जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग स्थित धर्मपुर मुहल्ला के समीप बुधवार की रात एक अज्ञात वाहन के धक्के से महिला सहित पुरुष यात्रियों से भरी आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआई शशिभूषण राय बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि महिला सहित आधा दर्जन कांवरिया भी जख्मी हो गए। जो अपने स्तर से चिकित्सा कराने बात कहकर वहां से चले गए। पुलिस ने बताया कि आटो नंबर-बीआर-46पी/3771 के चालक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को ऑटो से देवघर से जसीडीह टेंपो स्टैंड जा रहा था। इसी दौरान धर्मपुर मुहल्ला के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उक्त आटो में धक्का मार कर फरार हो गया। धक्का लगने से ऑटो पलट गया और उस पर सवार एक व्यक्ति मिथिलेश पंडित बुरी जख्मी हो गया। जो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के लाहावन गांव का रहने वाला है को एंबुलेंस से सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया। जबकि अन्य हल्का घायल महिला सहित पुरुष यात्रियों ने स्वयं से इलाज करवाने की बात कहकर वहां से चले गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने घाघी में चलाया मलेरिया रोधी अभियान
जसीडीह/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी के आदेशानुसार सीएचसी जसीडीह के स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जसीडीह के घाघी गांव में मलेरिया रोधी अभियान चलाया। इस दौरान मलेरिया पीभी पाज़िटिव मोहम्मद नासिर अंसारी पिता मोहम्मद यूसुफ अंसारी, ग्राम घाघी के घरों तथा आसपास क्षेत्रों में मलेरिया रोधी निरोधात्मक कार्य मास फीवर सर्वे किया गया। साथ ही मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। वहीं बचाव तथा रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता अभियान किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि रोगी फिलहाल स्वस्थ है।स्वास्थ्य टीम में राजीव रंजन (एमटीएस), नेम नारायण मंडल, एमपीडब्ल्यू, प्रदीप यादव, फ्रंटलाइन कर्मी, रजिया नाज, सहिया एवं साजिया परवीन सेविका उपस्थित थीं।
धनंजय खवाड़े के देवघर नगर अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने युवा व संघर्षशील नेता धनंजय खवाड़े को भाजपा देवघर नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। धनंजय खवाड़े ने झारखंड भाजपा प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। उनके मनोनयन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। पार्टी ने योग्य संगठनकर्ता, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के व मुखर वक्ता होने के कारण श्री खवाड़े को यह दायित्व सौंपा है। इसके पूर्व वह संगठन के क ई दायित्व का निर्वहन किया है। इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धनंजय खवाड़े को देवघर नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, अतुल सिंह, सिन्टू उपाध्याय, अजीत सिंह, बिट्टू पांडेय, भूषण सोनी, सोनू पांडेय, नीरज प्रकाश, मुन्ना सिंह, विनोद मांझी, पवन पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए प्रदेश व जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मधुपुर में पत्रकारों की हुई बैठक
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमण्डल प्रेस क्लब की बैठक गुरुवार को कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में बाबूलाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पत्रकारों की एकजुटता, अनुमंडल प्रेस क्लब मधुपुर का पुनर्गठन, देवघर प्रेस क्लब चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। मधुपुर समेत विभिन्न प्रखंडों से देवघर प्रेस क्लब पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव लड़ने की सहमति बनी। बैठक में मधुपुर, मार्गोमुंडा, करौ, बुढ़ई, पथरोल से बलराम भैया, महेश मिश्रा, बालमुकुंद शर्मा, अजीत आनंद, राशिद खान, अजय तिवारी, संजय सिंह, अरुण कुमार सुमन, भोलानाथ तिवारी, अली मुर्तजा, दीपक कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार,गौरव जयसवाल,अनिल कुमार भंडारी, सनी खान, जितेंद्र कुमार राय, प्रदीप कुमार दास, संजीत कुमार झा, मिन्हाज अख्तर, अमरनाथ पाठक, अवधेश सिंह समेत कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। सारठ, पालोजोरी और चितरा के पत्रकारों के साथ अगली बैठक सारठ में करने का निर्णय लिया गया।
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता
- बालिका वर्ग में देवीपुर ने देवघर प्रखंड को हराया
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता अंतर्गत जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आरमित्रा जिला विद्यालय के वॉलीबॉल कोर्ट नंबर 1 और 2 पर अंडर-17 बालिका और बालक वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में देवीपुर प्रखंड और देवघर प्रखंड के बीच खेला गया। जिसमें देवीपुर प्रखंड 15/6,15/9 से विजय हुआ।जबकि बालक वर्ग में देवघर फाइनल में पहुंचा और दूसरे सेमी फाइनल में पालोजीरी और सारवां के बीच होना था लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल बारिश के चलते वो रिजर्व डे 11 अगस्त को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मैच रेफरी दिव्या सिंह, रीमा सिंह, टिंकू कुमार, आशिफ आलम, नवीन शर्मा की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डीएसए सचिव आशीष झा, आर मित्रा प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह, प्रतियोगिता का संचालन निर्भय कुमार यादव, अभिषेक सिंह, संतोष पटेल, मयूरी गुप्ता, प्रवीण कुमार, हरिदास कुमार, मस्तराम, निर्भय कुमार यादव, शिवनारायण दुबे आदि शारीरिक शिक्षकों द्वारा किया गया।
संत फ्रांसिस स्कूल में एएसआइएससी जोनल कंपटीशन 24-25 का हुआ आयोजन
देवघर। संवाददाता। संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में एएसआइएससी जोनल कंपीटीशन 24-25 का आयोजन मंगलवार को स्कूल कैंपस में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य फादर अब्राहम व संत माइकल एंग्लो विद्यालय देवघर के चेयरमैन डॉ. जेसी राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर फादर अब्राहम ने कहा कि छात्र-छात्रओं के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन काफी महत्वपूर्ण होता है। डॉ. राज ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेयर सांग से किया गया जिसे शेखर ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में व लैजू, रिम्पा, श्रीमोल एवं जोजी द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के अलावे माउंट एसीसी स्कूल पोड़ैयाहाट, सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा, कार्मेल स्कूल गिरिडीह, सेंट जोसफ स्कूल झाझा, सेंट जोसफ स्कूल बांका, मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर, कार्मेल स्कूल मधुपुर व कार्मेल स्कूल दुमका के बच्चों ने भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए डीक्लेमेशन, डिबेट व क्विज कंपीटीशन में झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों के 9 स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। डीक्लेमेशन कंपीटीशन के सब जूनियर वर्ग में पहला स्थान मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर की दृशा राय, दूसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की अहाना श्री व तीसरा स्थान संत थॉमस स्कूल गोड्डा की सृष्टि कुमारी ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में पहला स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की अनुष्का सिन्हा, दूसरा स्थान कार्मेल स्कूल गिरिडीह का रशेल हेम्ब्रम कुमार व तीसरा स्थान कार्मेल स्कूल मधुपुर की अनुष्का सिंह ने प्राप्त किया। जबकि सीनियर कैटेगरी में पहला स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की प्राप्ति तिवारी, दूसरा स्थान सेंट जोसफ स्कूल बांका की शैली व तीसरा स्थान कार्मेल स्कूल गिरिडीह की गिफ्टलिन जेनेटा को प्राप्त हुआ।
क्विज कंपीटीशन के सब जूनियर वर्ग में पहला स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के अमृत वत्स, आद्या वत्स, दूसरा स्थान सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा के आदर्श आर्या, इशान प्रियाल जबकि तीसरे स्थान पर सेंट जोसफ स्कूगिरिडीह के के आयुष राज व आर्या घोष को, जूनियर वर्ग में पहला स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के वेदांत सत्यम, तेजस विवेक, दूसरा स्थान सेंट जोसफ स्कूल बांका के सम्राट सिंह, सत्यम कुमार, व तीसरे स्थान के लिए संत थॉमस स्कूल गोड्डा के अर्श त्रिवेदी व आदित्य आर्यन ने बाजी मारी। सीनियर कैटेगरी में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के अंतरा कुमारी व अनुष्का प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल बांका के प्रियांशु सिंह, आदित्य कुमार द्वितीय जबकि तृतीय स्थान पर मधुस्थली विद्यापीठ के नीतीश बालाजी व संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के शुभश्री गोस्वामी। जबकि डिबेट प्रतियोगिता जूनियर कैटेगरी में कार्मेल स्कूल गिरिडीह के एंजल बरनवाल व संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के वागीश स्वास्ति प्रथम, कार्मेल स्कूल दुमका की सौम्य