एग्जाम पेपर बनाने वाले बच्चों के भविष्य से कर रही खिलवाड़
जमुई। संवाददाता। जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने पत्रकारों से रु-ब-रु होते हुए 9वीं की परीक्षा में इस्लाम का प्रश्न पत्र पूछे जाने को लेकर मौजूदा सरकार और सरकार में शामिल लोगों को जमकर लताड़ा। साथ ही, उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन के लोग खुद ही अपना सर्वनाश कर लेंगे। बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि एग्जाम पेपर बनाने वाले को नहीं लगता है कि पढ़ाई-लिखाई और बच्चों के भविष्य से कोई खास लेना देना है। बिना जांच पड़ताल किए आउट ऑफ कोर्स का सिलेबस हंसी-मजाक में बना देने वाला जैसा प्रश्न पूछ रहे हैं। मौजूदा सरकार दबाब में काम कर रही है या पढ़े लिखे सचिव भी इसमें साथ दे रहे हैं। ये हमारे समझ से भी परे है। वहीं श्रेयसी सिंह ने मां दुर्गा पर विवादित बयान देने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह और सरकार को भी जमकर लताड़ा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी विधायक मां दुर्गा पर बयान देकर लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी विधायक का बयान दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की मंशा से दिया जा रहा है। आरजेडी और जेडीयू के घिनौनी राजनीति का विरोध बिहार की जनता करती है जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।
वहीं पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्रेयसी सिंह ने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर जेडीयू से समझौता करने नहीं जा रही है। बीजेपी ने ठान लिया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए यह भी कह डाला कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से नेतृत्वहीन है। इंडिया गठबंधन में शामिल लोग रावण की तरह दस सिर लगाकर घूम रहे हैं और अंत में आपस में ही लड़कर अपना सर्वनाश कर लेंगे।
ताइक्वांडो में राजवर्धन वत्स ने जीता गोल्ड
जमुई। संवाददाता। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में झाझा निवासी राजवर्धन वत्स ने स्वर्ण पदक जीता। गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर श्री वत्स को बधाई और शुभकामना मिल रही है। झाझा निवासी एवं प्रमुख समाजसेवी सूर्या वत्स का सुपुत्र राजवर्धन वत्स जिला मुख्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ताईक्वांडो खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी आर. के. दीपक ने उसे पुरस्कृत किया। खेलप्रेमी सत्यजीत मेहता, डॉ. एम. एस. परवाज, माधुरी देवी, कंचन सिंह आदि ने राजवर्धन वत्स को गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर बधाई और शुभकामना दी है।
एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
अपने चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दें तभी भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण संभव : जीएम
कहलगांव। संवाददाता। केन्द्रीय सतर्कता विभाग के निर्देश पर एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में सतर्कता विभाग की ओर से 30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 30 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सभागार में किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (कहलगांव) एन.पी. शाहर ने सभागार में उपस्थित सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं कर्मियों को सतर्कता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई।
महाप्रबंधक (ओएंडएम) अजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में भ्रष्टाचार को कम करने में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा आत्मसंतोष के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपने चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दें तभी भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) शौविक बरुआ ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक कहलगांव परियोजना में मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ”भ्रष्टाचार का विरोध करें-देश के प्रति समर्पित रहें”। सतर्कता सप्ताह के तहत सतर्कता विषयक निबंध, भाषण, चित्रकला, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं अन्य प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी उपस्थित कर्मियों को दी एवं सभी एनटीपीसी कर्मियों, दीप्तिनगर की महिलाएं एवं स्कूली बच्चों से विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर सीएमडी एनटीपीसी और सीवीओ एनटीपीसी का संदेश भी पढ़ा गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक(एस डाइक मेनेजमेंट)राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (एफजीडी)राकेश चौहान, महाप्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (एफएम) हफिज़ुर रहमान मलिक, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल)डॉ सुष्मिता सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)सौरव शर्मा, सभी विभागाध्यक्षगण यूनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे।