मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के राजाभिटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी तथा वृक्षारोपण का आयोजन हुआ। मौके पर शिक्षक कर्मचारी और छात्राओं ने सामूहिक पूजा अर्चना के बाद कॉलेज प्रांगण मंे वृक्षारोपण किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जय प्रकाश केसरी ने कहा कि सातवाँ स्थापना दिवस मना रहा है। कहा 10 अगस्त 2017 को पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास हुआ था। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से सभी छात्रों को यह संदेश दिया की पहले के समय में जंगलों की अधिकता और शुद्ध वातावरण के कारण लोग कम बीमार पड़ते थे। वर्तमान में वातावरण दूषित होता चला जा रहा है। अगर आप अपने आने वाले भविष्य और बच्चों को एक अच्छा जीवन और शुद्ध वातावरण देना चाहते है। तो हम सभी को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध रहे और सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे।
मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य अमजद अली एवं विभाग अध्यक्ष शाहनवाज अशरफ अली, कृष्णा कुमार सिंह, मुकुल सहाय आदि मौजूद थे।
पौधरोपण कर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट-3 के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के सलैया गांव स्थित मधुस्थली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में दोनों महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का अनोखा प्रयास किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आज सभी स्वयंसेवकों के द्वारा देवघर जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी ने शपथ लिए। मौके पर टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जॉली सिन्हा, मधुपुर महाविद्यालय एनएसएस यूनिट-3 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनीता गुआ हेंब्रम, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, शिवनंदन राय स्वयंसेवक विनोद जायसवाल, ललन कुमार, संदीप पांडे, अभिजीत गुप्ता, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, रितेश रवानी, शगुफ्ता समेत मधुस्थली विद्यापीठ के बीएड एवं डीएलएड के दर्जनों छात्राएं मौजूद थे।
क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि ने पाया दूसरा स्थान
मधुपुर/संवाददाता। बिहार के समस्तीपुर मे आयोजित 35वे क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वॉलीबाल टीम ने कई चक्र के खेल के बाद द्वितीय स्थान बनाने मे सफल रहा।
बता दे विगत दिनों महेंद्र मुनि के तरुण वर्ग भैया की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर, भूली जैसी टीमों को पराजित किया और अंतिम फाइनल में राजगीर के साथ मुकाबला हुआ जिसमें दो पॉइंट के अंतर से महेंद्र मुनि की टीम को हार का सामना करना पड़ा। आज विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर भाग लेने वाले भैया की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी और प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा और तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी अपने बधाई संदेश भेजें। ज्ञात हो कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सिद्धेश्वर तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने यह सब शानदार सफलता अर्जित की।
राहुल गांधी के झारखंड दौरे की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा मोहल्ला स्थित एक निजी आवास में मधुपुर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मधुपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफ़ अहमद ने किया। मौके पर सैफ़ अहमद ने बताया कि झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में तथा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में रांची की बैठक में प्रदेश अंर्तगत सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी यात्रा, जनसभा, जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसकी रूपरेखा प्रदेश स्तर पर तैयार की जा रही है। साथ ही झारखंड प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अगस्त माह में उपरोक्त कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, जनयोद्धा राहुल गांधी को आमंत्रण प्रेषित किया गया है। श्री गांधी द्वारा विधानसभा वार यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों एवं जिला व प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर मधुपुर कांग्रेस कमेटी भी अपनी तैयारी करके रखी है। मौके पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, नगर उपाध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, महासचिव राजा, अभिनव जैकब, सचिव इमरान अंसारी उर्फ़ रॉकी, राजीव कुमार, सोहेल आदि मौजूद थे।
