को बरसाती बीमारियों की आशंका सता रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया एक माह पूर्व इसकी जानकारी बीडीओ को दी थी उन्होंने आश्वासन दिया था ठीक कराने के लिये उनके द्वारा विभाग को भी लिखा गया पर आज तक चापानल नहीं बनाया गया। समाजसेवी विकास कुमार राव, अंग्रेज दास, पप्पू मांझी, आरती देवी, कालो देवी, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, मुरली देवी, फूलवती देवी आदि ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख से अविलंब गांव के बंद पड़े चापानलों को ठीक कराने व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है।
संडे-ओटी बंद करने को लेकर जारी किए गए फरमान का कोलकर्मियो ने किया विरोध
- प्रबंधन के खिलाफ जताया आक्रोश
- अभिकर्ता के आश्वासन के बाद शांत हुए कर्मी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मियों ने प्रबंधन द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान का जोरदार विरोध किया। जिससे कुछ समय तक मुख्य वर्कशॉप में कामकाज प्रभावित रहा। इसकी सूचना मिलते ही कोलियरी के खनन अभिकर्ता राम सुभाग चौधरी मुख्य वर्कशॉप पहुंचे और कोयला कर्मियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि संडे हाजिरी को लेकर जेसीसी मीटिंग में जो निर्णय हुआ था, वही मान्य रहेगा। कहा तीन प्लस एक पूर्व की तरह लागू रहेगा। यानी एक सप्ताह में तीन शारीरिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है और एक रेस्ट और दो अवकाश लिया जा सकता है। इस संबंध में कोलकर्मियों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा यह फरमान जारी किया गया था कि एक सप्ताह में पांच दिन हाजिरी होना अनिवार्य है और एक रेस्ट और एक सीएल ले सकते हैं, तभी संडे हाजिरी दिया जायेगा। कहा कि प्रबंधन के इस फरमान से कोलकर्मी आक्रोशित हो गए और प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हो गए। वहीं खनन अभिकर्ता द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद पुन: कामकाज चालू हुआ। मौके पर मजदूर नेता प्रसादी दास, योगेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, निर्मल मरांडी, संदीप शंकर, कृष्णा सिंह, रामदेव सिंह, नवल किशोर राय, दिनेश महतो, होपना मरांडी, राम किस्कू, लखन किस्कू, वरुण सिंह सहित सैंकड़ों कोयला कर्मी उपस्थित थे।
विस्थापित मोर्चा ने की बैठक, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- विस्थापन नीति के तहत मुआवजा दे प्रबंधन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के दमगढ़ा स्थित नई कोल प्रोजेक्ट चालू करने के पूर्व प्रभावित गांव के रैयतों ने विस्थापन नीति के तहत जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, रोजगार आदि की मांग को लेकर विस्थापित एकजुट होने लगे हैं। इसी कड़ी में दूसरे गुट के विस्थापित मोर्चा द्वारा रविवार को बैठक किया गया और अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण रामजी साह कर रहे थे। इस संबंध में विस्थापित ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापन नीति के तहत प्रबंधन प्रभावित जमीन मालिकों को उनका वाजिब अधिकार दे और इसमें किसी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि कोलियरी विस्तार में हम सभी का सहयोग है, लेकिन नियोजन नीति के अनुसार मुआवजा, रोजगार सहित मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होना चाहिए। बैठक में यूनियन प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, रामदेव दास, गुलाब रविदास, रमेश भोक्ता, मनोज भोक्ता, रामचन्द्र यादव, संतोष यादव, मनोज यादव, दरबारी दास, संतोष साह, प्रकाश वर्मा, विकास वर्मा, चुन्नू साह आदि शामिल थे।
रघुनाथपुर ने जाभागुड़ी को तीन गोल से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
- खेल को बढ़ावा देने के लिए जो भी सहयोग होगा किया जाएगा : हफीजुल हसन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय पथलचपटी स्थित आमबगान मैदान मे देवघर जिला फुटबॉल संध के तत्वावधान में चल रहे जिला फुटबाल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला जाभागुड़ी बनाम रघुनाथपुर के बीच खेला गया । जिसमें रघुनाथपुर तीन गोल से विजय रहा। कार्यक्रम में लड़कियों का एक प्रदर्शनी मैच प्रेरणा भारती और देवघर के बीच खेला गया। इसके पूर्व फाईनल मुकाबला मे बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि मधुपुर को खेल का बादशाह कहा जाता था। यहां कई नामचीन खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है । यहां के लोगों का खेल के प्रति दीवानगी देखने लायक थी। वर्तमान आधुनिक युग में युवाओं का खेल से रुझान हट गया है, लेकिन क्षेत्र में अभी भी लोगों का खेल के प्रति काफी लगाव है। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए जो भी सहयोग होगा करने को तैयार हूं। मौके पर मंत्री ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। खेल मे निर्णायक की भूमिका में कुंदन राउत, कार्तिक सोरेन, मो. शकिल तथा विष्णु टुडू थे। लीग मैच के सफल आयोजन के लिए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर झारखंड खेल प्राधिकार के सदस्य संजय शर्मा, खेल प्रेमी मलय बोस, पूर्व पार्षद शबाना परवीन, श्याम सहित सैकडो खेलप्रेमी मौजूद थे।
