चितरा/संवाददाता। आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर चितरा के पलमा स्थित हटिया मैदान में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमंे प्रदीप टुडू व मनोज हेंब्रम को अध्यक्ष, सचिव बसंत किस्कू, गणेश किस्कू, कोषाध्यक्ष नुनलाल मुर्मू, विनोद सोरेन, संरक्षक निर्मल मरांडी, आनंद हेंब्रम, मिसिल मुर्मू, सुजीत रजक, ललन मरांडी एवं खेल विभाग में राजाधन टुडू, दक्षिण टुडू, चिरंजीत टुडू, सुरेश मुर्मू एवं सचिन मरांडी को रखा गया है। बताया कि विश्व आदिवासी दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
संयुक्त छापेमारी में 2.7 टन अवैध कोयला पकड़ाया
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा विभाग व सीआईएसएफ द्वारा मंगलवार शाम को संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान कोलियरी क्षेत्र के तुलसीडाबर ओबी डंप के समीप लगभग 2.7 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयले को गिरजा कोल डंप में जमा कराया गया। इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कोलियरी के महाप्रबंधक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। कहा कि सूचना मिली थी कि तुलसीडाबर ओबी डंप में कोयला चोरों के द्वारा चोरी छिपे कोयला जमा कर रखा था. जिसे संयुक्त रूप से करवाई करते हुए जब्त कर लिया गया और वजन कराने के बाद कोल डंप में जमा कराया दिया गया। साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में कोयला चोरी का धंधा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन के अलावे सीआईएसएफ के जवान शामिल थे।
दो केंद्रों में हुआ सेविका का चयन, एक में कागजात का मामला फंसा
पालोजोरी/संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन की प्रक्रिया में मंगलवार को प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका चयन के लिए आमसभा बुलाई गई। आमसभा में चयन समिति से सीडीपीओ कुमारी ऋतु, जिप सदस्य नीलम कुमारी, पंचायत के मुखिया व अन्य सदस्य मौजूद थे। बिराजपुर पंचायत के कोरियाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में सावित्री सोरेन का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बसाहा पंचायत के तालगढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र में अनिता हेम्ब्रम का सेविका के रूप में चयन हुआ। जबकि चंदानवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन का मामला कागजात को लेकर फंस गया। मौके पर मुखिया फुरकान अंसारी, हेमलाल मरांडी, एलएस अंजनी देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।
अवैध पत्थर उत्खनन पर अंचल प्रशासन गंभीर
- जांच में पहरीडीह गांव पहुंची सीओ
- कहा, किसी सूरत में नहीं होने देंगे अवैध उत्खनन
मोहनपुर/संवाददाता। देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को मोहनपुर सीओ सुप्रिया भगत पहरीडीह गांव पहुंचकर अवैध पत्थर खदान की जांच की। अधिकारी की आने की भनक लगते ही पत्थर माफिया खदान से पोकलेन मशीन व हाइवा को लेकर मौके से फरार हो गये।
जांच में सीओ ने पाया कि खदान से अवैध तरीके से पत्थरों का खनन किया जा रहा है। सीओ ने जांच के बाद खदान में जाने वाली सड़क को बंद करवाया। वहीं अधिकारियों ने सबूत के तौर पर जीपीएस से फोटो खींचा। उन्होंने कहा कि किसी सूरत में अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच टीम में अंचल निरीक्षक केशव प्रसाद चौधरी, राजस्व निरीक्षक सुभद्रा कुमारी एवं अमीन अविनाश कुमार शामिल थे।
विद्यालय का भी किया निरीक्षण : जांच के दौरान गररभूवाडीह विद्यालय का भी सीओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी राम लखन यादव एवं बच्चों से पूछताछ करने पर बताया गया कि खदान में किये जा रहे ब्लास्टिंग से तेज आवाज के साथ विद्यालय की छत भी क्षतिग्रस्त हो रही है। आवाज के कारण बच्चों को पठन-पाठन करने में भी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा था ज्ञापन : अवैध पत्थर उत्खनन पर रोक लगाने के लिए कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा था। आवेदन पर संज्ञान देते हुए एसडीओ ने मोहनपुर सीओ को जांच का निर्देश दिये थे। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा था कि प्रखंड क्षेत्र के पहरीडीह गांव में पत्थर खदान पांच वर्षों से चल रहा है। पूर्व में पत्थर की लीज लेकर कार्य किया जा रहा था। लीज की समयावधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
खनन से नीचे जा रहा है जलस्तर, पर्यावरण को भी खतरा : अवैध उत्खनन से एक तरफ जहां क्षेत्र का जलस्तर नीचे जा रहा है वहीं धूलकण से पर्यावरण को भी खतरा पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के कई कुएं और बोरिंग सूख चुके हैं।
मासिक समीक्षा बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण गांव पर हुई चर्चा
पालोजोरी/संवाददाता। ग्राम पंचायत कचुआसोली पंचायत सचिवालय में मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुखिया राजीव रंजन उर्फ निवास की अध्यक्षता में हुई। अगस्त महीने में स्वच्छ सर्वेक्षण गांव को लेकर होने वाले राष्ट्रीय दल के विजिट पर प्रमुखता से चर्चा हुई। मुखिया ने कहा कि यह पंचायत के साथ पूरे जिला के लिए गौरव की बात है। पंचायत को नेशनल अवार्ड मिले, इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावे पंचायत में चलने वाले अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। मौके पर टाटा ट्रस्ट सिनी के कपिल कुमार, शीला मरांडी, सुनीता सहित पंचायत के विभिन्न सेवा प्रदाता मौजूद थे।