दूबे बाबा की वार्षिक पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़
मधुपुर/संवाददाता। सावन मास की चौथी सोमवारी पर शहर के कुंडू बंगला स्थित बाबा दूबे का 39वां वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी। सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। फूल, बेलपत्र और दूध से बाबा का अभिषेक किया गया।
दोपहर में 11 वेद पंडितों ने बाबा का रुद्राभिषेक किया। उसके बाद भक्तों के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया। बताया जाता है की सच्चे मन से पूजा करने पर बाबा लोगों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। दूबे बाबा के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व आकर्षक लाइट लगाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के विवेक मिश्रा, अवधेश ओझा, मुकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह, विक्रम यादव, गौतम सिंह, शशिकांत राय, त्रिपुरारी श्रीवास्तव, छोटू सिंह, राजेश गुप्ता, मनोहर राय, दीपक यादव, आनंदी सेन, दुर्गेश मिश्रा समेत मोहल्लेवासियों का सहयोग रहा।
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे चालक व उपचालक
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य सड़क डुमरथर बजरंगबली के पास सोमवार की अहले सुबह ब्रेक फेल होने से पिकअप वैन पलट गयी। जिसमें चालक और उपचालक बाल-बाल बच गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाली गाड़ी देवघर की ओर से तेज गति के रफ्तार में आने के क्रम में डुमरथर बजरंगबली के पास ब्रेकफेल होने पर पलट कर खेत में चली गयी। चालक व उपचालक को सड़क दुर्घटना में हल्की-फुल्की चोट आयी है। राहगीरों ने उधर घटना की जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सड़क दुर्घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं होने पर गाड़ी मालिक ने वाहन को किरान से निकालकर ले गया।
आसनसोल व कटहरा में धूमधाम के साथ हुई बाबा दूबे की पूजा
चितरा/संवाददाता। चितरा क्षेत्र के आसनसोल व कटहरा गांव में स्थित विषहरण बाबा दूबे की वार्षिक पूजा सोमवार को काफी धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर आसनसोल में संध्या को पुरोहित कामदेव पांडेय द्वारा यजमान जगन्नाथ पांडेय के हाथों विशेष रूप से विधि-विधान के साथ बाबा दुबे की पूजा अर्चना की गई। साथ ही दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया। मौके पर प्रदीप चौधरी, मुरारी राय, आदित्य पांडेय, सुधीर पांडेय, संजय पांडेय, मदन चौधरी, सूरज चौधरी, सुदीप राय, विशाल राय, विवेक राय, महेश चौधरी आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर कटहरा में स्थित बाबा दुबे की विशेष पूजा पुरोहितों द्वारा की गई। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। इसके अलावा सावन सोमवारी को लेकर चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का मामला थाना में दर्ज कराया है। उक्त प्राथमिकी में जिक्र है कि 11 अगस्त की सुबह तकरीबन सात बजे वह अपने घर पर अकेली थी, उसके बगल के कमरे में उसकी छोटी बहन सोयी हुई थी। युवती को घर में अकेला देखकर उसी गांव के लियाकत अंसारी घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। घटना के बाद वह रोने लगी। आवाज सुनकर बगल कमरे में सोई उसकी बहन जब आयी तो उसे पूरी घटना की जानकारी दी। युवती अपने परिजनों के साथ थाना में कांड संख्या 55/24 बीएनएस 64 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रविवार को की गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया।
चोरी के आरोप में दो युवक को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
- सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचान
मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के भेड़वा कुम्हारटोली स्थित पेट्रोल पंप के समीप दुकान व घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि बीते कैलाश राय की मिठाई दुकान और आवासीय दुकान में नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी से दोनों चोरों की पहचान हुई। जिसके बाद सोमवार को दोनो युवको को ग्रामीणों ने रास्ते से जाते हुए देख पकड़ लिया। इधर पकड़े जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पकड़े गए युवक की पहचान भेड़वा कुम्हार टोली निवासी कुंदन कुमार दास और सीटू राणा के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मधुपुर थाना पुलिस को दिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भेड़वा में चोरी की घटना से लोग सहमे हुए थे।
विद्यालय के लैब का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट व पंखा चुराया
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के गडिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंे बीती रात चोरों ने आईसीटी लैब के कमरे का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सेट व पंखा की चोरी कर लिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभू कुमार सिंह ने सोमवार को मधुपुर थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत किया है। उन्होंने पुलिस से बताया है कि बीते रात विद्यालय के आईसीटी लैब के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने एक प्रिंटर, एक स्टेबलाइजर, एक यूपीएस समेत विभिन्न वर्ग के कमरों से तीन पंखे का चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी चोरी की घटना कैद हो गयी है। चोर का चेहरा ढका होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डकाय के विषहरण देव की वार्षिक पूजा में उमड़ी भीड़
- सांसद समेत कई विधायक पूजा में हुई शामिल
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के डकाय स्थित विषहरण देव की वार्षिक पूजा सावन की चौथी सोमवारी पर धूमधाम से हुई। वार्षिक पूजा समारोह का आयोजन युगल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई। पूजा को लेकर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो देर शाम तक चलती रही। पूजा में सांसद डॉ. निशिकांत दूबे, स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख एवं सारठ विधायक रणधीर सिंह शामिल होकर बाबा दूबे का आशीर्वीद लिया। पूजा के बाद दर्जनों ब्राह्मणों का जेवनारा कराया गया। पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिये बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, मुखिया मुबारक अंसारी, बीएओ विजय कुमार देव के साथ देव, सारवां के पुलिस जवान व पूजा समिति के सदस्य लगे रहे।
पालोजोरी और फाड़ासिमल में वार्षिक दुबे पूजा संपन्न
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी और फाड़ासिमल में सोमवार को बाबा दुबे की वार्षिक पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर आसपास सहित दूर दराज के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। पालोजोरी बाजार स्थित दुबे मन्दिर में उत्तम दत्ता की देखरेख में पूजा संपन्न हुई। पूजा की शुरुआत उन्होंने नगर भ्रमण से की। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी मुराद यहां जरूर पूरी होती है। अपनी तकलीफ और दु:ख को लेकर लोग बाबा दुबे के दरबार में पहुंचते हैं। पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
प्राचीन बाबा दूबे की हुई वार्षिक पूजा
सारठ/संवाददाता। प्रखंड स्थित स्व. निताय पत्रलेख के अति प्राचीन दूबे बाबा की मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को वार्षिक पूजा हुई। पंडित कार्तिक राजहंस और यजमान बने शिवानंद पत्रलेख द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा की गई। स्व. निताय पत्रलेख केशवानंद पत्रलेख बताते हैं कि पूर्वजों के समय से ही पूजा होती आ रही है। पूजा में शामिल होकर दूबे बाबा को दूध और जल अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना करते हैं। लोगों में ऐसी आस्था है कि इनके दरबार में माथा टेकने से भक्तों का दुख दूर हो जाता है तथा विषैले जीव-जन्तुओं के भय से मुक्त रहते हैं। पूजा के दौरान ब्राहमणों को दूध से बने खीर का भोेजन भी कराया गया। तत्पश्चात् उपस्थित ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामवासी मौजूद थे।
हर घर फहरेगा आजादी का तिरंगा : रणधीर