सारठ विधायक ने रिम्स में लिया मरीजों का हालचाल
पालोजोरी/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने रविवार को रांची के रिम्स में सारठ विधानसभा के इलाजरत कई मरीजों का हालचाल लिया। उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मरीजों को प्रावधान के अनुसार स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए अपने सहयोगियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। जानकारी हो कि सारठ विधायक के सहयोग से रांची के रिम्स में सारठ विधानसभा के दर्जनों मरीजों का इलाज होता है। समय-समय पर उनके द्वारा हॉस्पिटल जाकर स्वयं मरीजों की सुधि ली जाती है।
ज्योतिर्लिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला में पहुंचे पूर्व मंत्री
- अध्यात्म से जुड़ने से अंदर के विकास होते हैं समाप्त : राज पलिवार
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला के चौथे दिन पूर्व मंत्री राज पलिवार पहुंचे । मौके पर अतिथि के रूप में डॉ. देवानंद प्रकाश व डॉ. नीता अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में जमशेदपुर से आये डॉ पीयूष ने मानव जीवन में व्याप्त भय व शरीर के अंदर कचरे से होनेवाली बीमारी व उसे समाप्त करने का आध्यात्मिक उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दिया ।
वही पूर्व मंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक दर्शन मेला में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है। इस तरह के आयोजन से सभी को अध्यात्म को समझने व जानने का अवसर मिलता है। सभी को अध्यात्म से जुड़ना चाहिये। इससे अपने अंदर के विकारों को खत्म करने में सुविधा होती है। कार्यक्रम में छोटी-छोटी बहनों के द्वारा आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। प्रतिदिन की भांति राजयोगिनी प्रीति दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में संस्था के भाई- बहनों द्वारा आरती मांगलिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर घनश्याम जालान, बबिता, नरेश, उमेश, रंजीत, पूनम, नीलू, मालती सिन्हा, अनिता, गायत्री, सरोज, स्नेहलता, मंजू, रेणु, बीना, आशा, शर्मीली, पार्वती, सुभाष कर्ण सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।
कांवरिया का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोर धराया
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत कोठिया मोड़ के समीप कांवरियां यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवक को पुलिस ने कांवरियों के सहयोग से धरदबोचा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत भटनी थाना क्षेत्र के बलूआ अफगान निवासी अनमीश निशाद-19 वर्ष ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साथियों के साथ देवघर श्रावणी मेला के अवसर पर पूजा करने आये थे। 22 जुलाई की रात करीब बारह बजे कोठिया बस स्टैंड के समीप खेत में शौच करने गये थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उसके पास आया और बोला उसका खेत में शौच करने का जुर्माना देना होगा तो वह जुर्माना देने को तैयार हो गया। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने गले में टंगा जिसमें मोबाइल रखा था छीन लिया और दूसरे व्यक्ति को दे दिया। इसके बाद दोनों व्यक्ति भागने लगा तो वह मोबाइल चोर कहकर हल्ला करने लगा। हल्ला सुनकर अन्य कांवरियों द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए। पुलिस के आने पर दोनों व्यक्तियों को छीना गया मोबाइल के साथ सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों के नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम नितेश कुमार-19 वर्ष पिता स्व राजू महथा, ग्राम बरमसिया नगर थाना देवघर और दूसरे ने अपना नाम राहुल डोम- 22 वर्ष पिता बबलू डोम ग्राम टिटहिया बांक सिंचाई कालोनी मधुपुर, देवघर बताया। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि अनिमेश निशाद के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में देवघर भेज दिया गया।