श्री घोष रॉय व कार्मेल स्कूल गिरिडीह के आदित्य अंबष्ठ द्वितीय व संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के मोहम्मद जाहिद व कार्मेल मधुपुर की प्रिशा चटर्जी तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की आकृति झा व संजना गुप्ता प्रथम, द्वितीय मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर की अर्पित मोदी व इकरा मजीद द्वितीय तथा कार्मेल गिरिडीह के श्वेता मरांडी व मो. जुनैद हसन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडली में रेडक्रॉस सोसाइटी देवधर के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल,श्वेता शर्मा व संत माइकल एंग्लो विद्यालय के डॉ. जेसी राज शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एजे जॉर्ज, जास्टो जोजेफ, शाश्वति, बोनास, रजनी रंजन, जोज जोजेफ, शिवि, दीपक सौम्या, जैकब थॉमस, जीबीन, शायजू, कविता, गौतम कुमार, तपन, नुपुर, भाष्कर, शेलबिन, शिवाजी, एजॉन, पूर्णेदु, चांदनी, खुशबू बरमन, शालिनी, कवीश, सीमा, पम्मी, निलीमा, संगीता, कुमारी प्रिया, व ग्रेस मैथ्यू की अहम भूमिका रही
दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने किया प्रदर्शन
- बकाये वेतन की मांग
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा पैच में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी के आक्रोशित मजदूरों ने गुरुवार को अपने लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कोलियरी महाप्रबंधक व स्थानीय थाना प्रभारी को मांग पत्र भी सौंपा। इस संबंध में आउट सोर्सिंग कंपनी के मजदूर मुकेश कुमार महतो, संतोष कुमार दास, रवि शंकर पोद्दार सहित अन्य ने कहा कि हमलोगों को पिछले तीन चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही नो वर्क नो पे नियम लागू कर दिया गया है। जिससे हम सभी को परिवार के भरण पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना है। मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया है कि हम सभी सीएमपीएफ का पैसा काट लिया गया है, लेकिन संबंधित कार्यालय में पैसा जमा नहीं किया गया और न सीएमपीएफ का पंजीयन ही कराया गया है। कहा कि हमलोग दूर-दूर गांव से काम करने आते हैं. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 22 जुलाई से कंपनी का काम बंद है, फिर भी हम सभी यहां आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर हमलोगों ने कोलियरी के महाप्रबंधक, चितरा थाना व स्थानीय जन प्रतिनिधि को मांग पत्र दिए हैं। कहा कि अगर जल्द लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में कंपनी के निदेशक रवि रंजन चौबे ने कहा कि यहां दबाव में क्षमता से अधिक मजदूर रखवाया गया है। जिससे वेतन भुगतान संबंधित समस्या हो रही है। साथ ही कहा कि साइट में समस्याएं रहने के कारण मशीन नहीं बढ़ा पा रहे हैं. पीएफ संबंधी पैसा एटीपीएल देगी। मौके पर सुभम पोद्दार, मनोज गोस्वामी, संतोष यादव, रोहित रजक, सदय भोक्ता, विकास साह, कंचन कोल, दिगंबर महतो, विशाल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
देवघर/नगर संवाददाता। पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी एवं मुख्य योग शिक्षक संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अगस्त को श्रावण के चौथे रविवार को देवतुल्य कांवरियों के लिए प्रसाद में हलुआ पुड़ी, फल, शरबत, पानी आदि नंदन पहाड़ योग कक्षा के सहयोग से किया जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुकेश कुमार, शिव शंकर मंडल, कमल बरनवाल, रामा अवतार मंडल, बबलू बरनवाल, धीरेंद्र मंडल, शिवकुमार, सुनील केशरी, राकेश, अनिल, विक्रम, अमित आदि को दायित्व सौपा गया। ज्ञात हो कि चलंत कांवरिया सेवा शिविर के माध्यम से रविवार से सोमवार तक अनवरत सेवा दी जाएगी।
मशहूर चित्रकार व पेंटर वासुदेव रवानी के निधन से शोक की लहर
मधुपुर/संवाददाता। शहर के लार्ड सिन्हा रोड निवासी मशहूर कलाकार और चित्रकार बासुदेव रवानी उर्फ बासू पेंटर का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया। वे 77 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
बताया जाता है कि बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और गुरुवार को सभी को छोड़कर चले गए। बासु दा शहर के शानदार चित्रकार और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। प्रसिद्ध बासु दा के निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन को लोगों ने कला क्षेत्र मे बड़ी क्षति बताया। खेलकूद गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था। पूरे इलाके में होर्डिंग, पेंटिंग और बैनर पेंटिंग के जनक माने जाने वाले वासुदेव रवानी से प्रेरणा लेकर दर्जनों युवक स्वरोजगार से जुड़े है। वे अंतिम समय तक पेंटिंग पर काम करते रहे। कला के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गुरुवार को सैकड़ों नम आंखों के बीच स्थानीय बैकुंठधाम श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