- विधायक ने निकाला तिरंगा यात्रा, सैकड़ों समर्थक हुए शामिल
चितरा/संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह की अगुवाई में सोमवार शाम को सहरजोरी से तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में देवघर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, जामताड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के अलावा सैकड़ों समर्थक रैली में शामिल हुए। वहीं ,भारत माता की जय, का जमकर नारा लगाया गया। इस अवसर पर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि मेरे सौजन्य से समर्थकों के हाथों 10 हजार तिरंगा झंडा वितरण किया गया है, जो क्षेत्र के घर घर में आजादी के दिन तिरंगा फहराया जाएगा। कहा कि तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा के पहले दिन सहरजोरी से सारठ चौक तक तिरंगा यात्रा की जायेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा हम सभी आन बान और शान है। इसलिए इस तिरंगे का सम्मान करना हम सभी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आजादी का जश्न सभी को मनाना चाहिए और देश की आज़ादी में अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को भी याद करना चाहिए। मौके पर तिरंगा यात्रा में महेंद्र प्रसाद राणा, अशोक हजारी, टिंकू सिंह, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र राय, विलास राय, सुकुमार मंडल, मानिक ठाकुर, साधन मंडल, राजन यादव, रोहित मंडल, नंदकिशोर मंडल, रोहित यादव, सोहन यादव, गुड्डू सिंह, मधु रजवार, मोहन राय, उत्तम राय, निर्मल राय, बलराम भंडारी, विद्युत पंडित, भूदेव मंडल, विकास वर्मा, चुन्ना सिंह, वैद्यनाथ महतो, अक्षय दत्ता, गोपाल रवानी, मनोज यादव, सीताराम रवानी, सिद्धू दास, गणेश दास, हराधन राणा, अभी राय, दीनू सिंह, लालू दास, रंजन दत्ता सहित अन्य शामिल थे।
सारठ में तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़
सारठ/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा सारठ प्रखंड मुख्यालय पहुंची। जहां काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। यात्रा शहीद गणेश चन्द्र पांडेय के स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद सारठ चौक पहुंची। जहां विधायक ने सारठ प्रखंडवासियों को संबोधित किया।
फिर हुआ फॉल्ट : 24 घंटे बाद पालोजोरी की बिजली हुई बहाल
पालोजोरी/संवाददाता। एक बार फिर से महारो ग्रिड और पालोजोरी सब स्टेशन के बीच हुए फॉल्ट के कारण पालोजोरी की बिजली 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बाधित रही। सोमवार की शाम पांच बजे के आसपास बिजली बहाल हो पाई। बीते रविवार को दोपहर के बाद हुई बारिश और मेघ गर्जन के कारण महारो ग्रिड और पालोजोरी सब स्टेशन के बीच फॉल्ट हो गया था। हेवी फॉल्ट हो जाने के कारण रविवार को कर्मियों के प्रयास के बावजूद बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। सोमवार को सुबह से ही कर्मियों के लगातार मरम्मत कार्य किए जाने के बाद शाम को बिजली बहाल हो पाई। महारो ग्रिड और सब स्टेशन पालोजोरी के बीच अक्सर होने वाले फॉल्ट को लेकर अब पालोजोरी की बिजली व्यवस्था को चित्रा ग्रिड से जोड़कर बेहतर करने की चर्चा जोरों पर है। चित्रा ग्रिड से जोड़े जाने का काम लगभग पूरा भी हो चुका है। संवेदक प्रतिनिधि के अनुसार पालोजोरी सब स्टेशन में एमआरटी के द्वारा कुछ तकनीकी कार्य किए जाने हैं, जिसके बाद पालोजोरी सब स्टेशन चित्रा ग्रिड से जुड़ जाएगा।
चोरी हुए दो मोबाइल पुलिस ने किया बरामद, किया गया सुपुर्द
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र से अलग अलग दिनों में चितरा हटिया से चोरी हुए दो मोबाइल पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान सोमवार को चितरा थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मोबाइल मालिकों को बरामद मोबाइल सौंपा। जानकारी के अनुसार पहली चोरी बीते एक जुलाई को खागा थाना क्षेत्र के सुबल चंद्र का रियलमी मोबाइल व 22 जुलाई को खागा थाना क्षेत्र के ही रघुनाथपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार चौधरी की मोबाइल स्थानीय हटिया से अज्ञात चोरों ने कर ली थी। बताया गया कि आधुनिक तकनीक के सहयोग से तकनीकी सेल की पुलिस ने एक मोबाइल मधुपुर से एवं दूसरा मोबाइल बिहार से बरामद किया गया। इधर चोरी हुए मोबाइल मिलने से संबंधित लोगों में खुशी देखी गई।