परमेश्वर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर खुशी
मारगोमुंडा/संवाददाता। भाजपा जिला कमेटी द्वारा परमेश्वर मंडल को प्रखण्ड से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया ग्रुप में बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। गुरुवार की शाम को मारगोमुंडा चौक स्थित उनके आवास पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं पहुंचे और उन्हें प्रखंड अध्यक्ष बनने पर बधाई दी साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर सुधीर यादव, नीरज गुप्ता, मृत्युंजय कुमार तिवारी, अजय चंद, कार्तिक मंडल, अजय सिंह, गोरी पोद्दार, राजा गुप्ता, विक्रम तिवारी, उमेश मंडल, महेन्द्र मंडल, प्रकाश यादव, निपू यादव, संजीत कुमार मंडल आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांवरियों की सेवा कर रही लोकहित सेवा संस्थान
देवघर। संवाददाता। बिहार-झाखंड सीमा पर दुम्मा मुख्य द्वार के निकट लगाये गये लोकहित सेवा संस्थान शिविर में थके हुए कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिविर के सदस्यों की ओर से किये गये सेवा से कांवरियों की थकान मिट रही है। बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी की यह संस्था वर्ष 2001 से लगातर दुम्मा बोर्डर पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगा रही है। सेवा शिविर संस्था की सचिव अनामिका सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल तथा प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाता है। कांवरियों की सेवा ही सही मायने में सच्ची शिवभक्ति है। आज शिविर में सीतामढ़ी के कांवरियां पहुंचे। सभी कांवरियों का स्वागत किया गया। शांतिनगर, सीतामढ़ी से सुधीर एवं उनके साथीगण उनके सेवादार में धनंजय मिश्रा, ऋषु मिश्रा, हरेंद्र पांडेय, नरेश कुमार लाहिड़ी, कृष्ण चंद्र झा, दिनेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, ब्रजेश उपाध्याय प्रमुख है । शिविर के संचालन में श्रीमती सिंह के अलावा आर.के. सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, शाश्वत कुमार सिंह, शाम्भवी प्रियंवदा, रंजन जी, मनोज, अनुज छोटेलाल, रामबालक, सचिन, धनंजय के अलावा कई अन्य लोग महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
प्रजापति शिविर में जारी है कांवरियों की सेवा
देवघर/नगर संवाददाता। प्रजापति नि:शुल्क कांवरिया सेवा में शिवभक्तों की सेवा निरंतर जारी है। मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व, अधिवक्ता रमाशंकर पंडित एवं व्यवस्थापक आर्मी मनोज के कुशल मार्गदर्शन में कांवरियों के बीच ठंडा पेयजल, नींबू पानी एवं फल का वितरण किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी उमा शंकर पंडित, आशीष पंडित, सुमन पंडित, अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य जिलेबिया मोड़ कॉलेज ब्रज किशोर पंडित दिलीप संजीव कुमार पंडित गिरिडीह, धीरेन्द्र भारती, शिव कुमार पंडित, तेज नारायण पंडित, सुरेश पंडित, रंजीत पंडित, हेमंत पंडित, नीमा पंडित, जितेंद्र पंडित, नकुल राज, विजय पंडित, विश्व विजय पंडित, अरुण कुमार दास, मोहन जी वत्स, राम पंडित, कुंदन कुमार पंडित राम प्रवेश पंडित, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ अशोक कुमार अनुज़, सुकदेव पंडित, मधुसूदन पंडित, जय ललिता, प्रमोद पंडित, विभीषण पंडित, अमित पंडित लगातार शिविर में पहुंचकर कांवरियों की सेवा कर रहे हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन ने पकड़ी रफ्तार
मानक संचालन प्रक्रिया सरल किए जाने के बाद जिले में आज तक 42 हजार से अधिक आवेदनों का किया गया निष्पादन
सुनील झा
देवघर। मंत्रिपरिषद की बैठक में की स्वीकृति के बाद महिला, बाल सुधार एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यान्वयन के लिए एसओपी जारी की गई है। जबकि इस योजना को लेकर 3 अगस्त से 15 अगस्त तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रारंभ में आनलाइन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने के कारण इसकी रफ्तार धीमी थी। लेकिन सरकार की ओर से गुरुवार को साफ्टवेयर में सुधार करने से आनलाइन व आफलाइन की रफ्तार तेज हुई। आज तक जिले में 42253 आवेदनों कि निष्पादन किया गया है। जिसमें से सबसे अधिक आवेदन का निष्पादन आज किया गया है। इसके बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में साइट के बंद हो जाने के कारण लाभूक महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम पांच बजे के बाद साईट चालू होने पर आनलाइन व आफलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। जानकार बताते हैं कि पहले जहां दिन भर में पांच छह आवेदन का निष्पादन हो पाता था उसके स्थान पर डेढ़ से दो सौ आवेदन का निष्पादन किया गया। सिर्फ जिले के सारवां प्रखंड के सारवां पंचायत में शाम पांच बजे तक 170 आवेदन का निष्पादन किया जा चूका था। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को उक्त योजना का लाभ दिया जाना है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। झारखण्ड की निवासी हो, आवेदन के समय 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो, आवेदिका का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड उपलब्ध हो, आयकर अदा करनेवाले परिवार से नहीं हो, परिवार से अभिप्रेत है- पति या पत्नी, अविवाहित बच्चे, दिव्यांग बच्चे। आवेदिका स्वयं या उनके पति, अविवाहित आवेदिका के संदर्भ में पिता केन्द्र या राज्य सरकार अथवा केन्दीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त संस्थानों में नियमित स्थायी कर्मी या संविदा कर्मी, मानदेय कर्मी के रुप में नियोजित न हो, अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन या पारिवारिक पेंशन प्राप्त नहीं कर रही हो। आवेदिका ईपीएफ धारी नहीं हो, आवेदिका महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पहले से प्राप्त नहीं कर रही हो। उपर्युक्त वर्णित बिन्दुओं के आधार पर महिला आवेदिका को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए निम्नलिखित मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित की जाती है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र और पंचायत भवन तथा शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा उपायुक्त द्वारा निर्धारित स्थल को आवेदन संग्रहण केन्द्र घोषित किया जाता है। आवेदन संग्रहण केन्द्र पर आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका के साथ एक अन्य सरकारी कर्मी को उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त किया जायेगा।आवेदन संग्रहण केन्द्र पर सरकारी कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा आवेदिकाओं से आवेदन पत्र प्राप्त कर पावती दिया जाएगा। जिसमें प्राप्तिकर्ता द्वारा अपना नाम, पदनाम तथा मोबाईल संख्या स्पष्टत: अंकित किया जायेगा। आवेदिका द्वारा आवेदन के साथ निम्नांकित दस्तावेज अनिवार्य रूप से समर्पित किया जायेगा। जिसमें एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, स्व घोषणा पत्र, योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य दस्तावेज नहीं होगा। उपर्युक्त दस्तावेजों के आधार पर आवेदिका को योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है। जिस महिला का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता या पति का राशन कार्ड मान्य होगा। आवेदन जमा हो जाने के बाद लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए जेएपी-आईटी द्वारा विकसित पोर्टल पर डिजीटलाईजेशन का कार्य उपायुक्त के दिशा-निर्देश में सम्पन्न कराया जायेगा एवं एबीपीएस, पीएफएमएस पोर्टल या अन्य डिजिटल माध्यमों से सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा भुगतान किया जायेगा।
देवघर जिले में प्रखंड वार आज तक का आंकड़ा
झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत देवघर जिले में गुरुवार तक आनलाइन व आफलाइन निष्पादन होने वाले आवेदन का आंकडा से लोगों में उत्साह है। जिले में आज तक 42253 आवेदन निष्पादित किया गया है। जिसमें आनलाइन 37144 व आफलाइन 5109 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। वहीं प्रखंड वार आंकड़ा इस प्रकार है। देवघर प्रखंड कुल निष्पादित आवेदन 4275, आफलाइन 481, आनलाइन 3794, देवघर नगर निगम कुल 426, आफलाइन 95, आनलाइन 331, देवीपुर प्रखंड कुल 3065, आफलाइन 363, आनलाइन 2702, करौं प्रखंड कुल 3660, आफलाइन आफलाइन 391, आनलाइन 3269, मधुपुर प्रखंड कुल 4901, आफलाइन 605, आनलाइन 4296, मधुपुर नगर परिषद कुल 656, आफलाइन 96, आनलाइन 560, मारगोमुण्डा प्रखंड कुल 2488, आफलाइन 304, आनलाइन 2184, मोहनपुर प्रखंड कुल 5510, आफलाइन 928, आनलाइन 4582, पालोजोरी प्रखंड कुल 6438, आफलाइन 483, आनलाइन 5955, सारठ प्रखंड कुल 4157, आफलाइन 665, आनलाइन 3492, सारवां प्रखंड कुल 4034 आफलाइन 298, आनलाइन 3736 तथा सोनारायठाढ़ी प्रखंड कुल 2643, आफलाइन 400, आनलाइन 2243 आवेदन का निष्पादन किया जा चूका है।